Articles by "Social Event"
Social Event लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

13 जुलाई को भव्य समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों का होगा सम्मान

जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा होंगी मुख्य अतिथि

जोधपुर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन 13 जुलाई को एक भव्य सम्मान समारोह "मुस्लिम प्रतिभा सम्मान - 2025" का आयोजन करने जा रही है। इस समारोह में 450 मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज की विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि संस्थान का उद्देश्य हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों में सक्रिय योगदान देना रहा है। इसी क्रम में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके कार्यों को सम्मान देने के लिए यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा समाजसेवियों, खिलाड़ियों और बहादुर बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के महासचिव अब्दुल रहीम मोदी ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 13 जुलाई को आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक करेंगे और मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी (आरएएस) अंजुम ताहिर सम्मा होंगी।

इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इनमें डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी. एस. जोधा, सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक इसाक अहमद मुगल, कर्नल इदरीस खान, रजिस्ट्रार राज. सहकारी विभाग मोहम्मद हारुन बेलिम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सयुंक्त निदेशक अनिल व्यास, एडवोकेट विजय व्यास और वरिष्ठ पत्रकार व मोटिवेशन स्पीकर डॉ. अखलाक उस्मानी शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजीद मेटल, मोहम्मद शाकिर, वसीम अख्तर, मोहम्मद निसार डांगियावास, ताहिर कैफ़ और बिलाल खिलजी भी उपस्थित थे। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अयूब सिलावट ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कन्हैया गौशाला में गौ माता की सेवा कर किया सेवा दिवस का आयोजन, समाजसेवा के प्रति बढ़ाया जागरूकता का संदेश

गौ सेवा के साथ अन्य सेवा कार्यो को किया गया समर्पित

जोधपुरसारथी यूथ फाउंडेशन ने रविवार को "रविवार सेवा दिवस" मनाते हुए कन्हैया गौशाला, पाल रोड में गौ सेवा का कार्य किया। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस दिन गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर उनका पूजन किया गया। गहलोत ने हिन्दू धर्म में गौ माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ सेवा से बड़े से बड़ा कष्ट दूर होता है क्योंकि गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गौ माता के प्रति प्रेम और सेवा का संदेश देने की बात भी कही।

गहलोत ने बताया कि "रविवार सेवा दिवस मिशन" के तहत हर रविवार को विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं। इनमें गौ सेवा के अलावा पक्षी सेवा, संतों की सेवा, वानर सेवा, वृद्धजनों की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित और दिव्यांग बच्चों की सेवा, वस्त्रदान आदि शामिल हैं। फाउंडेशन सदस्यों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाँठ पर भी सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 सालों से फाउंडेशन प्रति माह 5 से 7 सेवा कार्य कर रहा है। गहलोत ने आम जनता से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी करें और रविवार सेवा दिवस मिशन से जुड़ें।

इस अवसर पर विजय लक्ष्मी हर्ष, जय प्रकाश हरवानी, राम नारायण थिरोदा, गीता हरवानी, सुरेन्द्र सिंह तोमर, जसपाल सिंह खालसा और रामचन्द्र मंगल सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

पुष्पा गौतमचंद सालेचा परिवार ने दी माचिया पार्क को इलेक्ट्रिक गाड़ी, मंदिर में ध्वजा रोहण महोत्सव में गूंजे जयकारे

आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज की निश्रा में हुआ आयोजन, 2005 में हुआ था मंदिर का अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव

जोधपुरश्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुलाब नगर में वार्षिक ध्वजा रोहण महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। भोले बाबा आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज साहब की निश्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में ध्वजा के कायमी लाभार्थी संघवी नरपत चंद, गणपत चंद, गौतम चंद, शांतिचंद सालेचा परिवार द्वारा नंदनवन ग्रीन सोसायटी के पुष्पम निवास स्थान से गाजे बाजे के साथ नाचते हुए ध्वजा को मंदिर ले जाया गया। पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आचार्य ने वाक्षक्षेप के साथ ध्वजा को अभिमंत्रित कर शांति सुनाई, साथ ही पूजा एवं भक्ति साथ जयकारों की गूंज से ध्वजा शिखर पर चढ़ाई गई।

समिति अध्यक्ष नरपतचंद सालेचा ने बताया कि 2005 में इस जैन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ था, ऐसा प्रतिष्ठा महोत्सव 50 साल में पहली बार आयोजित हुआ था।

इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर समिति द्वारा भोलेबाबा आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर महाराज को कांबली बोहराई गई।

माचिया पार्क को मिली इलेक्ट्रिक गाड़ी:

पुष्पा गौतम चंद सालेचा परिवार द्वारा माचिया पार्क में आने वाले दर्शकों हेतु आने जाने की व्यवस्था सुलभ हो सके, इसके लिए वन विभाग के अधिकारी आर के जैन को इलेक्ट्रिक गाड़ी की चाबी सुपुर्द कर गाड़ी भेंट की। इस दौरान जैन वन विभाग के आला अधिकारी के साथ जैन समाज प्रदीप गांग, महावीर कास्टिया, जसराज बोथरा महेंद्र लूणावत, राकेश मेहता, मांगीलाल बाफना एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञात रहे पुष्पा गौतम सालेचा द्वारा पूर्व में भी रेलवे स्टेशन, एम्स, नाकोड़ा तीर्थ आदि जगह गाड़ियां भेंट कर चुके हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

Grand-honor-to-75-talents-of-Shrimali-Brahmin-community-in-Jodhpur
आरोग्य भवन में आयोजित समारोह में स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने किया सम्मानित

शिक्षा भवन निर्माण की भी घोषणा

जोधपुरशहर में आज एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ जहाँ श्रीमाली ब्राह्मण समाज की 75 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह समारोह आरोग्य भवन, एम्स अस्पताल के सामने, गली नंबर 11 में आयोजित किया गया था। प्रातः 11 बजे शुरू हुए इस समारोह में अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

आरोग्य भवन के राजेंद्र दवे (डीटीओ) और ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि समारोह की शुरुआत मां महालक्ष्मी और भगवान राधाकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाज सेवी उदयभाई व्यास, संजय बोहरा (जॉइंट रजिस्ट्रार हाईकोर्ट), डॉ. राकेश व्यास, भूपेंद्र श्रीमाली, मोतीलाल व्यास, सुरेंद्र दवे (इनकम टैक्स) मंचासीन रहे।

सर्वप्रथम स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का  चिरंजी लाल दवे (पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर), ओमप्रकाश व्यास, कांतिलाल ओझा, श्रीमती राजकुमारी दवे, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा  साफ़ा पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर और माल्यार्पण करके हार्दिक अभिनंदन किया गया।

मुख्य आकर्षण रहा 2024-2025 के शैक्षणिक सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 75 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान।  इन प्रतिभाओं को मोतियों की माला, प्रमाण पत्र और बैग (उदयन भाई व्यास द्वारा भेंट) प्रदान किए गए।

ये प्रतिभाएँ जोधपुर सहित पाली, सोजत, जालोर, सिरोही, भीनमाल, बालोतरा, बाड़मेर, समदड़ी, जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, दिल्ली, मुंबई आदि विभिन्न क्षेत्रों से आई थीं।
Grand-honor-to-75-talents-of-Shrimali-Brahmin-community-in-Jodhpur-
स्वामी हितेश्वरानंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान एक बीज रोपण है जो भविष्य में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों को उच्च पदों तक पहुँचाएगा। संयोजक चिरंजीलाल दवे ने शिक्षा भवन निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि जल्द ही जोधपुर में शिक्षा भवन का निर्माण किया जाएगा। भूपेंद्र श्रीमाली ने भी शिक्षा भवन की उपयोगिता पर ज़ोर दिया।

समारोह में विधुशेखर दवे (अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर), सुरेंद्र त्रिवेदी (अध्यक्ष श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास, सोजत सिटी) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह के सफल संचालन के लिए चंद्रशेखर दवे को भी सम्मानित किया गया।

यह समारोह श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लिए एक गौरवशाली क्षण था और भविष्य में और अधिक प्रतिभाओं को निखारने का संकल्प दिखाता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

विधायक देवेंद्र जोशी ने बगेची भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की

कक्षा 8 से 12वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया गया सम्मान

जोधपुरश्री सैन कुल चौरासी पुरबिया प्याऊ व बगेची संस्था, जोधपुर ने शनिवार को एक भव्य समारोह में अपने नवनिर्मित वातानुकूलित कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कक्षा 8वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और समारोह अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय हिम्मतराम जी पंवार उपस्थित रहे।

संस्था के अध्यक्ष हरिओम सैन और सचिव अर्जुन पंवार ने बताया कि इस समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक जोशी ने बगेची में भवन निर्माण के लिए अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपये की घोषणा की, जबकि न्यायाधीश पंवार ने बच्चों को शिक्षा के प्रति लगन से पढ़ाई करने का आशीर्वाद दिया।

समारोह में मंच पर अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार, नगर निगम दक्षिण के उपमहापौर किशन लढ़ा, भारतीय जनता पार्टी के महेन्द्र मेघवाल, मोहन सिंह भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष बन्नाराम पंवार और कालूराम प्रजापति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक मंडली ने किया।
Sain-Kul-Chaurasi-Purbiya-Pyau-and-Bagechi-Sansthan-inaugurated-air-conditioned-room-in-Jodhpur,-meritorious-students-honored/
10वीं कक्षा की छात्रा रेणुका सैन को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि 12वीं कक्षा में चेतना सैन और खुशबू सैन को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। समारोह में संस्था की महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और समाज के लोगों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जालेली दईकड़ा में पीपल पूजन से लेकर तालाब सफाई तक, जन भागीदारी ने दी नई मिसाल

पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन पर जागरूकता अभियान

जोधपुरराज्य सरकार के महत्वाकांक्षी "वंदे गंगा: जल संरक्षण जन अभियान" के तहत मंगलवार को जोधपुर जिले में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत समिति मंडोर की ग्राम पंचायत जालेली दईकड़ा में आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम वासियों, जन प्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ और जलग्रहण विभाग के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पीपल वृक्ष के पूजन से हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने गांवाई तालाब की सफाई में सामूहिक श्रमदान किया। तालाब की सफाई के अलावा, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और सार्वजनिक स्थानों की सफाई भी की गई। इसके साथ ही विभागीय कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता जगदीश चौधरी, त्रिलोक राग नायल और शारीरिक शिक्षक ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व और इसके व्यक्तिगत एवं सामुदायिक लाभों पर प्रकाश डाला।

सरपंच उषा, उपसरपंच राधेश्याम, अधिशाषी अभियंता जगदीश चौधरी, सहायक अभियंता मंगलाराम पटेल और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया। सहायक अभियंता मंगलाराम पटेल ने समापन समारोह में सभी अतिथियों और ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जालेली दईकड़ा में हुए इस आयोजन ने ग्राम स्तर पर जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह कार्यक्रम "वंदे गंगा" अभियान की सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है और आशा है कि इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित होंगे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में 600 किलो शीतल पेय वितरण कर किया सेवा कार्य, "पेड़ लगाओ और देश बचाओ" का दिया संदेश

ऑपरेशन सिंदूर थीम के साथ भारतीय सेना के पराक्रम को किया याद

जोधपुर शहर में पचेटिया भगवा ग्रुप ने निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर एक अनूठा सेवा कार्य किया। जालोरी गेट चौराहे पर आज लगभग 600 किलो शीतल मिल्क रोज़ का वितरण कर ग्रुप ने उपवास रखने वालों को सेवाभाव से तृप्त किया। यह सेवा कार्य "ऑपरेशन सिंदूर" की थीम पर आधारित था, जिससे भारतीय सेना के पराक्रम को याद किया गया।

पचेटिया भगवा ग्रुप के अध्यक्ष नितिन सोलंकी ने बताया कि यह ग्रुप पिछले 3-4 सालों से लगातार ऐसे सेवा कार्य करता आ रहा है। आज के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक संदीप गिल, संस्थापक अरुण कुमार (बबलू), संरक्षक चेतन गोयल और आलोक चोरड़िया सहित कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर तथा धर्मेंद्र गेहानी, गुरु सा संचेती, राकेश पुरोहित (बबलू सा), राहुल राजपुरोहित, दिलीप सिंह, अमित, आदित्य माथुर, प्रफुल मेहता, सुनील सोनी, विनोद सोनी, दिनेश चौहान, मंगल परिहार, अंकुश धाणादिया, राजू नाथ, धनराज बोराणा, सूरज नाथ, पंकज सिंह, रोहित प्रजापत, गौरव नाथ, आनंद, राजीव नाथ, महेश, कपिल ओझा, योगेश भाटी, किशोर सिंह, पवन वैष्णव, हरीश डाबी, नरेश चौहान, कृष्ण सोलंकी और कई अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर ग्रुप ने "पेड़ लगाओ और देश बचाओ" और "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे प्रासंगिक संदेश भी दिए, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाते हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया और निर्जला एकादशी के पावन दिन समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

समाजसेवा से जुड़े लोगों को मिली जिम्मेदारियां, कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

केसरीचंद शर्मा के निर्देश पर हुआ विस्तार

जोधपुरराजस्थान ब्राह्मण महासभा की जिला कार्यकारिणी का हाल ही में विस्तार किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष केसरीचंद भंवरलाल शर्मा के निर्देशानुसार यह विस्तार किया गया है जिसमे समाजसेवा से जुड़े कई नए लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिलाध्यक्ष जगदीश गौड़ ने बताया कि इस विस्तार के साथ संगठन को और मजबूती मिलेगी और समाज के हित में बेहतर काम किया जा सकेगा।

प्रमुख महामंत्री सुरेश पारीक ने नियुक्तियों की जानकारी देते हुए बताया कि जगदीश गौड़ की कार्यकारिणी में पवन आसोपा को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आर.के. व्यास और ओम प्रकाश कांकर को नियुक्त किया गया है। जिला उपाध्यक्ष पद पर विशाल शर्मा, कैलाश जोशी, नरपत सांखी, गोविन्द पुरी, राधा कृष्ण त्रिपाठी, राजकुमार पारीक और नंदलाल सारस्वत को नियुक्त किया गया है। अनिल पारीक को जिला संगठन महामंत्री बनाया गया है।

जिला मंत्री के रूप में श्रीकांत पारीक, हर्षद उपाध्याय, जय किशन शर्मा, नरेंद्र बोहरा, महेश पुरोहित और योगेंद्र जोशी को नियुक्त किया गया है। अजय त्रिवेदी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने अपने पद की जिम्मेदारी निभाने का आश्वासन दिया है और संगठन के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में संपन्न हुए चुनाव, कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

हरिद्वार धर्मशाला के विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएँ प्रस्तावित

जोधपुरकिला रोड स्थित श्री गजमहालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में आज श्रीमाली ब्राह्मण विकास संस्थान हरिद्वार धर्मशाला के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी नंदकिशोर व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रमेश घोष "श्रीमाली" निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उपरोक्त पदों के अलावा, डॉ. अश्विनी श्रीमाली (हाउसिंग बोर्ड) उपाध्यक्ष, प्रकाश शर्मा (फतेहसागर) मंत्री, मुकेश दवे (एयरफोर्स) कोषाध्यक्ष और दुष्यन्त जोशी, किशोर बोहरा तथा शशिकांत दवे सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर डॉ. जयनारायण जोशी, मुरली मनोहर ठाकुर, पुखराज दवे, श्रीकिशन दवे, गजेंद्र चंदावत, प्रेमराज दवे, और संजय दवे सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। नव निर्वाचित कार्यकारिणी का विक्रान्त दवे, यश घोष और पप्पा सहित गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश घोष ने बताया कि वे शीघ्र ही हरिद्वार संस्था के विकास कार्यों को शुरू करेंगे। इन कार्यों में सोलर प्लांट की स्थापना, लिफ्ट का निर्माण, एसी कमरों का निर्माण, वॉटर कूलर की व्यवस्था और भवन के व्यापक विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे शीघ्र ही संस्था की कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए पूरे भारत से सदस्यों को जोड़ेंगे। यह निर्वाचन संस्थान के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

लादूराम सोनगरा अध्यक्ष, अचल दास सोलंकी उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

शपथ ग्रहण समारोह में जीनगर समाज के गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत

जोधपुरआदर्श जीनगर विकास समिति के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में लादूराम सोनगरा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, अचल दास सोलंकी को उपाध्यक्ष, रमेश डाबी को सचिव और श्याम सुंदर आसेरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी प्रेमराज आसेरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष जानकीदास चौहान, कोषाध्यक्ष लता चौहान, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉक्टर धनपत राज गुर्जर और कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र राठौर तथा दमयंती चौहान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें टीकम दास चौहान, अशोक कुमार सोनगरा, डॉक्टर प्रकाश पवार, शिवजी चौहान, पूनम चंद डाबी, हीरालाल सोलंकी, प्रदीप पवार, कमल राज सोनगरा, टीकमचंद सांखला, चुन्नीलाल सांखला, गणेश सांखला, वर्तमान अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार, सचिन, गणेश लाल, उपाध्यक्ष राजू श्री, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र सांखला, धनराज सोनगरा, किशोर चंद्र चौहान, नरेंद्र श्री, मनोहर लाल चौहान, धनराज सिसोदिया, ओम प्रकाश चौहान, रामेश्वर लाल चौहान और प्रवीण चौहान शामिल थे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माताजी का भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की सहभागिता

80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का हुआ सम्मान

जोधपुरश्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गौत्रीय समिति द्वारा आयोजित कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माता जी का 7वां पाटोत्सव रविवार, 4 मई 2025 को धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन वि.सं. 2082, वैशाख सुदी सप्तमी के शुभ अवसर पर किला रोड स्थित श्री रिक्तेश्वर भैरुनाथ मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया था।

समिति अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा ने बताया कि  प्रातः 11:30 बजे गणेश पूजन, मातृका पूजन और पीठ पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद 1 बजे अग्नि स्थापना और हवन का आयोजन किया गया। मध्यान्ह 2:30 बजे कुलदेवी का महा अभिषेक संपन्न हुआ। शाम 5:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सायं 6:15 बजे 80 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें  मांगीलाल व्यास, घनश्याम व्यास, गणपतलाल व्यास, श्रीमती शांता व्यास, श्रीमती पुष्पा त्रिवेदी आदि को माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर और कुलदेवी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सायं 7:15 बजे महाआरती के साथ हुआ। रात्रि 8 बजे भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

ओझा ने बताया कि अभिजित मुहूर्त में मंदिर शिखर पर ध्वजा योगेश त्रिवेदी परिवार द्वारा चढ़ाई गई। यज्ञ में पंडित महेन्द्र व्यास, पंडित महेश ओझा, पंडित प्रफुल्ल दवे सहित कई अन्य पंडितों ने आचार्यत्व का दायित्व निभाया। मुख्य यजमान मनोज कृष्ण त्रिवेदी और सह-यजमानों ने यज्ञ में आहुतियाँ दीं।

समिति सचिव कमल किशोर ओझा ने बताया कि इस पाटोत्सव में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के अध्यक्ष विद्युशेखर दवे और समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, मातृशक्ति और युवा वर्ग के साथ सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। पाटोत्सव के दौरान कुलदेवी वरुणार्ची एवं योगेश्वरी माताजी, आनंद भैरू और जटिल भैरू का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सनकस एवं कश्यप गौत्रीय कुलदेवी योगेश्वरी व वरुणार्ची माताजी का भव्य आयोजन

धूमधाम से मनाया जाएगा  पाटोत्सव, वृद्धजनों का भी होगा सम्मान

जोधपुरशहर में श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज सनकस एवं कश्यप गौत्रीय समिति द्वारा अपनी कुलदेवी वरुणार्ची और योगेश्वरी माताजी का सातवां पाटोत्सव 4 मई, रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन वि.सं. 2082, वैशाख सुदी सप्तमी के शुभ अवसर पर कुलदेवी मंदिर, श्री रिक्तेश्वर भैरुनाथ मंदिर परिसर, किला रोड में होगा।

समिति अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे गणेश पूजन, मातृका पूजन और पीठ पूजन से होगा। दोपहर 12:15 बजे ध्वजारोहण के बाद 1 बजे अग्नि स्थापना एवं हवन किया जाएगा। मध्यान्ह 2:30 बजे कुलदेवी का महाअभिषेक होगा। शाम 5:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सायं 6:15 बजे 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। शाम 7:15 बजे महा आरती के साथ पाटोत्सव का समापन होगा।  पाटोत्सव की पूर्व रात्रि को मातृशक्ति द्वारा रात्रि जागरण (रातिजोगा) का आयोजन भी किया गया जो देर रात तक चला।

समिति सचिव कमल किशोर ओझा ने बताया कि पाटोत्सव को भव्य बनाने में संरक्षक ओमप्रकाश व्यास, हरीश ओझा, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र ओझा, कोषाध्यक्ष महेश जोशी, सह सचिव ज्ञान प्रकाश व्यास और अन्य सदस्यों- गणेश वल्लभ व्यास, अर्जुन ओझा, सुरेश त्रिवेदी, संजय शर्मा, रमन त्रिवेदी, अंकुश व्यास, मनीष दत्त जोशी, विकास ओझा, जितेंद्र जोशी, श्रीमती शोभा ओझा और श्रीमती कुसुम व्यास का महत्वपूर्ण योगदान है। इन सभी को समिति ने विशेष जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है परशुराम जन्मोत्सव, मंगलवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने किया कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुरराजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर द्वारा गौतम भवन में सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे आयोजित कार्यक्रम के साथ जन्मोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक माधो प्रकाश जाजड़ा के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं और समाज के सदस्यों ने भाग लिया।

मीडिया प्रमुख डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गौ रक्षा संकल्प और गौ पूजन रहा। उपस्थित सभी विप्र जनों ने गौ रक्षा का पवित्र संकल्प लिया। महिला शक्ति ने गौ माता का पूजन किया और 501 दीपक जलाकर आरती की। इस अवसर पर परशुराम उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जगदीश गौड़, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी, शोभायात्रा प्रमुख पवन आसोपा, सहप्रमुख श्रीकांत पारीक, अशोक राणेजा हिंगोला, खुशी उपाध्याय, विकास शर्मा, विशाल शर्मा, राजकुमार पारीक, प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, जय श्री राणेजा, विनीता गौड़, अनीता शर्मा, अजय शर्मा, प्रकाश राणेजा, शिवराज नाबरिया, सोनाराम पंचारिया, पुखराज नाबरिया, धन्नाराम राणेजा, सुरेश जोशी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शोभा यात्रा संयोजक पवन आसोपा ने बताया कि कल मंगलवार को निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। ब्राह्मण सभा से जुड़े सभी घटक अपने-अपने क्षेत्र से रैली के रूप में घण्टाघर के लिए कूच करेंगे। विभिन्न झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा घण्टाघर से आरंभ होकर सिरे बाजार होते हुए जालोरी गेट तक जाएगी।
 
डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि रैली मार्ग के संबंध में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है और ट्रैफिक में व्यवधान कम से कम रखने का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ समारोह का आयोजन

राजपुरोहित समाज ने मनाया गुरुदेव का जन्म उत्सव

जोधपुरसूर्यनगरी में मंगलवार को राजपुरोहित समाज के आराध्य संत खेताराम जी महाराज का 113 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जोधपुर सहित आसपास के जिलों से हज़ारों की संख्या में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। खेतेश्वर दाता के जयकारों से जोधपुर का बारहवीं रोड चौराहा गूंज उठा।

इस अवसर पर बारहवीं रोड चौराहे से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पांचवीं रोड, शनिचर जी का थान, जालोरी गेट, ओलंपिक चौराहा, तारघर होते हुए गांधी मैदान पहुँची जहाँ यह संपन्न हुई। शोभायात्रा में उज्जैन के महाकाल, कनाना की आंगी गैर, सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झाँकियाँ शामिल थीं। शोभावयात्रा के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और नशा मुक्ति का संदेश भी दिया गया।

शोभायात्रा में ब्रह्म धाम आसोतरा के गादीपति संत श्री तुलछारामजी महाराज और वेदांताचार्य डॉक्टर ध्यानाराम महाराज का भी पावन सानिध्य रहा। उन्होंने अपने आशीर्वचन में समाज के लोगों से संगठित होकर लोक कल्याण के कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया।

जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष मानकसिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गुरु दाता खेताराम जी महाराज का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसिंह लूणावास ने बताया कि शोभायात्रा में जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया और अंत में गुरुदेव श्री तुलछारामजी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किए।

इस अवसर पर संत श्री हुकमानंद जी महाराज, मननावास रामचंद्रसिंह, मनना बासनी, चेनसिंह भाटेलाई, प्रवीणसिंह, मोहनसिंह चावंडा, हनुमानसिंह खाराबेरा, एसीपी आनन्द सिंह आउवा, महेंद्र सिंह तिंवरी, सुरेंद्र सिंह खेड़ापा, नरपत सिंह, महेंद्रसिंह, गोपालसिंह धंधौरा, एडवोकेट शत्रुध्नसिंह, रावल सिंह झाबरा, अमरसिंह ओसियां, बीरमसिंह बड़ली, उत्तमसिंह बावड़ी, यश अर्जुनसिंह बासनी मनना, गिरधारीसिंह फुलासर, अरविंदसिंह, रेंवतसिंह फुलासर, जितेंद्रसिंह भैंसेर, गणेशसिंह रुदिया, भैरूसिंह लीजेंड, भागीरथसिंह नोरवा, अर्जुन सिंह केलनकोट, गजेन्द्रसिंह बड़ली, सुरेशसिंह अर्थंडी, सुखदेवसिंह नारवा, विक्रमसिंह घंटियाला, डॉ सोहनसिंह घेवड़ा, नरपतसिंह बासनी, अशोक सिंह भावण्डा, श्रीपालसिंह जाटीयावास, शेरसिंह कागनाडा, मयंक सिंह, अशोक सिंह कागनाडा, विक्रमसिंह घेवड़ा, संजय सिंह गादाना, जीवराजसिंह बडली, टीकम सिंह, महावीर सिंह धर्मधारी, राजेंद्र सिंह खींचन, विजयसिंह, उम्मेदसिंह बाड़ा, किशनसिंह कुड़ी, थानसिंह डोली, राजेंद्र सिंह बाडवा, भरतसिंह निम्बाड़ा, करण सिंह डोली, स्वरूपसिंह थोब, सुमेरसिंह बीसू, चेतनसिंह चम्पाखेड़ी, अरविंद सिंह धुंधयाडी, खींवसिंह भाटेलाई सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सुरसागर मंडल ने सीवांची गेट स्थित गौशाला में किया सफाई कार्यक्रम, समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का प्रयास

सामाजिक समरसता और समानता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास

जोधपुरबाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति को चिरस्थायी और प्रेणादायक बनाने के लिए चल रहे पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भाजपा सुरसागर मंडल ने एक विशेष सफाई अभियान चलाया। सीवांची गेट स्थित गौशाला में आयोजित इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र देवड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम बाबा साहेब के सामाजिक समरसता और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रयास है।

इस सफाई अभियान में सुरसागर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटी, युवा मोर्चा महामंत्री आनंद दवे, सुनील बारासा, महेश चौहान, घेवर भाटी, गोविंद गहलोत, हेमलता सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आनंद दवे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा ऐसे सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखेगी। गौशाला की सफाई के साथ ही आस पास के क्षेत्र को भी साफ किया गया। इससे स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया अनूठा धींगा गवर उत्सव; पुरुषों के प्रवेश पर रोक

कांतारा शिव अवतार और दक्षिण भारतीय देवी-देवताओं के स्वांग ने खींचा ध्यान

जोधपुर। बुधवार रात शहर एक अद्भुत नज़ारे का गवाह बना। अखंड सौभाग्य, सुहाग और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक धींगा गवर मेला श्रद्धा, उल्लास और उमंग से सराबोर रहा। विश्व प्रसिद्ध इस उत्सव ने एक बार फिर अपनी अनूठी पहचान बनाई। गत वर्षों में बाहरी पुरुषों और युवाओं के प्रवेश को लेकर विवाद के बाद इस बार पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई। बाहरी पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाई गई, और भीतरी शहर में कुछ जगहों पर लगे डीजे और स्टेज भी हटवा दिए गए।

यह कदम पिछले वर्ष भोलावणी मेले के दौरान महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद उठाया गया। महिलाओं और उत्सव समितियों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में महिलाओं ने अपनी चिंताएं खुलकर रखीं और बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह उत्सव उनकी आस्था और परंपरा से जुड़ा है और बाहरी तत्वों से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है।

सोलह दिवसीय गवर पूजन अनुष्ठान के अंतिम दिन रात भर शहर में मस्ती और उल्लास का माहौल रहा। तीजणियां पुरुषों पर बेंतों से प्रहार करती हुई गवर माता के दर्शनार्थ घरों से निकलीं। इस बार कांतारा फिल्म में दिखाए गए भगवान शिव के तुल्लिका अवतार ने खासा ध्यान खींचा। इसके अलावा, दक्षिण भारत के देवी-देवताओं के भी कई स्वांग देखे गए। अयोध्या रामलला और दक्षिण भारत के देवी-देवताओं, नटराज, राम-हनुमान के स्वांग रचने वाली महिलाएं भी उत्सव का हिस्सा रहीं।पूरी रात सड़कों पर केवल मातृशक्ति का प्रभुत्व दिखाई दिया। कई स्थानों पर गणगौर माता की प्रतिमाएं विराजमान की गईं, जहां महिलाओं ने दर्शन कर पूजन किया। एक मान्यता यह भी है कि तीजणियों के हाथ की छड़ी जिस कुंवारे युवक पर लगती है, वह जल्द ही विवाह बंधन में बंध जाता है, इसीलिए इसे बेंतमार मेला भी कहा जाता है।

हाथी चौक, चाचा की गली और ब्रह्मपुरी सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनी मंडी, पुंगलपाड़ा, सुनारों की घाटी आदि स्थानों पर भी गवर माता की प्रतिमाएं विराजमान की गईं। रात में महिलाओं के समूह विभिन्न देवी-देवताओं के स्वांग रचकर गवर गीत गाते हुए रिश्तेदारों के घरों पर गए। कई मोहल्लों में तीजणियों द्वारा धींगा गवर माता की चार प्रहर में आरती की गई। अंतिम आरती के बाद भोलावणी करके 16 दिन के पूजन का समापन हुआ।

चाचा की गली में धींगा गवर महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल और महासचिव रतन पुरोहित ने बताया कि इस बार छह फीट की गवर माता विराजमान की गई। हाथी चौक में गवर माता को सोने के आभूषणों से सजाया गया। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सोलह दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा में कई महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

धींगा गवर मेले के दौरान पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।  महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों के अलावा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला सिपाही भी गश्त पर रहीं।  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बाहरी युवकों और पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए परकोटे पर नाके लगाए गए थे। महिलाओं को सिर्फ बेंत ले जाने की अनुमति दी गई, बैसबॉल बैट ले जाने पर रोक लगाई गई और शराब पीने वालों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया गया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 16 दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा का समापन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ होगा मेले का समापन

जोधपुरशहर में आज 16 अप्रैल को ब्रह्मपुरी भागीपोल पर धींगा गवर मेला का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित 16 दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा के अंतिम दिन, शाम को स्वर्णाभूषणों से सजी गवर की भव्य झांकी निकाली जाएगी। यह जोधपुर में मनाया जाने वाला एक अनूठा त्योहार है, जिसे स्थानीय लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि ब्रह्मपुरी भागीपोल पर 12x18 के विशाल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक स्टेज बनाया गया है, जो हाई-फाई साउंड सिस्टम से सुसज्जित है। पूरे क्षेत्र को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो गया है।

इस वर्ष, पिछले कई वर्षों से गवर माता की पूजा करने वाली शोभा दवे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट स्वांग रचने के लिए पूर्णिमा जोशी और सर्वश्रेष्ठ गणगौर गीत गायन के लिए अरुणा दवे को पुरस्कार दिए जाएँगे। महिला मंडल की सरला ओझा ने बताया कि मेले में स्वांग रच आने वाली सभी तीजणियों के समूह द्वारा स्टेज पर गणगौर गीतों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी और उन्हें समाज की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार 'मोई' की प्रसादी गवर माता को भोग लगाई जाएगी। समाज के कई सदस्य जैसे माधव जोशी, तोष दवे, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, काली चरण ओझा, गिरिश जोशी, रवि कुमार दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, सुरेंद्र कुमार दवे, नागेंद्र दवे, नरेंद्र त्रिवेदी, कृष्णावतार दवे, भावेश ओझा, भुवनेश्वर ओझा, आदित्य दवे, ऋतिक व्यास, मुरली मनोहर ओझा आदि मेले की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

मेले की पूर्व संध्या पर खाटूश्याम जी का स्वांग रचकर पूजन स्थल पर पहुँची श्रीमती पूर्णिमा जोशी का मातृशक्ति ने हार्दिक स्वागत किया और गवर ईशर के गीतों की सरिता बहाई।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेताओं ने शुरू किया 'परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ' अभियान

जेएनवीयू परिसर में छात्रों ने दिखाई सेवा भावना

जोधपुरशहर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस कठिन समय में पक्षियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए जय नारायण व्यास कॉलेज के छात्र नेता जुझार सिंह चौधरी ने एक सराहनीय पहल की है।  उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर "परिंदे बचाओ, परिंडे लगाओ" अभियान की शुरुआत की है।

जेएनवीयू केन्द्रीय कार्यालय से इस अभियान का शुभारंभ करते हुए, युवाओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में एक साथ 101 पानी के परिंडे लगाए। इस नेक कार्य में जुझार सिंह चौधरी के साथ सवाई चौधरी, सोमराज, मनोहर लाल नेहरा, जयप्रकाश, गोपाल और महेंद्र जैसे कई युवा साथी शामिल हुए।

इस अवसर पर जुझार सिंह चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इन परिंडों में पानी भरकर इन बेजुबान पक्षियों की सेवा करें और उनकी प्यास बुझाने में सहयोग करें। उनके इस प्रयास से न केवल पक्षियों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि युवाओं में सेवा भावना का भी संचार होगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ने जरूरतमंद महिलाओं को दिया रोजगार का अवसर

अम्बेडकर जयंती पर हुआ विशेष कार्यक्रम

जोधपुर अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति की दस जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट कीं। यह कदम महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज पिछले कई वर्षों से जोधपुर में विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।  यह ग्रुप जरूरतमंद लड़कियों की शादियों में मदद करने से लेकर, शहर में विभिन्न प्रशासनिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने तक, अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। शीत ऋतु में कंबल वितरण, गर्मी में शरबत पिलाना, प्रति वर्ष वाटर कूलर लगवाना और कैंसर रोगियों के लिए बाल एकत्रित करना जैसे कार्य भी इस ग्रुप द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अनुजा नगर निगम जोधपुर के मनमीत सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम सरगरा, सदस्य जय भाटी और अनिल मरवण ने भी भाग लिया। नागोरी गेट में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी कपिल पटवा, मोंटू कंडारा और राकेश धारू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम समाज सेवा की भावना का एक शानदार उदाहरण है और इस प्रकार के प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले खेतेश्वर जन्मोत्सव के लिए रवाना हुआ प्रचार रथ, संत श्री तुलछाराम जी महाराज करेंगे शिरकत

रथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर सहित गांवों में जाएगा, आमंत्रण पत्रिका और पीले चावल बांटे जाएंगे

जोधपुरखेतेश्वर भगवान का 113 वां जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर आयोजित समिति के तत्वावधान में बुधवार को प्रचार प्रसार के लिए रथ रवाना हुआ। राजेन्द्रसिंह लुणावास ने बताया कि जूना खेड़ापति मंदिर के गादीपति के सानिध्य में लायंस क्लब रीजनल चेयरमैन अधिवक्ता अशोक पटेल, इंद्रा राजपुरोहित ने भगवा ध्वज दिखा कर रथ रवाना किया। खेतेश्वर जन्मोत्सव जोधपुर कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने रथ को मोली एवं तिलक खेतेश्वर जयकारा लगाकर रवाना किया। 

खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष माणकसिंह नारनाडी ने रथ की पूजा कर खेतेश्वर दाता के विचारों को घर-घर पहुंचाने का समाज को शिक्षा की ओर ले जाने का संकल्प लिया। शक्तिसिंह सिंह  ने बताया कि रथ जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, फलौदी, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर सहित गांवों में जाकर आमंत्रण पत्रिका  के साथ पीले चावल बांटकर 22 अप्रैल खेतेश्वर जयंती शोभायात्रा पर समाज बंधुओ को जोधपुर आने का न्योता देंगे।

ब्रह्मधाम तीर्थ गादीपति संत श्री तुलछारामजी महाराज शिरकत करेंगे। रथ समाज के प्रत्येक गांव गांव ढाणी जाकर पोस्टर और बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करेंगे। इस मौके पर सुमेरसिंह चावण्डा, नारायणसिंह पाल, महेंद्रसिंह तिंवरी, अशोकसिंह भावण्डा, संजय राजगुरु, जगदीशसिंह फूलासर, श्यामसिंह चाड़वास, भरतसिंह निम्बाड़ा, जितेंद्रसिंह धवा, जितेंद्रसिंह भैंसेर, अर्जुनसिंह मनना बासनी, नरपतसिंह धंधौरा, रंजीतसिंह उटांबर, गिरधारीसिंह नारनाडी, विक्रमसिंह, सुरेंद्रसिंह खेड़ापा ,जितेंद्रसिंह हिंगोला, प्रेमसिंह बस्सी, शेखरसिंह परालीया, महावीरसिंह धर्मधारी, विरमसिंह, बजरंगसिंह बड़ली, मोतीसिंह थोब एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।