https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
भारत-पाक तनाव के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ ने की कड़ी चेकिंग
संदिग्ध वस्तुओं की जांच, यात्रियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश
जोधपुर। रेलवे स्टेशन पर आज जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त सुरक्षा जांच अभियान चलाया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया। प्लेटफॉर्म पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। रेल यात्रियों, टैक्सी चालकों, रेलवे कर्मचारियों, कुलियों, विक्रेताओं और सफाई कर्मचारियों को संदिग्ध गतिविधियों और झूठी अफवाहों से सावधान रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान संदिग्ध दिखने वाली किसी भी वस्तु की सावधानी पूर्वक जांच की गई। लोगों को संदिग्ध वस्तुओं को देखने पर तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक किया गया।
इस संयुक्त अभियान में जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक और उनके स्टाफ के साथ आरपीएफ थानाधिकारी लक्ष्मण गौड़ और उनके स्टाफ ने भाग लिया।
अभिजीत सिंह, IPS, पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर और संदीप सिंह, RPS, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी वृत जोधपुर के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। थानाधिकारी जीआरपी थाना जोधपुर मुक्ता पारीक, जीआरपी स्टाफ, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी लक्ष्मण गौड़, उनकी टीम, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, कमांडेंट एसडीआरएफ और उनकी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए यह व्यापक जांच की। भारत सरकार द्वारा जारी नागरिक सुरक्षा दिशा निर्देशों के बारे में भी यात्रियों और अन्य स्टाफ को जानकारी दी गई और भ्रामक अफवाहों से बचने के लिए सचेत किया गया।