Articles by "जयपुर"
जयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष

27 मार्च से शुरू होंगे उत्सव, 29 मार्च को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

जोधपुर शहर 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष 2082 (संवत् 2082, युगाब्द 5127) का धूमधाम से स्वागत करने के लिए तैयार है। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस उत्सव में शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन और कई अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे।

समिति के अध्यक्ष अशोक चौहान, संरक्षक निर्मल गहलोत और महासचिव वरूण धनाडिया ने बताया कि उत्सव की शुरुआत 27 मार्च को शाम 4.30 बजे गौशाला मैदान में 2082 की आकृति बनाकर की जाएगी। इसी दिन शाम 5:00 बजे सरदारपुरा ए रोड पर लघु उद्योग भारती महिला इकाई और नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

28 मार्च को शाम 6 बजे श्री हनवंत गार्डन पावटा बी रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा। चैत्र कृष्णा अमावस्या, 29 मार्च को शाम 4 बजे एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो घण्टाघर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जलजोग चौराहे पर समाप्त होगी। जलजोग चौराहे पर अखण्ड भारतमाता मानचित्र पर दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।

नववर्ष के मुख्य कार्यक्रम 30 मार्च को होंगे। सुबह 5:45 से 6:15 बजे तक संस्कार भारती द्वारा हनवन्त आदर्श विद्या मन्दिर लालसागर में प्रभाती भजन होंगे और 6.21 बजे सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद शहर के विभिन्न चौराहों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएंगी। कई समाज और मोहल्ला विकास समितियां सामूहिक हवन, प्रभात फेरी और मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन करेंगी। दोपहर 12.30 बजे आनन्द सिनेमा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में पूरे विश्व के कल्याण की अरदास की जाएगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जयपुर। मानसून ट्रफ लाइन ने एक बार फिर दिशा बदल ली है। ऐसे में राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। पूर्वी राजस्थान में आज से एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में एक घंटे में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, वागन बांध पर ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहाबाद के उपरी क्षेत्र में करीब एक घंटे हुए अच्छी बरसात के चलते कुनू नदी में पानी की आवक हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश हुई।

मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा

उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ बारिश होगी।

इन संभागों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5 से 6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
# जोधपुर के कांकाणी / रोहिट एरिया में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग पार्क की घोषण।
राजस्थान में दो सोलर पार्क की घोषणा। एक पार्क जैसलमेर और दूसरा बीकानेर में बनाया जाएगा।
# राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट नीति लाईं जाएगी।
# राजस्थान सरकार रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदी जाएंगी।
# 300 इलेक्ट्रिक बसों की होगी खरीद।
# 6000 करोड़ खर्च कर नई सड़क परियोजना। 
राजस्थान सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में पांच हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे।
# हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कें।
रोडवेज में होंगी नई भर्तियां। रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती करने का एलान... 
# डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनाया जाएगा।
# खाटूश्यामजी के लिए 100 करोड़ के विकास कार्यों की बजट में घोषणा।
# माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी, राजस्थान सरकार।
# जनवरी में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन करेगी सरकार। 
# राजस्थान में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना होगी।
# हर घर उजाला। 2,08000 घरों में आगे, आने वाले 2 साल में, 25 लाख स्मार्ट मीटर विद्युत कनेक्शन
लगाए जाएंगे। जिससे बिजली चोरी रोकी जा सके।
# दिल्ली की तर्ज़ पर जयपुर में भी राजस्थान मंडपम बनेगा।
# राजस्थान में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी।
# हरियालो राजस्थान के तहत सात करोड़ पौधे लगाए जाएँगे।
# बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन बनेगा। 
# पेयजल योजना के लिए 5000 करोड़ की योजना।
हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप लगेंगे।
अमृतकाल में 5 सालों की कार्ययोजना बनाई।
300 इलेक्ट्रिक बसों की होगी खरीद 6000 करोड़ खर्च कर नई सड़क परियोजना।
# राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित है।
# राजस्थान में 30 करोड़ की लागत से 2750 से अधिक किलोमीटर की लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का बजट में प्रस्ताव।
# 5 साल में 4 लाख भर्तियां होगी युवा नीति - 2024 बनेगी।
# गुरू-शिष्य की परंपरा को देखते हुए राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद को अब कुलगुरू नाम से किए जाने का बजट में प्रस्ताव रखा गया है। 
# बजट में प्रदेश के लिए हरयालो राजस्थान मिशन शुरू करने का ऐलान। जिसमें 5 साल में 4000 करोड़ के पर्यावरणीय काम शुरू किए जाएंगे। वहीं 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए नई नर्सरी बनाई जाएंगी जहां, हर जिले मेंं स्थानीय पौधे तैयार होंगे।
# बजट में राजस्थान में युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए युवा नीति 2024 लाने की घोषणा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जयपुर। श्री खेतेश्वर तीर्थ ब्रह्मधाम आसोतरा के गादी पति संत श्री तुलछारामजी महाराज के पावन सानिध्य एवं राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में रविवार को जयपुर में सुखीजा विहार सिरसी में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है। मैं कहना चाहता हूं कि हम इससे ज्यादा भर्तियां करेंगे। जितने भी पद खाली है, उन सभी को भरने का काम सरकार करेगी। युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर मिलेंगे।

इस छात्रावास से छात्रों को संबल मिलेगा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज ने ऐसे काम की शुरुआत की है। जो समाज को दिशा देने का काम करेगा। समाज के लोगों ने देश के कोने-कोने में जाकर खुशबू फैलाने का काम किया है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव की शुरुआत होती है। शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाती है। कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। आपके इस छात्रावास से ऐसे छात्रों को संबल भी मिलेगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद समाज के लोगों से बात की
हॉस्टल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए समाज के लोगों ने बताया कि छात्रों को कोचिंग भी दी जाएगी। आपको बता दें कि राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास 2018 में हुआ था। यह भवन करीब 5 साल में बनकर तैयार हुआ है। इसमें छात्रों के रहने के लिए 40 कमरों के साथ में डिजिटल क्लास रूम भी है। यहां सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले समाज के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। इस छात्रावास में छात्र कोचिंग की भी सुविधा ले सकेंगे। छात्रावास से ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। ऑनलाइन कोचिंग का प्रदेश भर में राजपुरोहित समाज के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इसके लिए छात्रों से नॉमिनल फीस चार्ज की जाएगी। 
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज बंधु मातृ शक्ति का जन समूह जयपुर पहुंचा। इसके बाद हॉस्टल परिसर में पौधे लगाए गये।
राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति जोधपुर के अध्यक्ष सोहन सिंह बड़ली ने सीएम भजनलाल शर्मा से इस बजट में समाज के शिक्षाविद संत आत्मानंद महाराज के नाम से पुरस्कार की घोषणा करने की मांग की है। खेतश्वर जयंती अवकाश और जोधपुर, जयपुर व कोटा में बालिका छात्रावास की मांग भी की गई। राजपुरोहित समाज छात्रावास के दो मंजिला भवन में 40 कमरे, डिजिटल लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास रूम है। छात्रावास में 500 विद्यार्थी रह सकेंगे, आवास व कोचिंग की सुविधा निशुल्क रहेगी। प्रदेश के राजपुरोहित समाज के होनहार विद्यार्थियों को अब राजधानी जयपुर में रहकर पढ़ने के लिए आवास-भोजन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। श्री राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति जोधपुर और राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन मुंबई ने समाज के विद्यार्थियों के लिए सिरसी रोड सुखीजा विहार कॉलोनी में दो मंजिला राजपुरोहित छात्रावास (राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जयपुर) का निर्माण करवाया है।
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी विकास, पहाड़सिंह राजपुरोहित, साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव संत श्री निर्मलदास जी महाराज, सोहनसिंह बड़ली, प्रतापराज जैतपुरा, रामचन्द्रसिंह बासनी मनना, पदमसिंह भेंसर खुतडी, महेंद्रसिंह, छत्रसिंह तिंवरी, हुकमसिंह खीचन के प्रयासों से निर्मित छात्रावास के लिए राजपुरोहित समाज के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। जोधपुर छात्रावास के अध्यक्ष सोहनसिंह बड़ली ने कहा
कि शिक्षा से समाज का उत्थान होता है और शिक्षा के प्रकाश से समाज जगमगा रहा है। राजेंद्रसिंह लूणावास ने बताया कि लोकार्पण के एक दिन पूर्व सुबह यज्ञ एवं रात्रि भजन संध्या का अयोजन भी हुआ। रविवार को लोकार्पण समारोह के साथ पौधा रोपण, भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।
इस आयोजित कार्यक्रम में जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, डॉ सोहनसिंह घेवड़ा, आरएलपी युवा नेता थानसिंह, राजेंद्रसिंह लूणावास, बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित, भाजपा नेता जोगेंद्रसिंह सिलोर, दलपतसिंह दिनकर पूर्व एडीजे, पहाड़ सिंह पारलू, प्रवीण चावंडा जेठूसिंह कुड़ी, एडवोकेट शत्रुघ्न अराबा, मोहनसिंह सरपंच चावंडा छगन सिंह, शंकरसिंह, किशनसिंह पाल, सतीश सिंह भाटेलाई, नरसिंह बाड़वा, रेवंतसिंह खीचन, गोविन्दसिंह कालूडी, चेतनसिंह, ओमप्रकाश दूरदर्शन, श्रवणसिंह, करणसिंह, सुमेरसिंह, अर्जुनसिंह भंवरसिंह महावीरसिंह, मुकनसिंह अमरसिंह, पदमसिंह, सुल्तानसिंह चावंडा, समाज बंधु की उपस्थिति में लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. पाली-द्वितीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये जैमल राम कानिस्टेबल एवं नरेन्द्र कुमार कानिस्टेबल पुलिस थाना खाण्डा फलसा, जोधपुर आयुक्तालय को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की पाली-द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि मुकदमें में मदद करने की एवज में जाँच अधिकारी देउ उपनिरीक्षक के नाम पर आरोपीगण जैमल राम कानिस्टेबल एवं नरेन्द्र कुमार कानिस्टेबल पुलिस थाना खाण्डा फलसा, जोधपुर आयुक्तालय द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. पाली-द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह के नेतृत्व में आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपीगण जैमल राम कानिस्टेबल एवं नरेन्द्र कुमार कानिस्टेबल को पुलिस थाना खाण्डा फलसा, जोधपुर आयुक्तालय को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मामले में जाँच अधिकारी देउ उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस थाना खाण्डा फलसा की भूमिका की जाँच की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जयपुर। स्वर्णकार समाज की मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ पिछले कई सालों से प्रयासरत हैं और मांगे मनवाने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन बड़े सरकार का इस और ध्यान नहीं देना और समाज को दरकिनार करने से समाजजनों में आक्रोश है। इसी बात को लेकर पिछले सप्ताह जयपुर में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के एक सौ से अधिक समाजजनों ने मिलकर आयोजन कर स्वर्णकारों के हित में फिर आवाज उठाई। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत और राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू ने पूरजोर से समाज हित की आवाज को बुलंद किया।

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की वर्ष 1963 में स्थापित होने और 1967 में रजिस्ट्रेशन होने से लेकर अब तक की यात्रा का विशेष विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर राजस्थान स्वर्णकार संघ के प्रदेश नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवकरण जानू ने स्वर्णकार के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम संयोजक एवं संघ के राष्ट्रीय सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि समारोह में जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसलिंग और जयपुर ज्वेलरी शो की टीम ने भी संघ के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई। 

इस अवसर पर गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू को सर्वसम्मति से संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह और पूरी कार्यकारणी ने नियुक्त पत्र सौंपा। शिवकरण जानू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका स्वागत करने के लिए ज्वेलरी से जुड़े लोगों के साथ ही शिक्षा, समाजसेवा, प्रशासन, खेल, कला, चिकित्सा समेत विशिष्ट क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बुके भेंटकर फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में संघ के नेशनल सीनियर वॉइस प्रेसीडेंट परगट सिंह, वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सोनी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के ऑब्जर्वर सत्यनारायण सेठ, संगठन सचिव अशोक सूरी, नेशनल सेक्रेटरी दिलीप कुमार, दीपा डांवर, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नितीश चौहान, बबलू सेठ, आकाश वर्मा, भानु प्रकाश सेठ, सतीश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन एवं मीडिया मैनेजमेंट प्रसिद्ध एंकर और इवेंट मैनेजर हरिराम किवाडा ने किया। 

यह हैं बारह सूत्रीय मांगे

1- स्वर्णकारों का राष्ट्रीय व प्रांतीय वेलफेयर बोर्ड कैन्द्र सरकार में स्वर्ण मंत्रालय बनना।
2- हॉलमार्क पूर्ण तौर पर शुद्ध नहीं हो सकता बताए गए जेवरों पर स्वयं अपनी जिम्मेदारी पर स्वर्णकारों को शुद्धता की मोहर लगानी चाहिए 
3- सोना चांदी पर जीएसटी 1 प्रतिशत होना चाहिए!
4- सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी 3 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिससे स्मगलिंग पर ब्रेक लगेगा और स्वर्ण कारीगरों को अधिक काम मिलेगा और टेक्स की चोरी बंद होगी!
5- चोरी संबंधित 411/412 धारा पर स्वर्णकारों को विशेष गाइडलाइन बताई जाए ताकि पुलिस और चोर स्मगलिंग कर स्वर्णकारों को परेशान ना करें!
6- स्वर्णकारों के साथ होने वाली लूट-पाट और डकैती की घटनाओं में हुए नुकसान की भरपाई सरकार करें। सूरक्षा और आत्मरक्षा के लिए रियायती दर पर हथियार मुहैया कराए!
7- स्वर्णकार कारीगरों को 60 साल की उम्र के बाद पैंशन व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं साथ ही स्वर्णकारों के बच्चों को स्वर्णकला सिखने के बाद इंजनियरिंग की डिग्री की मान्यता दी जाए!
8- स्वर्णकारों को तहसील स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक दफ्तर बनाने स्थान दिया जाए!
9- राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला स्तरीय ग्रीवेंस कमेटियों में स्थान दिया जाए, एमएसएमई में स्वर्णकारों के प्रतिनिधि लिए जाएं ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं स्वर्णकार समाज को मिल सकें!
10- सरकार द्वारा बनाई गई स्वर्ण व्यवसाय संबंधित उच्च स्तरीय बनाई गई समितियों में स्वर्णकारी काम करने वाले सदस्य लिए जाना चाहिए ना कि धनाढ्य वर्ग और व्यापारियों को!
11- स्वर्ण कारीगर और छोटे दुकानदार अपने सोने चांदी के आभूषण लेकर एक राज्य से दुसरे राज्य जातें हैं या हॉलमार्किंग करवाने आते-जाते हैं ऐसे में प्रशासन के अधिकारी उन्हें परेशान नहीं करें। क्योंकि ज्यादातर स्वर्णकार कम शिक्षित होते हैं और कागजी कार्यवाही पुरी करना उनके बस में नहीं रहता!
12- स्वर्णकारी संबंधित कारोबार प्रदुषण रहित हैं इसलिए इस कार्य को प्रदुषण रहित घोषित किया जाएं!
श्री राजपूत जी बताया देश में शीध्र ही “अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ” के जिन प्रान्तों में चुनाव नहीं हुये जल्दी कराए जाएंगे, इसके साथ ही निष्क्रिय सदस्यों की जगह सक्रीय सदस्यों को मौका दिया जाएगा। 
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जयपुर। सरकार ने मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की जिसमे इस योजना के माध्यम से सरकार ने मजदूरों को दुर्घटना बीमा और पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया था लेकिन अब इसमें भगवान की सेवा-पूजा करने वाले पुजारी-पुरोहित को भी शामिल किया है। भक्तों की कम आवाजाही वाले और छोटे मंदिरों के साथ ही भगवान की सेवा-पूजा करने वाले देशभर के पुजारी और पुरोहितों को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की इस योजना (ई-श्रम कार्ड) के पात्र आवेदकों को केंद्र सरकार की 15 से अधिक योजनाओं के लाभ के साथ ही 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन भी मिल रही है। हालांकि, जयपुर सहित प्रदेशभर में जानकारी के अभाव में बहुत कम संख्या में पुजारी-पुरोहितों ने ये कार्ड बनवाए हैं, जबकि बेंगलूरु सहित अन्य राज्यों में पुजारियों को श्रम कार्ड बनाने के बाद आर्थिक रूप से मदद मिली है। ऐसे में सरकार के साथ ही विभिन्न संगठनों को भी जागरूकता मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है। रोजगार मंत्रालय के अनुसार देशभर के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव लाने और उन्हें आर्थिक स्तर पर आजादी देने के लिए ई- श्रम पोर्टल के रूप में डिजिटल मंच उपलब्ध कराया गया है। श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार असमय मृत्यु होने पर पात्र आवेदक के परिवार को बीमा की रकम मिलने पर वह आर्थिक स्तर पर भी सुरक्षित रहेगा। उधर, जयपुर रीजन के संयुक्त श्रम आयुक्त आसिफ शेख ने बताया कि विभाग की ओर से जागरूकता के प्रयास जारी हैं। इस क्रम में आगामी दिनों में जयपुर व आस-पास के शहरों में शिविर भी लगाए जाएंगे।

16 से 59 साल की उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं।
देवस्थान विभाग पुजारी और सेवागीर संघ के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र और पुजारी महावीर शर्मा ने बताया कि श्रम विभाग या सरकार के अन्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर पुजारी-पुरोहितों को इस योजना से जोड़ना चाहिए। ऐसा होने पर छोटे मंदिरों के पुजारियों को आजीविका के लिए मंदिर में आने वाली भेंट पर निर्भर नहीं रहना होगा। कार्ड बनने पर छोटे मंदिरों के पुजारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा किसी भी नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) व ई-मित्र पर आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर 12 अंकों का विशेष कोड मिलता है। ई-श्रम कार्ड बनने पर दो लाख रुपए का जीवन बीमा, आंशिक विकलांगता पर आर्थिक सहयोग तथा 60 वर्ष की आयु के बाद दो हजार रुपए पेंशन भी मिलेगी। इसके लिए 16 से 59 साल की उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं।

इस कार्ड के मुख्य फायदे
पीएम आवास, श्रम योगी मानधन योजना, सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित केंद्र की 15 से अधिक योजनाओं का लाभ मिलेगा।