Articles by "Nagaur"
Nagaur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

अपराधियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से पुलिस वाहन 
को मारी टक्कर, घटना से पुलिस तंत्र में शोक की लहर

नागौर पुलिस के लिए दुखद खबर, अपराधियों की दादागिरी का नया आयाम

जायल (नागौर) राजस्थान। नागौर जिले के जायल में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जहाँ अपराधियों के हौसले देखकर हर कोई हैरान है। देर रात जायल के खिंयाला रोड पर जाट छात्रावास के सामने पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में हेड कांस्टेबल श्री प्रहलाद राम खत्ती शहीद हो गए, जबकि एक कांस्टेबल और गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आग लग गई, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

इस घटना से नागौर पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई है। हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम को एक नेकदिल और अच्छे व्यक्तित्व के धनी के रूप में जाना जाता था। उनकी शहादत से पूरे पुलिस विभाग में गहरा शोक व्याप्त है।

यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है ? इस घटना से साफ़ है कि अपराधियों में कानून का खौफ़ खत्म हो गया है। नागौर पुलिस से अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की उम्मीद है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

13901 वोटों के अंतर से भाजपा की जीत, कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ी।

नागौर। खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLD) की कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों के अंतर से हराया है।

मतगणना में कुल 20 राउंड हुए। डांगा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और अंत तक उसे बनाए रखा। कनिका बेनीवाल, जो RLD प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं, उन्हें कुल 94,727 वोट मिले, जबकि डांगा ने कुल 1,08,628 वोट हासिल किए।

इस उपचुनाव में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ गई, उसके उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी को केवल 5,454 वोट ही मिले। अन्य उम्मीदवारों को भी कुछ सौ वोट ही मिले।

खींवसर विधानसभा में इस बार 115 सर्विस वोटर और 402 वरिष्ठजनों के वोट पोस्टल बैलट के जरिए आए थे। खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच प्रमुख मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। कांग्रेस यहां बुरी तरह पिछड़ चुकी है।

उपचुनाव के 12 प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबर को खींवसर क्षेत्र के उपचुनाव में 75.66% मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान के बाद से नागौर लॉ कॉलेज में 2 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए जिनमें ईवीएम रखी गईं थीं। नागौर लॉ कॉलेज में 14 टेबलों पर ईवीएम की मतगणना हुई, जबकि 4 टेबलों पर पोस्टल बैलट खोले गए और गिने गए। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक और भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक तैनात रहें।

नागौर के जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान स्थल पर 18 टेबल रखे गए थे और पूरे परिसर को 24 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का हुआ फैसला

खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग थी। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में रहें।

उम्मीदवारों के कुल वोट

भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा को कुल 1,08,628 वोट मिले। उनकी जीत का अंतर 13901 वोटों का रहा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल को कुल 94,727 वोट मिले। कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी को कुल 5,454 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा राजकुमार जाट को 1264 वोट मिले। वही निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे कम जगदीश को 210 वोट मिले। दिलचस्प बात यह रही की नोटा को 2155 वोट मिले।