Articles by "JPA"
JPA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन ने जापान के मार्गदर्शन में किया आयोजन, देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने लिया भाग, जिले से महिपाल सिंह भाटी ने किया नेतृत्व

मनोज यादव ने बताया- समुराई खेल को खेल मंत्रालय में शामिल कराने के लिए प्रयासरत, छात्रों ने अनुशासन और समर्पण का किया प्रदर्शन

जोधपुर जबलपुर में इंटरनेशनल समुराई स्किल्स टेक्निकल ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट एग्जाम 2025 का आयोजन 27 जून से 28 जून तक सफलता पूर्वक किया गया। ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि यह आयोजन जबलपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम में संपन्न हुआ।

वल्र्ड समुराई फेडरेशन जापान के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समुराई कला, अनुशासन और तकनीकी प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट एग्जाम क्योशी मनोज यादव संस्थापक एवं अध्यक्ष, ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन, शीहान अब्दुल सत्तार अंसारी, तकनीकी, समिति, भारत, सेंसेई पीयूष उके महासचिव, ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन द्वारा सम्पन कराई गई।

इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों के समुराई संघों के प्रमुख पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। कृपाकांत सोनी (अध्यक्ष, मध्यप्रदेश समुराई संघ), मनीष गौर (महासचिव, मध्यप्रदेश समुराई संघ), रेन्शी प्रवीन बाबूलाल तिवारी (अध्यक्ष, महाराष्ट्र समुराई फेडरेशन), सेंसेई अनिल कुमार बर्णवाल (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ समुराई संघ), सेंसेई संदीप कुमार पंडिया (अध्यक्ष, गुजरात समुराई संघ), सेसेई राजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष, राजस्थान समुराई संघ), शीशान सी. सली कुमार (अध्यक्ष, तमिलनाडु समुराई संघ), सेंसेई जे. सत्या (अध्यक्ष, पांडुचेरी समुराई संघ) इस दो दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए। इस दौरान ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। हर्ष की बात यह है कि सभी छात्रों ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के नाम:

यशसिंह, राजेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ, सत्य नारायण, मीनल सांगवान, रुचिका चौधरी, दीप कुमार, महिपालसिंह भाटी, अभय श्रीपाल, शीशान कृपाकांत सोनी, मनीष गौर, सेंसेई आरती त्रिवेदी।

जोधपुर जिले से महिपाल सिंह भाटी ने इंटरनेशनल समुराई स्किल्स ट्रेनिंग एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर शहर का मान बढ़ाया है। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिशन के पूर्व कोषाध्यक्ष भाटी वर्तमान में जगदीश प्रसाद आर्य के सानिध्य में आर्य वीर दल, महामंदिर में बच्चों को निशुल्क लाठी एवं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। भाटी अब देश मे समुराई कोच के रूप मे सेवाएं प्रदान करेंगे और  अभ्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों/युवाओं को समुराई का प्रशिक्षण देना है। 

ऑल इंडिया समुराई फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि समुराई खेल को खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में सम्मिलित कराने हेतु प्रयासरत हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जाने-माने मेंटर राकेश कामत ने दी नई तकनीकों की जानकारी, फोटोग्राफी व्यवसाय को बढ़ावा देने पर दिया जोर

कैनन प्रतिनिधियों का जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने किया सम्मान

जोधपुरफोटोग्राफी के क्षेत्र में व्यवसाय एवं रुचि रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन और कैनन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यशाला होटल श्रीराम इंटरनेशनल, जोधपुर के सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में भारत के जाने-माने फोटोग्राफी मेंटर, राकेश कामत ने शिरकत की और  फोटोग्राफी के क्षेत्र में आई नई-नई तकनीकों, मिरर लेंस कैमरा और प्रिंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फोटोग्राफी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक तकनीकों और रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव, प्रवीण शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जोधपुर के बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छावाहा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी, सहसचिव ताराचंद परिहार और कोषाध्यक्ष रामकरण चौधरी ने कैनन कंपनी के सदस्यों का साफा और मोमेंटो देकर स्वागत और सम्मान किया। इस कार्यशाला ने जोधपुर के फोटोग्राफर्स को अपने कौशल को निखारने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

रंगों के त्यौहार पर फ़ोटोग्राफर्स भाइयों ने बढ़ाया आपसी भाईचारा, लिया बेहतर सेवा देने का संकल्प

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने खेली फूलों की होली, स्वादिष्ट भोज और आपसी स्नेह ने किया कार्यक्रम खास

जोधपुरJPA (जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन) ने होली के पावन पर्व पर एक भव्य होली स्नेह मिलन एवं साधारण सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बड़े उमंग-हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें जोधपुर शहर के तमाम फोटोग्राफरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन ने फोटोग्राफी समुदाय में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।

एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश कच्छावाहा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी, सह-सचिव ताराचंद परिहार, कोषाध्यक्ष रामकरण चौधरी सहित पूर्व पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और सभी फोटोग्राफर भाई उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे और एकजुटता का परिचय दिया।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और अपने कौशल को निखारते हुए समाज को बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली, शुभकामनाएं दी और साथ मिलकर स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया। रंगों और हँसी-मज़ाक के इस कार्यक्रम ने सभी के चेहरे पर खुशी की रंगत भर दी।

यह स्नेह मिलन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि फोटोग्राफी समुदाय के आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक बन गया।  आयोजन की सफलता से एसोसिएशन के सदस्यों का उत्साह और भी बढ़ गया है और वे भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित हुए हैं।

सभी फोटोग्राफर्स भाई आशा करते है कि निकट भविष्य में भी एसोसिएशन उत्कृष्ट कार्य करते हुए फोटोग्राफर्स की समस्याओं का निवारण करना, आधुनिक तकनीक से अवगत कराना ओर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले कार्य करती रहेगी।