Articles by "Phalodi"
Phalodi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ACB ने 25,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, जांच जारी

एसीबी की जोधपुर इकाई ने की बड़ी कार्रवाई

जोधपुर/फलोदी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष इकाई ने एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) और एक वकील को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  यह कार्रवाई बुधवार को फलोदी पुलिस थाने में तैनात राधा कृष्ण नामक ASI और भेराराम नामक वकील के खिलाफ की गई। भेराराम पूर्व सरपंच का पति भी है।

महानिदेशक एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, आरोपी ASI राधाकृष्ण ने एक मामले में मदद करने और धारा हटाने के बदले में एक शिकायतकर्ता से 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत राशि वकील भेराराम के माध्यम से मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता इस बात से परेशान होकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।

एसीबी ने शिकायत की जाँच के बाद उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविज़न में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। ट्रेप अधिकारी पदमपाल सिंह के नेतृत्व में इस टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्ती का संदेश गया है।