https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
अज्ञात लोगों द्वारा हुई निंदनीय घटना के विरोध में व्यापारी देंगे डीसीपी ऑफिस में ज्ञापन
कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान
जोधपुर। मीरा-भायंदर के मारवाड़ी व्यापारी बंधुओं और व्यवसायिक व्यापारियों ने जोधपुर स्वीट्स में हुई इस निंदनीय घटना के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है। अज्ञात लोगों द्वारा की गई इस घटना के विरोध में, व्यापारियों ने कल, 3 जून 2025 (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया है।
व्यापारियों का कहना है कि अगर आज सभी ने मिलकर इस घटना पर अंकुश नहीं लगाया, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं। इसलिए, वे इस घटना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कल सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक, सभी व्यापारी सिरवी-समाज के आईमाता (वङेर) भवन प्रांगण में एकत्रित होंगे। इसके बाद, वे सामूहिक रूप से डीसीपी कार्यालय जाकर एक ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जाएगी।
व्यापारियों ने सभी से अपने-अपने व्यवसाय कल बंद रखकर इस आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह व्यापारिक एकता का परिचय देने और सुरक्षित व्यापारिक माहौल सुनिश्चित करने का अवसर है।