Articles by "Religious"
Religious लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन हुआ विशेष पूजन, हवन और शय्याधिवास

वैदिक विद्वानों ने संपन्न किया सांगोपांग विधि-विधान से पूरे अनुष्ठान

जोधपुरश्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज और सुखेश्वर महादेव पाटोत्सव समिति पंचकुंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय आद्य जगतगुरु शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में आद्य जगतगुरु शंकराचार्य और शिव परिवार की मूर्तियों का शय्याधिवास किया गया। 

समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि भद्रकाली शक्ति पीठ के संत जोगेंद्र आश्रम के पावन सानिध्य में  विद्वान आचार्य पंडित जीवन किशोर जोशी, पंडित रमेश बोहरा, पंडित बिहारी लाल शर्मा, पंडित गोपाल ओझा, पंडित सत्यनारायण दवे, पंडित जितेंद्र राज जोशी, पंडित वीरेंद्र राज जोशी, पंडित ललित दवे, पंडित दीपक व्यास, पंडित जाग्रत जोशी और पंडित मनीष ओझा ने विधि-विधान से पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराया। इस दौरान स्थापित पीठों का पूजन, हवन, हवनात्मक लघुरुद्र स्वाहाकार की आहुतियाँ और गंगेश्वर महादेव मंदिर के शिव परिवार का स्नापन और शय्याधिवास वैदिक विद्वानों द्वारा सांगोपांग विधिवत रूप से पूर्ण किया गया।

यज्ञ में गंगा दत्त ओझा, अचलेश्वर ओझा, महेश ओझा, रामेश्वर ओझा और नीरज जोशी ने भी आहुतियां दीं। शाम को मानस मंडली द्वारा सुंदर कांड पाठ और बैधनाथ ब्यावला मंडली की ओर से शिव विवाह का आयोजन किया गया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए।

समाज के माधव जोशी, रितेश दवे, तोष एच दवे, कालीचरण ओझा, गिरिश जोशी, राजकुमार बोहरा, भानु प्रताप बोहरा, सतीश ओझा, कृष्णावतार दवे और सरला ओझा सहित कई लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया अनूठा धींगा गवर उत्सव; पुरुषों के प्रवेश पर रोक

कांतारा शिव अवतार और दक्षिण भारतीय देवी-देवताओं के स्वांग ने खींचा ध्यान

जोधपुर। बुधवार रात शहर एक अद्भुत नज़ारे का गवाह बना। अखंड सौभाग्य, सुहाग और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक धींगा गवर मेला श्रद्धा, उल्लास और उमंग से सराबोर रहा। विश्व प्रसिद्ध इस उत्सव ने एक बार फिर अपनी अनूठी पहचान बनाई। गत वर्षों में बाहरी पुरुषों और युवाओं के प्रवेश को लेकर विवाद के बाद इस बार पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई। बाहरी पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाई गई, और भीतरी शहर में कुछ जगहों पर लगे डीजे और स्टेज भी हटवा दिए गए।

यह कदम पिछले वर्ष भोलावणी मेले के दौरान महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद उठाया गया। महिलाओं और उत्सव समितियों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में महिलाओं ने अपनी चिंताएं खुलकर रखीं और बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह उत्सव उनकी आस्था और परंपरा से जुड़ा है और बाहरी तत्वों से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है।

सोलह दिवसीय गवर पूजन अनुष्ठान के अंतिम दिन रात भर शहर में मस्ती और उल्लास का माहौल रहा। तीजणियां पुरुषों पर बेंतों से प्रहार करती हुई गवर माता के दर्शनार्थ घरों से निकलीं। इस बार कांतारा फिल्म में दिखाए गए भगवान शिव के तुल्लिका अवतार ने खासा ध्यान खींचा। इसके अलावा, दक्षिण भारत के देवी-देवताओं के भी कई स्वांग देखे गए। अयोध्या रामलला और दक्षिण भारत के देवी-देवताओं, नटराज, राम-हनुमान के स्वांग रचने वाली महिलाएं भी उत्सव का हिस्सा रहीं।पूरी रात सड़कों पर केवल मातृशक्ति का प्रभुत्व दिखाई दिया। कई स्थानों पर गणगौर माता की प्रतिमाएं विराजमान की गईं, जहां महिलाओं ने दर्शन कर पूजन किया। एक मान्यता यह भी है कि तीजणियों के हाथ की छड़ी जिस कुंवारे युवक पर लगती है, वह जल्द ही विवाह बंधन में बंध जाता है, इसीलिए इसे बेंतमार मेला भी कहा जाता है।

हाथी चौक, चाचा की गली और ब्रह्मपुरी सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनी मंडी, पुंगलपाड़ा, सुनारों की घाटी आदि स्थानों पर भी गवर माता की प्रतिमाएं विराजमान की गईं। रात में महिलाओं के समूह विभिन्न देवी-देवताओं के स्वांग रचकर गवर गीत गाते हुए रिश्तेदारों के घरों पर गए। कई मोहल्लों में तीजणियों द्वारा धींगा गवर माता की चार प्रहर में आरती की गई। अंतिम आरती के बाद भोलावणी करके 16 दिन के पूजन का समापन हुआ।

चाचा की गली में धींगा गवर महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल और महासचिव रतन पुरोहित ने बताया कि इस बार छह फीट की गवर माता विराजमान की गई। हाथी चौक में गवर माता को सोने के आभूषणों से सजाया गया। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सोलह दिवसीय सामूहिक गणगौर पूजा में कई महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

धींगा गवर मेले के दौरान पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।  महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों के अलावा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला सिपाही भी गश्त पर रहीं।  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बाहरी युवकों और पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए परकोटे पर नाके लगाए गए थे। महिलाओं को सिर्फ बेंत ले जाने की अनुमति दी गई, बैसबॉल बैट ले जाने पर रोक लगाई गई और शराब पीने वालों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया गया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर के विभिन्न मोहल्लों में धींगा-गंवर की पूजा का आयोजन, परकोटे के बाहर भी दिखा उत्साह का अद्भुत नजारा

मसूरिया क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में किया पूजन

जोधपुरशहर में आज गणगौर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र के परकोटे के अंदर स्थित विभिन्न मोहल्लों में तो धींगा-गंवर की पूजा का उत्साह चरम पर है, लेकिन ख़ास बात ये है कि इस वर्ष परकोटे के बाहर के क्षेत्रों में भी तीजणियों का जोश देखते ही बन रहा है। महिलाओं ने  पारंपरिक वेशभूषा में सजकर गणगौर माता की पूजा अर्चना की और गीतों के साथ उल्लास मनाया।

मसूरिया क्षेत्र के रामदेव भवन में कलावती पुरोहित, अंजू व्यास, आशा रामदेव, सरोज रामदेव, श्यामा, सरोज, श्वेता, ज्योति, सविता, वैशाली, आशिमा, संतोष, शीतल और मंजू सहित कई तीजणियों ने मिलकर पारम्परिक तरीके से नखराली गणगौर पूजन में सहभागिता की। इन महिलाओं ने पूरे उत्साह और  आस्था के साथ पूजा की और आने वाले साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि गणगौर पर्व  परंपरागत रूप से महिलाओं के जीवन में ख़ुशी और उल्लास लाता है।

यह न केवल एक धार्मिक अवसर है, बल्कि समाज में  महिलाओं के एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को भी  प्रतिबिंबित करता है। जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आज गणगौर  त्यौहार की रौनक देखने लायक थी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

उड़ीसा से काशी तक, लोक कलाओं का संगम होगी रामनवमी शोभायात्रा

विहिप राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री होंगे मुख्य वक्ता

जोधपुरविश्व हिंदू परिषद (विहिप) जोधपुर महानगर द्वारा आयोजित रामनवमी महोत्सव समिति 6 अप्रैल, रविवार को एक भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन कर रही है। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे शहर के घंटाघर से प्रारंभ होकर सिरे बाजार होते हुए सरदारपुरा के सत्संग भवन पर समाप्त होगी।  शोभायात्रा में संतों का आशीर्वाद और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी।

यह शोभायात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक विशाल सांस्कृतिक समागम भी होगा। देश के कोने-कोने से लोक कलाकार इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे। उड़ीसा की गोटी पुआ और डोकरा नृत्य, आंध्र प्रदेश की कुचीपुड़ी, गुजरात का गरबा, राजस्थान के बाड़मेर की गेर, उज्जैन की महाकाल टोनी, काशी मणिकर्णिका घाट की ममान होली और देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों की झांकियाँ इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होंगी।  इनके अलावा, मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन चरित्र और सामाजिक समरसता पर आधारित प्रस्तुतियाँ भी होंगी।

रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. पप्पूराम डारा ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विहिप राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री देशपांडे इस शोभायात्रा में मुख्य वक्ता होंगे। समिति ने शोभायात्रा को एक यादगार पल बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शोभायात्रा में शामिल होने और रामकाज को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करने का आह्वान किया है। शहर में रामनवमी के अवसर पर उत्सव का माहौल होगा और जोधपुर भगवामय हो जाएगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

7 अप्रैल को निकलेगी भोलावणी की शानदार शोभायात्रा, माँ गंवरजा और ईसर जी का होगा विराजमान

जालोरी गेट से घण्टाघर तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा, समिति के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

जोधपुरकुम्हारिया कुआं गणगौर समिति ने चैत्र शुक्ल तीज के पावन पर्व पर मां गंवरजा और ईसर जी के विराजमान करने की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। समिति के संयोजक आशीष प्रजापत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गंवरजा और ईसर जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। 

समिति के कार्यकर्ताओं और 2025 के अध्यक्ष सौरभ सारस्वत, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश चांदोरा, ललित पुरोहित, हरीश प्रजापत, ललित मालवीय और अरुण चांदोरा ने बताया कि इस वर्ष भी भोलावणी की शोभायात्रा 7 अप्रैल को बहुत धूमधाम से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा जालोरी गेट से प्रारंभ होकर खाण्डा फलसा, कुम्हारिया कुआं, आड़ा बाजार और सिरे बाजार होते हुए घण्टाघर तक जाएगी। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। समिति ने शोभायात्रा को भव्य और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। इसमें विशेष रंगारंग झांकियाँ शामिल होंगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

तीन दिवसीय उत्सव का हुआ आगाज़, शहर के विभिन्न मंदिरों में ध्वजारोहण

भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर उमड़ा भारी जनसैलाब

जोधपुरशहर में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड का त्यौहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ। शहर के विभिन्न मंदिरों जैसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सोजती गेट, रातानाडा, बासनी, सरदारपुरा, रसाला रोड, शक्ति नगर और हेमू कालानी चौराहे पर स्थित झूलेलाल मंदिरों में सुबह ध्वजारोहण किया गया।

सोजती गेट स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में जय राम दास के सान्निध्य में ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। मेला प्रभारी भगवान मुरजानी, राम चांदवानी, राजकुमार कुन्दनानी, रमेश खटवानी, राजकुमार आसुदानी, रमेश ग्वालानी, अन्नु भोजवानी और बाबा नारुमल मण्डली तथा महिला संगठन के सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

शाम को शहर में भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियाँ, देवी-देवताओं के स्वरूप, सिंधी संतों और सिंधी संस्कृति की झलक दिखाती झांकियाँ शामिल थीं। शोभायात्रा में भारी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए और भक्तिमय माहौल बनाया।

सरदारपुरा झूलेलाल मंदिर के सेवाधारी तेजु मनवानी और सुरेश अयानी ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण के साथ हुआ और शाम को शोभायात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि 31 मार्च और 1 अप्रैल की शाम को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव में भजन-कीर्तन, प्रवचन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

लहरिया साड़ियों में सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने किया गणगौर माता का पूजन

सोलह दिनों से जारी है, तीजणियों का अनवरत पूजन

जोधपुर भीतरी शहर चांदपोल स्थित प्राचीन मनमहेश महादेव मंदिर में गणगौर माता का विशेष पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर की तीजणियों ने लहरिया साड़ी पहनकर  गणगौर माता का पूजन किया और माता के भजनों और गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता की पूजा-अर्चना की।

महिला समूह की सदस्या नीतु गाँधी ने बताया कि "आज हम सभी ने लहरिया साड़ी पहनने की थीम रखी थी। पिछले सोलह दिनों से हम लगातार गणगौर माता की पूजा कर रही हैं। आज भी हम सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की और माता के गीत गाए। इस पूरे आयोजन से तीजणियों में आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण रहा।"

इस विशेष पूजन में कमला धूत, रामसूरी बरिता इन्द्रा, सविता, मन्जु, अधिका गांधी, निकिता गांधी, अनिता गांधी, उमा, रेखा, संगीता, रंजना, पूनम गाँधी और लीना सहित कई तीजणियों ने  अपना  योगदान दिया। मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल देखते ही बन रहा था। सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। 
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में 200 से अधिक महिलाओं ने मनाया रंगों का त्योहार, नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल

प्रो. डॉ. रेणु जांगिड़ ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

जोधपुर शास्त्री नगर सेक्टर 'ए' स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सखियों द्वारा आयोजित फागोत्सव ने रंगों से सराबोर कर दिया। इस भव्य आयोजन में 200 से अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और फाग गीतों पर झूमीं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्मृति शेष समाज सेवी रामचंद्र जांगिड़ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व भगवान श्री विश्वकर्मा एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। आगंतुकों का अबीर-गुलाल से स्वागत किया गया।

आयोजन समिति की सदस्यों विनती भाकरेचा, स्नेहलता जादम, सुनिता शर्मा, आशा शर्मा, पूजा मांकड़ और शचि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अ.भा.जां.ब्रा.म.प्र. राजस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रेणु जांगिड़, आरएएस गोमती शर्मा, और डॉ. वंदना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। प्रो. (डॉ.) रेणु जांगिड़ के महिला प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन था।

अपने उद्बोधन में प्रो. (डॉ.) रेणु जांगिड़ ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की महिलाओं की एक साथ भागीदारी से ही कार्यक्रम सफल होता है और नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश होती है। उन्होंने इस आयोजन को नारी सशक्ति करण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने मनमोहक फाग गीतों और होरी गायन से समां बांध दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया। फाल्गुनियों पोशाक में सजी-धजी महिलाएं राधा-कृष्ण बने बच्चों के साथ पुष्प होली खेलती हुईं और थिरकती हुईं आनंद में डूबी नज़र आईं।

अतिथियों ने सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। ऋतु जांगिड़ ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। आयोजन में समिति की सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण और सामाजिक एकता का एक बेहतरीन उदाहरण रहा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

हितेष ओझा के नेतृत्व में 5108 रुद्राक्ष से बने शिवलिंग का हुआ भव्य पूजन, निकली भव्य शोभायात्रा

शहर में छाया धार्मिक उत्साह, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन और प्रसाद ग्रहण

जोधपुरश्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि की रात्रि में काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। हितेष कैलाशचंद्र ओझा के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। शाम को शहर के विभिन्न मार्गों से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सजी-धजी बैलगाड़ी पर विराजित 5108 रुद्राक्ष से निर्मित विशाल शिवलिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और शोभायात्रा की चर्चा पूरे शहर में रही।

रुद्राभिषेक में 21 ब्राह्मणों ने भाग लिया और पूरी रात भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कैलाश वाटिका में एक भव्य ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव भक्तों की अपार भीड़ इस आयोजन में शामिल हुई। 

हितेष ओझा द्वारा हर साल महा शिव रात्रि पर यह महा रुद्राभिषेक आयोजित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर की स्थापना स्वर्गीय गौरीशंकर ओझा जी ने की थी और मंदिर की सेवा ओझा परिवार द्वारा संचालित की जाती है। ओझा परिवार द्वारा हर वर्ष शिव आराधना के कई आयोजन बड़े धूमधाम से किए जाते हैं। ओझा परिवार क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित और जाना-माना धार्मिक परिवार है, जिसका क्षेत्र की जनता बहुत आदर और सम्मान करती है। इस वर्ष के महाशिवरात्रि समारोह ने काशी में आध्यात्मिकता और धार्मिक भावनाओं का एक अद्भुत प्रदर्शन किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ठाकुर जी संग रासलीला, भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम

जोधपुर के आदित्य द्वारकाधीश कॉलोनी में धूम-धाम से मना फागोत्सव

जोधपुरशिकारगढ़ क्षेत्र के खारडा-रणधीर रोड स्थित आदित्य द्वारकाधीश कॉलोनी में रंगों का त्यौहार फागोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कॉलोनी के श्री आदित्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस फागोत्सव में कॉलोनी की महिला मंडल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर के पुजारी पंडित शिवलाल शर्मा के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपार उत्साह और उल्लास के साथ होली का आनंद लिया।

महिला मंडल की सक्रिय सदस्या योगिता शर्मा ने बताया कि फागोत्सव में प्रसिद्ध गायक पंकज बिंदास के होरी गीतों ने समां बांध दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने ठाकुर जी के साथ पुष्प होली खेली। नृत्य, गायन और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही, महिलाएं श्याम भक्ति और आनंद-उन्माद में पूरी तरह डूबी हुई नज़र आईं। यह दृश्य वाकई मनमोहक था और सभी ने इस पावन पर्व का भरपूर आनंद उठाया। पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सभी महिलाओं ने मिलकर इस फागोत्सव को यादगार बना दिया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

शिवरात्रि पर 150 किलो हरा चारा और गुड़ के लड्डू से गौमाता का किया गया पूजन

राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

जोधपुरराजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर एक भव्य गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया। परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि बुधवार, 26 फरवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे, शारदा गौ-शाला, उपकेश्वर महादेव मंदिर, चाँद पोल चौका, जोधपुर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

श्याम सुंदर व्यास और अनुसुइया व्यास के नेतृत्व में, परम् श्रद्धेय गुरु गोविन्द कल्ला के आशीर्वाद से, गौमाता को 150 किलो हरे चारे और गुड़ के लड्डूओं से भोजन कराया गया। इस अवसर पर हरे चारे और गुड़ के लड्डूओं से शिवलिंग की एक आकर्षक झांकी भी बनाई गई। कार्यक्रम की विशेषता रही संयुक्त हनुमान चालीसा का पाठ, जिसने पूरे वातावरण को पवित्र कर दिया।

इस पुण्य कार्य में सुनील ओझा, अंकित पुरोहित, अविनाश मुथा, राजेश राज जोशी, सुनील परमार, मैना व्यास, कृष्णा पंवार, सुनीता व्यास, राघव व्यास, दीक्षा व्यास, आशीष पुरोहित, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, महेश जोशी और ग्वालबाल आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। इस समूह ने मिलकर गौसेवा को एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम न केवल गौमाता के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज में धार्मिक सद्भाव और सेवा भाव को भी बढ़ावा देता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

महाशिवरात्रि पर जोधपुर के मंदिर में पूजा अर्चना, 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

मंदिर परिसर में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन, हर घर जल योजना पर जोर

जोधपुर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजस्थान के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर स्थित ऐतिहासिक मंडलनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।  मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

अपनी पूजा के बाद मंत्री पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत ऐतिहासिक बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और वर्ष 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। 

राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी ज़ोर देते हुए, मंत्री पटेल ने बताया कि आगामी वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राज्य के सड़क तंत्र में सुधार के काम किए जाएंगे। इससे आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

मंत्री पटेल ने मंदिर परिसर में एक नए ट्यूबवेल का भी उद्घाटन किया। इस ट्यूबवेल से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आस- पास के स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के हर एक घर तक पेयजल पहुँचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी वर्ष में 20 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की गई है।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी मंगलनाथ, गोविंद टाक, राजू राम गहलोत, कमलेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह राजपुरोहित, मुल्तान पटेल एवं पूरण भादू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के बाद मंत्री पटेल ने सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

छह फीट ऊंची प्रतिमा में सात शिवलिंग, गंगाधारा का मनमोहक दृश्य

महाशिवरात्रि के शुभअवसर पर हुआ अनावरण, भजन संध्या ने बढ़ाया उत्साह

जोधपुरमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जोधपुर के रातानाडा स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर में कैलाश पर्वत थीम पर आधारित एक भव्य महादेव प्रतिमा का अनावरण किया गया।  सोमवार शाम को मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. शिवसागर शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद, मंदिर के महंत श्रीधर गिरी महाराज ने जलाभिषेक कर इस छह फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा में सात शिवलिंगों को अद्भुत ढंग से स्थापित किया गया है और शिव जी की जटाओं से बहती गंगाधारा का मनमोहक दृश्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।  जल सातों शिवलिंगों से होकर महादेव के चरणों में अर्पित होता है, जो इस प्रतिमा की विशेषता है।

महंत श्रीधर गिरी महाराज ने बताया कि यह भव्य प्रतिमा मंदिर समिति के सदस्य शशिकांत तिवाड़ी ने अपने स्वर्गीय माता-पिता, पुखराज देवी और पुरुषोत्तम लाल तिवाड़ी की स्मृति में बनवाई है। आरसीसी मिश्रण से निर्मित यह प्रतिमा लगभग एक महीने में तैयार हुई है। यह दार्शनिक स्थल अब श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।

अनावरण समारोह में मंदिर समिति के सदस्य इंद्रा पुनवानी, शास्वत गिरी, पं. सौरभ त्रिपाठी, पं. सूरज शर्मा, पं. श्रवण पंचारिया, पं. कुलदीप मिश्रा, गौसेवक दीपक सोनी और दिलीप सांखला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

महादेव प्रतिमा के अनावरण के साथ ही, मंदिर में हर सोमवार को आयोजित होने वाले हरिकीर्तन के तहत एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। फ़ाल्गुन मास के उपलक्ष्य में, भजन गायकों ने होली के रंग में डूबी मनमोहक होरियों और शिव भजनों की प्रस्तुति देकर समारोह में चार चाँद लगा दिए।  समारोह में भक्तिमय वातावरण का अनुभव किया गया।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सत्संग भवन सरदारपुरा से निकलेगी भक्तिमय शोभायात्रा, अचलनाथ मंदिर में होगा विसर्जन

हाथी, घोड़े, ऊँट और गाजे-बाजे के साथ निकलेगी आकर्षक बारात

जोधपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। शिव बारात महोत्सव समिति, सरदारपुरा प्रखंड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह शोभायात्रा बुधवार 26 फरवरी, 2025 को शाम 7:30 बजे सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन से प्रारंभ होगी। 

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस बारात में हाथी, घोड़े और ऊँट शामिल होंगे। गाजे-बाजे के साथ सुसज्जित यह भक्तिमय शोभायात्रा सत्संग भवन से शुरू होकर बी रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट होते हुए सिरे बाजार (खांडा फलसा, आड़ा बाज़ार, सर्राफा बाजार, सिटी पुलिस) से गुजरेगी और अंत में अचल नाथ मंदिर पर जाकर विसर्जित होगी। शिवभक्तों से अपील की गई है कि वे इस भव्य शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस पावन अवसर पर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।

शिव बारात महोत्सव समिति के अध्यक्ष शुभम् हंस ने बताया कि समिति ने शिव बारात को और भी भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने सभी शिवभक्तों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

मीडिया संयोजक अमित पाराशर ने बताया कि बारात के रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने प्रेस/मीडिया कर्मियों से भी इस आयोजन को व्यापक रूप से कवर करने का आग्रह किया है। 
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में चल रही कथा में कपिल, अनुसुइया, ध्रुव, सती और भरत चरित्र सहित नरसिंह अवतार की कथा का किया वर्णन

कल गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, राम जन्म और नंद उत्सव का होगा आयोजन

जोधपुरगणेश पार्क, सेक्टर 2 स्थित चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, प्रथम पुलिया में चल रही भागवत कथा में आज प्रख्यात कथावाचक कृष्णमुरारी महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्ति के अद्भुत रंगों से रंग दिया। अपने मनोहारी प्रवचन में उन्होंने कपिल चरित्र, अनुसुइया चरित्र, ध्रुव चरित्र, सती चरित्र और भरत चरित्र का मार्मिक वर्णन किया। इसके साथ ही उन्होंने भगवान नरसिंह अवतार की कथा का भी बड़े ही रोचक अंदाज में वर्णन किया।

महाराज जी ने अपने व्याख्यान में बल दिया कि भगवान के प्रति अटूट विश्वास ही भक्त और भगवान के बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा कि यदि भाव और भक्ति के साथ भगवान को पुकारा जाए तो भगवान अवश्य भक्त का साथ देते हैं। भगवान की प्राप्ति के लिए निर्मल मन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि होशियारी और अहंकार से भगवान की प्राप्ति संभव नहीं है। एक बार भगवान पर पूरा भरोसा कर लीजिये, वो खुद ही सब कुछ संभाल लेंगे। जहाँ मन में 'मैं' की भावना आ जाती है, वहाँ भगवान पीछे हट जाते हैं।  रावण, कंश और हिरण्यकश्यप जैसे राक्षसों के अभिमान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अभिमान से भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती। "लगन तुमसे लगा बेठे जो होगा देखा जाएगा" भजन पर भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे।

कृष्णमुरारी प्रेम परिवार के संचालक रूकमणी अरोड़ा ने बताया कि कल कथा में गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, राम जन्म और कृष्ण जन्म, नंद उत्सव का वर्णन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर लाभ उठा रहे हैं और भक्तिमय माहौल का आनंद ले रहे हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

सांवरिया सेठ संग महिलाओं ने खेली पुष्प होली, भजनों व नृत्य से सराबोर हुआ माहौल

जोधपुर में भक्तिमय हुआ फाग का त्यौहार

जोधपुरशहर के चांदपोल, विद्याशाला के पास स्थित प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर में फाल्गुन मास के पावन पर्व फागोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था, आकर्षक फूलों की मंडली और रोशनी से मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया। सांवरिया सेठ जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया था जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम संयोजक दिलीप सांखला ने बताया कि इस अवसर पर मंजू डागा एंड पार्टी ने श्याम भजनों और होरियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन भजनों और होरियों ने सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। फाल्गुनी पोशाक में सजी-धजी महिलाओं ने सांवरिया सेठ जी के साथ पुष्प होली खेली और नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाओं के उल्लास और भक्तिमय नृत्य ने समूचे माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया। मंदिर परिसर में मौजूद हर व्यक्ति श्याम भक्ति में सराबोर नजर आया। यह फागोत्सव जोधपुरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। सांवरिया सेठ के भक्तों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाया।