Articles by "Religious"
Religious लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन हुआ विशेष पूजन, हवन और शय्याधिवास

वैदिक विद्वानों ने संपन्न किया सांगोपांग विधि-विधान से पूरे अनुष्ठान

जोधपुरश्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज और सुखेश्वर महादेव पाटोत्सव समिति पंचकुंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय आद्य जगतगुरु शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में आद्य जगतगुरु शंकराचार्य और शिव परिवार की मूर्तियों का शय्याधिवास किया गया। 

समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि भद्रकाली शक्ति पीठ के संत जोगेंद्र आश्रम के पावन सानिध्य में  विद्वान आचार्य पंडित जीवन किशोर जोशी, पंडित रमेश बोहरा, पंडित बिहारी लाल शर्मा, पंडित गोपाल ओझा, पंडित सत्यनारायण दवे, पंडित जितेंद्र राज जोशी, पंडित वीरेंद्र राज जोशी, पंडित ललित दवे, पंडित दीपक व्यास, पंडित जाग्रत जोशी और पंडित मनीष ओझा ने विधि-विधान से पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराया। इस दौरान स्थापित पीठों का पूजन, हवन, हवनात्मक लघुरुद्र स्वाहाकार की आहुतियाँ और गंगेश्वर महादेव मंदिर के शिव परिवार का स्नापन और शय्याधिवास वैदिक विद्वानों द्वारा सांगोपांग विधिवत रूप से पूर्ण किया गया।

यज्ञ में गंगा दत्त ओझा, अचलेश्वर ओझा, महेश ओझा, रामेश्वर ओझा और नीरज जोशी ने भी आहुतियां दीं। शाम को मानस मंडली द्वारा सुंदर कांड पाठ और बैधनाथ ब्यावला मंडली की ओर से शिव विवाह का आयोजन किया गया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए।

समाज के माधव जोशी, रितेश दवे, तोष एच दवे, कालीचरण ओझा, गिरिश जोशी, राजकुमार बोहरा, भानु प्रताप बोहरा, सतीश ओझा, कृष्णावतार दवे और सरला ओझा सहित कई लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया अनूठा धींगा गवर उत्सव; पुरुषों के प्रवेश पर रोक

कांतारा शिव अवतार और दक्षिण भारतीय देवी-देवताओं के स्वांग ने खींचा ध्यान

जोधपुर। बुधवार रात शहर एक अद्भुत नज़ारे का गवाह बना। अखंड सौभाग्य, सुहाग और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक धींगा गवर मेला श्रद्धा, उल्लास और उमंग से सराबोर रहा। विश्व प्रसिद्ध इस उत्सव ने एक बार फिर अपनी अनूठी पहचान बनाई। गत वर्षों में बाहरी पुरुषों और युवाओं के प्रवेश को लेकर विवाद के बाद इस बार पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई। बाहरी पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाई गई, और भीतरी शहर में कुछ जगहों पर लगे डीजे और स्टेज भी हटवा दिए गए।

यह कदम पिछले वर्ष भोलावणी मेले के दौरान महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद उठाया गया। महिलाओं और उत्सव समितियों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में महिलाओं ने अपनी चिंताएं खुलकर रखीं और बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह उत्सव उनकी आस्था और परंपरा से जुड़ा है और बाहरी तत्वों से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है।

सोलह दिवसीय गवर पूजन अनुष्ठान के अंतिम दिन रात भर शहर में मस्ती और उल्लास का माहौल रहा। तीजणियां पुरुषों पर बेंतों से प्रहार करती हुई गवर माता के दर्शनार्थ घरों से निकलीं। इस बार कांतारा फिल्म में दिखाए गए भगवान शिव के तुल्लिका अवतार ने खासा ध्यान खींचा। इसके अलावा, दक्षिण भारत के देवी-देवताओं के भी कई स्वांग देखे गए। अयोध्या रामलला और दक्षिण भारत के देवी-देवताओं, नटराज, राम-हनुमान के स्वांग रचने वाली महिलाएं भी उत्सव का हिस्सा रहीं।पूरी रात सड़कों पर केवल मातृशक्ति का प्रभुत्व दिखाई दिया। कई स्थानों पर गणगौर माता की प्रतिमाएं विराजमान की गईं, जहां महिलाओं ने दर्शन कर पूजन किया। एक मान्यता यह भी है कि तीजणियों के हाथ की छड़ी जिस कुंवारे युवक पर लगती है, वह जल्द ही विवाह बंधन में बंध जाता है, इसीलिए इसे बेंतमार मेला भी कहा जाता है।

हाथी चौक, चाचा की गली और ब्रह्मपुरी सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनी मंडी, पुंगलपाड़ा, सुनारों की घाटी आदि स्थानों पर भी गवर माता की प्रतिमाएं विराजमान की गईं। रात में महिलाओं के समूह विभिन्न देवी-देवताओं के स्वांग रचकर गवर गीत गाते हुए रिश्तेदारों के घरों पर गए। कई मोहल्लों में तीजणियों द्वारा धींगा गवर माता की चार प्रहर में आरती की गई। अंतिम आरती के बाद भोलावणी करके 16 दिन के पूजन का समापन हुआ।

चाचा की गली में धींगा गवर महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल और महासचिव रतन पुरोहित ने बताया कि इस बार छह फीट की गवर माता विराजमान की गई। हाथी चौक में गवर माता को सोने के आभूषणों से सजाया गया। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सोलह दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा में कई महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

धींगा गवर मेले के दौरान पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।  महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों के अलावा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला सिपाही भी गश्त पर रहीं।  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बाहरी युवकों और पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए परकोटे पर नाके लगाए गए थे। महिलाओं को सिर्फ बेंत ले जाने की अनुमति दी गई, बैसबॉल बैट ले जाने पर रोक लगाई गई और शराब पीने वालों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया गया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर के विभिन्न मोहल्लों में धींगा-गंवर की पूजा का आयोजन, परकोटे के बाहर भी दिखा उत्साह का अद्भुत नजारा

मसूरिया क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में किया पूजन

जोधपुरशहर में आज गणगौर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र के परकोटे के अंदर स्थित विभिन्न मोहल्लों में तो धींगा-गंवर की पूजा का उत्साह चरम पर है, लेकिन ख़ास बात ये है कि इस वर्ष परकोटे के बाहर के क्षेत्रों में भी तीजणियों का जोश देखते ही बन रहा है। महिलाओं ने  पारंपरिक वेशभूषा में सजकर गणगौर माता की पूजा अर्चना की और गीतों के साथ उल्लास मनाया।

मसूरिया क्षेत्र के रामदेव भवन में कलावती पुरोहित, अंजू व्यास, आशा रामदेव, सरोज रामदेव, श्यामा, सरोज, श्वेता, ज्योति, सविता, वैशाली, आशिमा, संतोष, शीतल और मंजू सहित कई तीजणियों ने मिलकर पारम्परिक तरीके से नखराली गणगौर पूजन में सहभागिता की। इन महिलाओं ने पूरे उत्साह और  आस्था के साथ पूजा की और आने वाले साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि गणगौर पर्व  परंपरागत रूप से महिलाओं के जीवन में ख़ुशी और उल्लास लाता है।

यह न केवल एक धार्मिक अवसर है, बल्कि समाज में  महिलाओं के एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को भी  प्रतिबिंबित करता है। जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आज गणगौर  त्यौहार की रौनक देखने लायक थी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

उड़ीसा से काशी तक, लोक कलाओं का संगम होगी रामनवमी शोभायात्रा

विहिप राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री होंगे मुख्य वक्ता

जोधपुरविश्व हिंदू परिषद (विहिप) जोधपुर महानगर द्वारा आयोजित रामनवमी महोत्सव समिति 6 अप्रैल, रविवार को एक भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन कर रही है। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे शहर के घंटाघर से प्रारंभ होकर सिरे बाजार होते हुए सरदारपुरा के सत्संग भवन पर समाप्त होगी।  शोभायात्रा में संतों का आशीर्वाद और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी।

यह शोभायात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक विशाल सांस्कृतिक समागम भी होगा। देश के कोने-कोने से लोक कलाकार इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे। उड़ीसा की गोटी पुआ और डोकरा नृत्य, आंध्र प्रदेश की कुचीपुड़ी, गुजरात का गरबा, राजस्थान के बाड़मेर की गेर, उज्जैन की महाकाल टोनी, काशी मणिकर्णिका घाट की ममान होली और देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों की झांकियाँ इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होंगी।  इनके अलावा, मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन चरित्र और सामाजिक समरसता पर आधारित प्रस्तुतियाँ भी होंगी।

रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. पप्पूराम डारा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विहिप राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री देशपांडे इस शोभायात्रा में मुख्य वक्ता होंगे। समिति ने शोभायात्रा को एक यादगार पल बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शोभायात्रा में शामिल होने और रामकाज को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करने का आह्वान किया है। शहर में रामनवमी के अवसर पर उत्सव का माहौल होगा और जोधपुर भगवामय हो जाएगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

7 अप्रैल को निकलेगी भोलावणी की शानदार शोभायात्रा, माँ गंवरजा और ईसर जी का होगा विराजमान

जालोरी गेट से घण्टाघर तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा, समिति के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

जोधपुरकुम्हारिया कुआं गणगौर समिति ने चैत्र शुक्ल तीज के पावन पर्व पर मां गंवरजा और ईसर जी के विराजमान करने की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। समिति के संयोजक आशीष प्रजापत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गंवरजा और ईसर जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। 

समिति के कार्यकर्ताओं और 2025 के अध्यक्ष सौरभ सारस्वत, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश चांदोरा, ललित पुरोहित, हरीश प्रजापत, ललित मालवीय और अरुण चांदोरा ने बताया कि इस वर्ष भी भोलावणी की शोभायात्रा 7 अप्रैल को बहुत धूमधाम से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा जालोरी गेट से प्रारंभ होकर खाण्डा फलसा, कुम्हारिया कुआं, आड़ा बाजार और सिरे बाजार होते हुए घण्टाघर तक जाएगी। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। समिति ने शोभायात्रा को भव्य और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। इसमें विशेष रंगारंग झांकियाँ शामिल होंगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

तीन दिवसीय उत्सव का हुआ आगाज़, शहर के विभिन्न मंदिरों में ध्वजारोहण

भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर उमड़ा भारी जनसैलाब

जोधपुरशहर में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड का त्यौहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ। शहर के विभिन्न मंदिरों जैसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सोजती गेट, रातानाडा, बासनी, सरदारपुरा, रसाला रोड, शक्ति नगर और हेमू कालानी चौराहे पर स्थित झूलेलाल मंदिरों में सुबह ध्वजारोहण किया गया।

सोजती गेट स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में जय राम दास के सान्निध्य में ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। मेला प्रभारी भगवान मुरजानी, राम चांदवानी, राजकुमार कुन्दनानी, रमेश खटवानी, राजकुमार आसुदानी, रमेश ग्वालानी, अन्नु भोजवानी और बाबा नारुमल मण्डली तथा महिला संगठन के सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

शाम को शहर में भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ, देवी-देवताओं के स्वरूप, सिंधी संतों और सिंधी संस्कृति की झलक दिखाती झांकियाँ शामिल थीं। शोभायात्रा में भारी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए और भक्तिमय माहौल बनाया।

सरदारपुरा झूलेलाल मंदिर के सेवाधारी तेजु मनवानी और सुरेश अयानी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण के साथ हुआ और शाम को शोभायात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि 31 मार्च और 1 अप्रैल की शाम को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव में भजन-कीर्तन, प्रवचन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

लहरिया साड़ियों में सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने किया गणगौर माता का पूजन

सोलह दिनों से जारी है, तीजणियों का अनवरत पूजन

जोधपुर भीतरी शहर चांदपोल स्थित प्राचीन मनमहेश महादेव मंदिर में गणगौर माता का विशेष पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर की तीजणियों ने लहरिया साड़ी पहनकर  गणगौर माता का पूजन किया और माता के भजनों और गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता की पूजा-अर्चना की।

महिला समूह की सदस्या नीतु गाँधी ने बताया कि "आज हम सभी ने लहरिया साड़ी पहनने की थीम रखी थी। पिछले सोलह दिनों से हम लगातार गणगौर माता की पूजा कर रही हैं। आज भी हम सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की और माता के गीत गाए। इस पूरे आयोजन से तीजणियों में आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण रहा।"

इस विशेष पूजन में कमला धूत, रामसूरी बरिता इन्द्रा, सविता, मन्जु, अधिका गांधी, निकिता गांधी, अनिता गांधी, उमा, रेखा, संगीता, रंजना, पूनम गाँधी और लीना सहित कई तीजणियों ने  अपना  योगदान दिया। मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल देखते ही बन रहा था। सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।