Articles by "Sports"
Sports लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

मास्को से लौटे ऋषभ का नागरिक अभिनंदन, शहर ने किया जोरदार स्वागत

खेल जगत और समाज ने मिलकर किया ऋषभ का सम्मान

जोधपुर शहर ने ऋषभ परिहार का जोरदार स्वागत किया। रूस के मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मास्को स्टार वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले ऋषभ, जब जोधपुर पहुँचे तो उनका स्वागत देखते ही बनता था। रेलवे स्टेशन से लेकर रामसागर चौराहे तक, शहर वासियों ने ऋषभ का भव्य स्वागत किया। 

जोधपुर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश डोसी ने बताया कि ऋषभ ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी अदम्य साहस और कौशल से यह उपलब्धि हासिल की है। स्टेशन पर  जोधपुर खेल जगत के पदाधिकारी, विभिन्न खेल संगठन और समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। स्वागत रैली के रूप में  रेलवे स्टेशन से रामसागर चौराहे तक विभिन्न समाजों और संस्थाओं ने ऋषभ का सम्मान किया। इस मौके पर सुमेर शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी और जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने भी खिलाड़ी का हार्दिक स्वागत किया।

ऋषभ के कोच विनोद आचार्य ने बताया कि ऋषभ ने जोधपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। उन्होंने ऋषभ की लगन और मेहनत की प्रशंसा की। इस अवसर पर कोच रोहित तेजी, चन्द्र टाक, चंद्रेश शर्मा, कामेश सिसोदिया, माली समाज के अरविंद परिहार नेपसा, नरपत सिंह सांखला, सांखला बिल्डर, सब्जी मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष मनोहर सिंह, नंदकिशोर परिहार, मेघ सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश परिहार, मनोहर सिंह सांखला (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर), कुलदीप सांखला, चेतन परिहार, राकेश परिहार, गुमान सिंह गहलोत, किशन सिंह परिहार (मार्केट एसोसिएशन परिहार नगर) सहित सैकड़ों लोगों ने ऋषभ का नागरिक अभिनंदन किया।
भारतीय वुशु संघ के CEO सोहेल अहमद, अध्यक्ष बी एस बाजवा, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया और भारतीय वुशु टीम के कोच राजेश टेलर ने भी ऋषभ को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। जोधपुर वुशु संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र जांगिड़ ने सभी खेल संगठनों और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ABVP के आयोजन में 5 KM मैराथन में शानदार इनामों की घोषणा

4 मई को जोधपुर में होगा भव्य मैराथन का आयोजन

जोधपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित होने वाली "रन फॉर मारवाड़" मैराथन का पोस्टर विमोचन आज जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने किया। यह 5 किलोमीटर की मैराथन 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रवेश और निःशुल्क टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।

इनामों की बात करें तो, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक स्पोर्ट्स साइकिल, द्वितीय स्थान को 11,000 रुपये का स्पोर्ट्स वाउचर और तृतीय स्थान को 5,100 रुपये का स्पोर्ट्स वाउचर दिया जाएगा। इसके अलावा, चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को ट्रैकसूट और ग्यारहवें से बीसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को जूते प्रदान किये जायेंगे।

पोस्टर विमोचन समारोह में ABVP जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा, जोधपुर प्रांत के प्रांत कोषाध्यक्ष प्रमोद मेहरा, विभाग संगठन मंत्री जनकसिंह, महानगर मंत्री विशाल गौड़ और प्रांत कार्य समिति बैठक ललित दाधीच भी उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती सेठ ने ABVP के इस प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की कामना की।