जोधपुर: कुड़ी भगतासनी में 'पेड़ लगाएं, हरियाली दिखाएं' अभियान शुरू, सभी ने लिया पेड़ लगाने का संकल्प
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा के नेतृत्व में कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में लगाए गए 40 पौधे, निवासियों ने लिया उनकी सेवा करने का संकल्प
'एक पेड़, एक व्यक्ति' के संकल्प के साथ मोहल्ले के निवासियों ने जताया आभार, पूरे कुड़ी भगतासनी में जारी रहेगा अभियान
जोधपुर। कुड़ी भगतासनी में 'पेड़ लगाएं, हरियाली दिखाएं' अभियान की शुरुआत हुई है। इस अभियान के तहत कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में पेड़ लगाने और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।
आयोजनकर्ता और कुड़ी के उप सरपंच सुरेंद्र मेवड़ा के नेतृत्व में कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 8 स्थित पार्क में 40 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभी निवासियों ने संकल्प लिया कि जब तक ये पौधे बड़े नहीं हो जाते, तब तक वे उनकी सेवा करेंगे।
सुरेंद्र मेवाड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्क के सभी निवासियों ने सहयोग किया। मोहनी सिंह, भैरों सिंघी, कमल, अनवर खान, प्रेम सिंह, महावीर सिंह, कल्याण सिंह, योगी, आनंद आदि ने सहयोग किया और 'एक पेड़, एक व्यक्ति' का संकल्प लिया।
सभी मोहल्ले निवासियों ने उप सरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा को आभार व्यक्त किया। सुरेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि इसी तरह पूरी कुड़ी भगतासनी में सभी पार्कों में पेड़ लगाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।