Articles by "National News"
National News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

लंदन जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर हुआ क्रैश, हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ली जानकारी, NDRF की टीमें मौके पर 

जोधपुर अहमदाबाद में आज एक भीषण विमान दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 विमान ने दोपहर 1:38 मिनट पर उड़ान भरी, जिसमें 242 यात्री सवार थे, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर इलाके में डॉक्टर होस्टल के मेस बिल्डिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर सवार थे। विमान में सवार 169 यात्री भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाल नागरिक व 1 कनाडा नागरिक शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल हताहतों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। घटनास्थल पर NDRF की चार टीमें भेजी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी यात्रियों की सूची में शामिल हैं।

यह विमान दिसंबर 2013 में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुआ था और इसका सीरियल नंबर 36279 है। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया है जिसमे दुर्घटना की पुष्टि की गयी है और जांच की बात कही गयी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृहमंत्री अमित शाह से बात कर घटना की जानकारी ली है। गृहमंत्री अमित शाह खुद अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री से भी अमित शाह ने घटना की जानकारी ली है।

वर्तमान जानकारी के अनुसार अब तक 58 लोगों की मौत की खबर आ रही है। एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
हेल्पलाइन नंबर- 1800 5691 444 पर यात्रियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर  011-24610843 | 9650391859

इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।  हताहतों की संख्या और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। हम सभी दुर्घटना पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं और युद्ध स्तर पर बचाव दल के प्रयासों की सराहना करते हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सोशल मीडिया पर देश विरोधी विचारों को लेकर जताई गंभीर चिंता, इज़राइल जैसा मजबूत बनने की वकालत

पाकिस्तान की हरकतों पर दिया कड़ा जवाब, सिख समुदाय से खालिस्तान विरोध में खुलकर आने का आह्वान

जोधपुरऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा का जोरदार बयान सामने आया है। आज सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा, बढ़ते आतंकवाद के खतरे, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

एमएस बिट्टा के मुख्य विचार:

* आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा: बिट्टा ने जोर देकर कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद का डटकर मुकाबला करता आया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भारत बनाना हमारी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा, "हमें ऐसा मज़बूत भारत बनाना है कि दुश्मन सोच भी न सके, और इसके लिए हमें इज़राइल जैसा मज़बूत बनना होगा।" उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की निंदा करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ है और भारत ने हमेशा अपनी ताकत से दुश्मनों का मुकाबला किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा, "हमने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया है।"

* सोशल मीडिया का दुरुपयोग: बिट्टा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देश विरोधी विचारों को बढ़ावा देने वालों पर चिंता जताई। उन्होंने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में कई ऐसे लोग हैं जो देश विरोधी विचार फैला रहे हैं और इसे रोका जाना चाहिए।

* खालिस्तान समर्थक: बिट्टा ने खालिस्तान समर्थकों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सिख समुदाय को खुलकर खालिस्तान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने गुरपतवंत सिंह पन्नू को ISI का एजेंट बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देना ज़रूरी है और इस पर चुप रहना भी एक अपराध है। उन्होंने कहा कि वह पहले भारतीय हैं, फिर सिख और भारत माँ पर मुसीबत आने पर लड़ाई किसी एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश की होनी चाहिए।

* रक्षा क्षमता: बिट्टा ने कहा कि एस-400 (सुदर्शन चक्र) जैसे अत्याधुनिक हथियारों से हमारी रक्षा क्षमता बढ़ी है, लेकिन सीमा पर खतरा बना रहने पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।

एम.एस. बिट्टा के बयान से देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर ज़रूर विचार करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है। उनके द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग और खालिस्तान समर्थकों पर चिंता व्यक्त करना देश के लिए गंभीर चेतावनी है।