Articles by "Trafic Police"
Trafic Police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

झालामण्ड और तनावड़ा फांटा में यातायात नियमों की जानकारी दी गई, हेलमेट पहनने और सीटबेल्ट लगाने के लिए किया गया प्रेरित

पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की अपील, गुड सेमेरिटन योजना की दी जानकारी

जोधपुरराष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांवों में यातायात शिक्षा और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जोधपुर से गुजरने वाले जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 62 पर स्थित गांव झालामण्ड और जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 25 से लिंक रोड़ पर स्थित गांव तनावड़ा फांटा में संबंधित क्षेत्राधिकार पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी व थाना बासनी से समन्वय स्थापित कर हनुमान सिंह हेडकानि. मय यातायात शिक्षा टीम द्वारा यातायात शिक्षा मोबाईल वैन के माध्यम से यातायात नियमों की पीपीटी तथा हेलमेट लघु फिल्म दिखाकर यातायात शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाएँ व इनसे होने वाली मौतों के आंकड़ो को बताते हुए इसमें कमी लाने हेतु समझाईश के साथ अपील की गई।

ग्रामीणजनों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, निर्धारित गति से तेज नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने, नशा करके वाहन नहीं चलाने तथा नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु नहीं देने की समझाईश की गई। मृत्यु के प्रमुख कारणों में पालतू/आवारा पशुओं के सड़क पर आने के कारण होने वाली दुर्घटना से मालिकों/ग्रामीणजनों को अवगत करवाया व सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पालतु पशु मलिकों व ग्रामीण आमजन को पशुओ को सडकों पर से हटाने के आवश्यक उपाय करने व पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने बाबत समझाईस की जाकर यातायात नियमों के पेम्पलेट वितरित किये गये।

आमजन व वाहन चालकों को सडक पर चढ़ते व उतरते समय व सडक को पार करते समय रखी जाने वाली सावधानियों तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुंचाने व त्वरित मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) के माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा - निर्देशों एवं 'मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना" के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान दोनों थानों के बीट प्रभारी उपस्थित रहे।

यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा समस्त आमजन से अपील की जाती है कि अपना वाहन यातायात नियमों की पूर्ण पालना करते हुए चलायें।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

14 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्राओं के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव, शहरवासियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील

जुलूस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध, बसों का डायवर्जन

जोधपुर। शहर में 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई जगहों से रैलियां और जुलूस निकाले जाएंगे। इसके चलते शहर के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जोधपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शोभायात्रा के रूट को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

जुलूस जालौरी गेट से शुरू होकर सोजती गेट, नई सड़क, पावटा, महामंदिर चौराहा होते हुए ज्योतिबा फुलेराव पार्क से होकर नागौरी गेट सर्कल पर समाप्त होगा, जहाँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

यातायात व्यवस्था में किए गए बदलाव इस प्रकार हैं:

1. जुलूस का पिछला हिस्सा: जुलूस के पीछे बड़े वाहनों को एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक जाने की अनुमति नहीं होगी।

2. आखलिया चौराहा: जुलूस के आखलिया चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को चीरघर मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3. बोम्बे मोटर: जुलूस के बोम्बे मोटर चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को 12वीं रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

4. 5वीं रोड: जुलूस के 5वीं रोड पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को सरदारपुरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो सरदारपुरा, मेहता भवन, तारघर, खतरनाक पुलिया होते हुए सर्किट हाउस से आर्मी तिराहा की ओर जा सकेंगे।

5. पावटा चौराहा: जुलूस के पावटा चौराहा पार करने पर पीछे से आने वाले यातायात को आर्मी तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

6. महामंदिर चौराहा - नागौरी गेट: महामंदिर चौराहा से फुलेराव पार्क से नागौरी गेट की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। फलौदी, नागौर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें पावटा चौराहा से आर्मी तिराहा, सारणनगर ब्रिज, माता का थान होते हुए जाएंगी।

7. सिटी बसें: जुलूस के दौरान सिटी बसों को 5वीं रोड से रेजीडेन्सी रोड, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, पाँचबती चौराहा, रातानडा चौराहा, सर्किट हाउस, पावटा चौराहा, महामंदिर होते हुए मंडोर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

8. एकतरफा यातायात: जुलूस के दौरान एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से सहयोग करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

12 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्राओं के दौरान शहर के कई मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

यातायात पुलिस ने जारी किया यातायात दिशानिर्देश, आमजन से सहयोग की अपील

जोधपुरहर साल की तरह इस साल भी पीपा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।  12 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11:00 बजे पीपाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा स्थानीय पीपाजी मंदिर, विजय चौक से शुरू होगी। यह शोभायात्रा अजय चौक, बडलो का चौक, उम्मेद चौक, मकराना मोहल्ला, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट, नई सड़क, मोहनपुरा होते हुए रातानाडा न्यायालय भवन (बगेची) सुभाष चौक पर समाप्त होगी।  इसके अलावा, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दोपहर 11:15 बजे एक और शोभायात्रा रांकावत समाज भवन, शनिश्चर जी थान से प्रारंभ होकर जालौरी गेट, गोलबिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड, सत्संग भवन होते हुए पाँचवी रोड चौराहा से होकर शाम 4:00 बजे पुनः रांकावत समाज भवन पर समाप्त होगी।

इन शोभायात्राओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार...

1.  प्रतिबंधित क्षेत्र: शोभायात्रा के दौरान बाटा तिराहा से त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, माणक चौक, मकराना मोहल्ला, उम्मेद चौक से विजय चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

2.  यातायात बहाली: शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सोजती गेट पार करने के बाद शहर के भीतरी क्षेत्र में यातायात सामान्य हो जाएगा।

3.  डायवर्जन: शोभायात्रा का अगला हिस्सा बाटा तिराहा पहुँचने पर जालोरी गेट और पावटा चौराहे से वाहनों का डायवर्जन पावटा से ताराचंद सर्किल, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, जेडीए सर्किल, खतरनाक पुलिया डीआरएम, तारघर मोड़, ओलम्पिक तिराहा होते हुए जालोरी गेट की ओर किया जाएगा। इस दौरान पावटा से जालोरी गेट के बीच वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

4.  वैकल्पिक मार्ग: जुलूस का अगला हिस्सा जेल तिराहा पार करने पर शिव मंदिर मोड़ से बडू हाउस होते हुए नई सड़क चौराहा और ताराचंद सर्किल की ओर जाने वाले यातायात को शिव मंदिर मोड़ से भाटिया चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए पावटा की ओर मोड़ दिया जाएगा।

5.  शोभायात्रा का पिछला हिस्सा नई सड़क पार करने पर पावटा से जालोरी गेट के बीच यातायात फिर से सामान्य हो जाएगा।

6.  हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान भी उक्त मार्ग पर यातायात डायवर्ट रहेगा।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।