Articles by "Holi"
Holi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ेगी समारोह की शोभा

बैनर विमोचन के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

जोधपुरशहर में जांगिड़ समाज का होली स्नेह मिलन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 मार्च 2025, रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का बैनर शास्त्री नगर सेक्टर 'ए' स्थित श्री पंचायत भवन में विमोचित किया गया।

श्री पंचायत के प्रवक्ता एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के कलाकार अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बैनर विमोचन समारोह में श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सोनाराम बुढल, सुरेश कुलरिया, वीरेंद्र भाकरेचा, भारत भूषण शर्मा, डीपी शर्मा, गोपी किशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश बरड़वा, गणपतलाल कुलरिया, अशोक भाकरेचा, गणपतलाल गैपाल, देवीलाल छड़ियां और रामेश्वर करल आदि उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना की और समाज के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

शहर के कृष्ण मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का हुआ आयोजन, पाण्ड्य नृत्य ने खींचा भक्तों का ध्यान

केसर होली और पाण्ड्योजी नृत्य ने रंगपंचमी को बनाया खास

जोधपुर शहर में चैत्र कृष्णा पंचमी के पावन अवसर पर बुधवार को रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।  होली के पांच दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व पर शहर के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भीतरी शहर के प्रसिद्ध गंगश्याम जी मंदिर में तो उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भक्तों ने एक दूसरे पर रंगों की बौछार कर होली खेली और पर्व का जश्न मनाया।

गंगश्यामजी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। धार्मिक आयोजनों की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया था। शाम को भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया और  केसर होली का आयोजन हुआ। मंदिर के पुजारियों, मुरली मनोहर और पुरुषोत्तम शर्मा ने पिचकारी से भक्तों पर केसरिया रंग और गुलाल उड़ाया। इसके बाद मंदिर परिसर को साफ पानी से धोया गया।

रंगपंचमी का मुख्य आकर्षण रहा पांड्या नृत्य। पिछले कई सालों से चली आ रही इस परंपरा को इस बार भी जारी रखा गया। मंदिर परिसर में आयोजित इस नृत्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए। मंदिर पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा  पाण्ड्‌योजी और सौरभ शर्मा पाण्ड्वी की भूमिका में नजर आए। पाण्ड्योजी नृत्य के साथ ही मंदिर में 45 दिनों से चल रहे फागोत्सव, कुसुमोत्सव, रंगोत्सव और होरियों का समापन भी हो गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

रंगों के त्यौहार पर फ़ोटोग्राफर्स भाइयों ने बढ़ाया आपसी भाईचारा, लिया बेहतर सेवा देने का संकल्प

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने खेली फूलों की होली, स्वादिष्ट भोज और आपसी स्नेह ने किया कार्यक्रम खास

जोधपुरJPA (जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन) ने होली के पावन पर्व पर एक भव्य होली स्नेह मिलन एवं साधारण सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बड़े उमंग-हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें जोधपुर शहर के तमाम फोटोग्राफरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन ने फोटोग्राफी समुदाय में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।

एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश कच्छावाहा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी, सह-सचिव ताराचंद परिहार, कोषाध्यक्ष रामकरण चौधरी सहित पूर्व पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और सभी फोटोग्राफर भाई उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे और एकजुटता का परिचय दिया।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और अपने कौशल को निखारते हुए समाज को बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली, शुभकामनाएं दी और साथ मिलकर स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया। रंगों और हँसी-मज़ाक के इस कार्यक्रम ने सभी के चेहरे पर खुशी की रंगत भर दी।

यह स्नेह मिलन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि फोटोग्राफी समुदाय के आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक बन गया।  आयोजन की सफलता से एसोसिएशन के सदस्यों का उत्साह और भी बढ़ गया है और वे भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित हुए हैं।

सभी फोटोग्राफर्स भाई आशा करते है कि निकट भविष्य में भी एसोसिएशन उत्कृष्ट कार्य करते हुए फोटोग्राफर्स की समस्याओं का निवारण करना, आधुनिक तकनीक से अवगत कराना ओर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले कार्य करती रहेगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

महामंदिर शिवबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों की रही भारी उपस्थिति

जोधपुरशहर में महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से देर रात तक महामंदिर शिवबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समग्र विकास एवं सेवा संस्थान, महामंदिर जोधपुर के अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली और सचिव मधुसुदन दवे ने बताया कि इस आयोजन में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महालक्ष्मी माँ के पूजन के साथ हुआ। इसके बाद नंदकिशोर दवे ने बताया कि कैलाश श्रीमाली, प्रदीप श्रीमाली, धर्मेन्द्र बोहरा, चंदन शर्मा, राजेन्द्र अवस्थी, प्रवीण शर्मा, अनिल दवे, और यश श्रीमाली ने "झल्ला रे हाथीड़ा सिंगारो...", "धुसो बाजे रे...", "बारखड़ी...", "जुलम कियो रे...", "रूणझुणियो..."और "कर ले राजीपो..." जैसे लोकप्रिय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल संगीत से गूंज उठा।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए, जिनमें पूर्व जेडीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महेन्द्र दवे (प्रान्त सचिव विद्या भारती), नरेन्द्र सिंह कच्छवाहा, स्थानीय पार्षद रणजीत सिंह, विधुशेखर दवे (अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था, पुष्कर), ललित शर्मा (मुख्य उपाध्यक्ष गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास, सोजत सिटी), महेन्द्र बोहरा (अध्यक्ष श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, महानगर जोधपुर), कोषाध्यक्ष नंदकिशोर दवे, वृंदावन बगेची अध्यक्ष धनराज श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल दवे, दुष्यंत कुमार जोशी, कांतिलाल ओझा, समाज सेवी अशोक जोशी, सत्यनारायण बोहरा ("सत्तू भाई"), सत्यनारायण दवे (उपाध्यक्ष), ओमप्रकाश दवे (प्रवक्ता), ओमप्रकाश व्यास, घनश्याम द्विवेदी, डॉ. अश्विनी श्रीमाली, धर्मेन्द्र बोहरा, ज्योतिर्विद पं. अभिशेक जोशी, रवि श्रीमाली, नंदकिशोर ओझा, सुरेश त्रिवेदी, विक्रांत दवे, शिक्षा विद् चंद्रशेखर दवे, डॉ. राकेश व्यास, कर्नल सुरेश दवे, अनिल दवे, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता दवे, सिम्पि दवे, रश्मि श्रीमाली, राजकुमारी दवे और शारदा श्रीमाली आदि शामिल थे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में समाजसेवी, मातृशक्ति और युवा मंडल के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

80 साल पुरानी परंपरा का जीवंत प्रदर्शन, दो दिग्गजों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चंचल कुमार दवे और स्व. विश्वेश्वर दत्त व्यास सम्मानित

जोधपुर होली के पावन पर्व पर जोधपुर के श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित इस होली स्नेह मिलन समारोह में 'श्लील गाली गायन' की 80 साल पुरानी परंपरा का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी ने नई गालियों का संगीतबद्ध समावेश कर इस परंपरा को एक नया आयाम दिया।

इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। पचास वर्षों से इस अनोखी परंपरा को जीवित रखने वाले चंचल कुमार दवे को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत घोष ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इसी क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त व्यास को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सत्तू भाई बोहरा, ऋषि कुमार त्रिवेदी, अनिल दवे, माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, तोष दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, सतीश ओझा, रवि दवे, भानु प्रताप बोहरा, राजकुमार बोहरा, नरेंद्र त्रिवेदी, सुरेंद्र कुमार दवे, नरेंद्र कुमार ओझा, आदित्य श्रीमाली, मुरली मनोहर ओझा, कृष्णावतार दवे, सरला ओझा, शारदा श्रीमाली और सिप्पी दवे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि रमन लाल त्रिवेदी और पंडित गोपाल ओझा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद प्रेम प्रकाश दवे, धर्मेंद्र बोहरा, विरेन्द्र राज जोशी, राजीव जोशी, जितेन्द्र राज जोशी, प्रेम दत्त ओझा, रमेश बोहरा, सुरेंद्र कुमार त्रिवेदी, हेमंत व्यास, मुकेश बोहरा और गोपाल भट्ट ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में पारंपरिक और नवीन गीतों का अनोखा संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित लोगों को खूब झुमाया। अंत में सभी ने मिल कर पारम्परिक होरियों के गीत गाए।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज का यह अनोखा होली समारोह अपनी अनूठी परंपरा और जीवंतता के लिए याद रखा जाएगा। यह कार्यक्रम न सिर्फ समाज की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है बल्कि इसे आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

बाबा खाटू श्याम जी की भव्य झांकी ने खींचा लोगों का ध्यान, 151 किलो फूलों की वर्षा से खेली होली

नवयुवक मंडल के आयोजन में शामिल हुए सैकड़ों लोग

जोधपुर शहर के भीतरी परकोटे स्थित पुंगलपाड़ा में होली के रंगों ने चार चाँद लगा दिए। नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य फागोत्सव ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस खास मौके पर श्री महेश सुंदर कांड भजन मंडली ने सुंदरकांड की मनमोहक प्रस्तुति दी। रामस्नेही संत श्री अमृतराम महाराज जी का मोहल्लेवासियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा खाटू श्याम जी की भव्य झांकी रही, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

धर्मेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में 151 किलो पुष्प वर्षा के साथ होली खेली गई। नितिन जाजू ने इस भव्य आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सौरभ अग्रवाल और जयेश अग्रवाल ने समस्त नवयुवक मंडल और मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद जाजू, चंदप्रकाश शुक्ला (चंदू सा), अशोक जाजू, राजेश जाजू (राज सा), गौरव अग्रवाल, यश मूंदड़ा, अनून तापड़िया, गौरव मूंदड़ा, लक्षित राठी, प्रज्ञांश लोहिया, गोपाल तापड़िया, देवेश राठी, दामोदर मूंदड़ा, विमल जाजू, राधेश खेतावत, मनीष जैन, आशुतोष गोयल, श्रेयांश, अमित, जय, नमन जाजू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंकित भैया ने भी इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

राधा-कृष्ण झांकी और पारंपरिक गेर से सजी रंगारंग होली

फूलों की होली और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

जोधपुर डाली बाई चौराहे स्थित अरिहंत आँचल सोसायटी में दो दिवसीय फागोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी और पारंपरिक गेर ने समां बांध दिया। फूलों से होली खेलकर बच्चों और बड़ों ने इस त्योहार की खुशियों का पर्व मनाया।

कार्यक्रम संयोजक रितेश सिंह और मनीष व्यास ने बताया कि राधा-कृष्ण की भूमिका में गरिमा शर्मा, तनिष्का सिंह, कृतिष्का भटनागर और नंदनी ने  रंगारंग रासलीला प्रस्तुत की। गोपियों की भूमिका में अव्या, धनिष्का, श्रेया, परिधि, पीहू, हेली, साक्षी, अनाया, भूमि और लटिका ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीना माहेश्वरी और लवी ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

गेर गायन में हरगोविंद चांडा, राजेश शर्मा, ललित व्यास, विकास जैन, अजय मदान, पीयूष और मनोज व्यास सहित कई निवासियों ने अपनी आवाज से समा बांधा। मंच संचालन राधे श्याम शर्मा ने बखूबी निभाया। शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मनीष व्यास, दीपेश भटनागर, रितेश सिंह और रजनीश शर्मा ने मुख्य प्रतिभागियों और सोसायटी के वरिष्ठजनों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी निवासियों को होली की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

स्वर्णदीप रिपोर्टर परिवार की ओर से प्रदेश-देश-विदेश में रहने वाले सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएँ

 रंगों के त्योहार पर जीवन भर खुशियों से रंगीन रहें आपका परिवार

जोधपुर (राजस्थान)आज है रंगों का त्योहार, होली! पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। स्वर्णदीप रिपोर्टर परिवार की ओर से हम आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।  यह रंगों का पर्व न केवल आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे, बल्कि आपके परिवार में प्रेम, सौहार्द और समृद्धि का संचार करे।

होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार हमें एक दूसरे के साथ प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी एक-दूसरे को गले लगाएँ और अपने जीवन को खुशियों से भर दें।

हमारी कामना है कि होली के रंगों की तरह आपका जीवन भी रंग-बिरंगा और खुशियों से भरा रहे। परम पिता परमेश्वर आपको जीवन के सभी सुंदर रंगों से भर दें, प्रेम, मित्रता और समृद्धि से आपका जीवन सराबोर रहे।

एक बार फिर से, स्वर्णदीप रिपोर्टर परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ! रंगों से सराबोर होली का यह त्योहार आपके जीवन में अनगिनत खुशियाँ लेकर आए, यही हमारी ईश्वर से कामना है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया होली का त्योहार, जिला कलेक्टर और पूर्व न्यायाधीश रहे शामिल

राजस्थानी लोक कलाकारों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियाँ, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी की सराहना।

मारवाड़ प्रेस क्लब के प्रयासों को बताया प्रेरणादायी, बुजुर्गों को दी शुभकामनाएँ

पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और लोक कलाकारों ने मिलकर मनाया होली पर्व

जोधपुरशहर में मारवाड़ प्रेस क्लब ने एक अनूठी पहल करते हुए होली का त्योहार बेहद ही खास अंदाज में मनाया। पत्रकारों ने पाल रोड, खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करते हुए उनके साथ होली का पर्व मनाया। यह आयोजन आस्था वृद्धाश्रम के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार और उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस बेहद विशेष अवसर पर जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ परम
पिता परमेश्वर की पूजा-अर्चना से हुई, इसके बाद बुजुर्गों की सेवा की गई और उनको सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया।

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि राजस्थान में यह दूसरा अवसर है जब मारवाड़ प्रेस क्लब ने होली के त्योहार पर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली मनाई है। पिछले साल जोधाणा वृद्धाश्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बार आस्था वृद्धाश्रम के 87 से अधिक बुजुर्गों ने इस खास होली समारोह में हिस्सा लिया।  उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस पुनीत कार्यक्रम की सराहना करते हुए संदेश भेजा है।

यह आयोजन जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और पूर्व उच्च न्यायालय न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास के सानिध्य में संपन्न हुआ। बीएसएफ के जवानों के जाज बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थानी लोक कलाकार कालूराम प्रजापति और गायिका दिव्या कुमावत ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने भी लोकगीत गाकर समारोह में चार चाँद लगा दिए। जादूगर गोपाल और बाल जादूगर योगिता ने अपने जादुई करतबों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस शुभअवसर पर इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत, समाजसेवी विमला गट्टानी, शोभा परिहार, अभिनव परिहार, बिंदु टाक, अजय त्रिवेदी, पंडित एस. के. जोशी, पंडित हेमंत बोहरा, पार्षद अनिल गट्टानी और समाज सेवी तेज कंवर भी उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास को राजस्थानी लोकगीत गाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कई अन्य लोगों को भी उनकी सेवाओं और प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मारवाड़ प्रेस क्लब की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। डीसीपी राजश्री राज वर्मा और न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने भी इस पहल की प्रशंसा की।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा आस्था वृद्धा आश्रम में आयोजित होली स्नेह समारोह की सराहना करते हुए एक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, "मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि मारवाड़ प्रेस क्लब ने आस्था वृद्धा आश्रम में निवास कर रहे वरिष्ठजनों के साथ होली का पर्व मनाया। यह हमारे बुजुर्गों के जीवन में खुशियों के रंग भरने का एक प्रेरणादायी प्रयास है।"

राजे ने अपने संदेश में कहा कि बुजुर्ग समाज के वो वृक्ष हैं जो हमारी जिंदगी में घनी छाया प्रदान करते हैं। उनके आशीर्वाद से हमारी समस्याओं का समाधान होता है। क्लब की इस पहल को उन्होंने नई पीढ़ी द्वारा पूर्वजों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन बुजुर्गों के लिए हर्ष के पल हैं, जो यह देखकर अहसास कर सकेंगे कि नई पीढ़ी में उनके द्वारा बचपन में दिए गए संस्कार अभी भी जीवित हैं। 

राजे ने मारवाड़ प्रेस क्लब के इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आस्था वृद्धा आश्रम से जुड़े सभी बुजुर्गों को आदरपूर्वक प्रणाम किया और उनके स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की कामना की।

आयोजन में पत्रकार परिवारों के अलावा, जनप्रतिनिधि, राजनेता, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, न्यायाधीश, अधिवक्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, जोधपुर के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए। राजस्थान के लोक कलाकारों, लोक नर्तकों, लोक गायकों, जादूगरों और टेलीविजन एवं फ़िल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।

अंत मे मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं जनहित कार्य करते रहने का संकल्प दोहराते हुए सभी गणमान्य अतिथियों एवं क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

80 साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा पीढ़ी करेगी "श्लील गाली गायन" की प्रस्तुति

चंचल कुमार दवे और स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त व्यास को मिलेगा लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

जोधपुरश्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा एक अनोखे आयोजन की तैयारी की जा रही है। 15 मार्च 25 शनिवार को शिवबाड़ी स्थित समाज भवन (चांदपोल के बाहर) में "श्लील गाली गायन" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम मारवाड़ की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 80 से भी अधिक वर्षों से होली के त्यौहार पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज में यह परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष युवा पीढ़ी इस परंपरा को नया रूप देती हुई "श्लील गाली गायन" में नई गालियों का समावेश करेगी और उन्हें संगीतबद्ध करके प्रस्तुत करेगी। रमेश बोहरा, जितेन्द्र राज जोशी, गोपाल भट्ट, प्रेमदत्त ओझा, धर्मेंद्र बोहरा, विरेन्द्र राज जोशी, संजीव दवे, राजीव जोशी, हेमंत व्यास, सुरेंद्र कुमार त्रिवेदी, प्रेमप्रकाश दवे आदि इस कार्यक्रम के लिए रमन लाल त्रिवेदी और पंडित गोपाल ओझा के निर्देशन में पूरी तैयारी कर रहे हैं।

इस अवसर पर पिछले पचास वर्षों से "गाली गायन" कर रहे  चंचल कुमार दवे और स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त व्यास को उनके योगदान के लिए मरणोपरांत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन श्रीमाली ब्राह्मण समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और युवा पीढ़ी में इस परंपरा को जीवित रखने का एक प्रयास है।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

उत्साह और उल्लास से सराबोर रहा LIC आवासीय परिसर, भजनों और होली के रंगों ने बांधा समा

जोधपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मंडल कार्यालय के आवासीय कॉलोनी परिसर में सोमवार शाम 6 से 9 बजे तक एक भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजीव गोसाई, विपणन प्रबंधक विजय सतपाल और तथागत तंवर, दावा प्रबंधक नौरतमल और नव व्यवसाय प्रबंधक सविता कौशिक बतौर अतिथि उपस्थित रहे। 

LIC मंडल कार्यालय की आवासीय कॉलोनी में आयोजित फागोत्सव में कॉलोनी वासियों ने जमकर होली खेली। वरिष्ठ अधिकारियों और कलाकारों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत राधाकृष्ण की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।  एक नन्हीं बालिका ने सभी आगंतुकों का अबीर-गुलाल से तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद प्रसिद्ध गायक पंकज बिंदास, गोविंद प्रसाद दाधीच, मदन गोपाल दाधीच, दिनेश दाधीच, मंजु डागा, मंजू प्रजापति, निर्मला दाधीच, स्नेहलता करल और अनिता करल ने श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजनों, फाग गीतों और होरियों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र हाथ में पिचकारी थामें, राधाकृष्ण की झांकी रही। साथ ही फाल्गुनिया परिधान में सजी-धजी महिलाओं और श्याम रसिकों ने पुष्प और अबीर-गुलाल से होली खेली। पूरे परिसर में फाल्गुन की मस्ती का माहौल छाया रहा और सभी उत्साह और उल्लास से सराबोर नजर आए।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

शहर के परकोटे में राजा मानसिंह के समय से चली आ रही परंपरा का होगा जीवंत प्रदर्शन

केशव थानवी 'सोहन फाग' के बैनर तले देंगे प्रस्तुति

जोधपुरफाल्गुनी पवन और होली के त्योहार का माहौल जोश से भर गया है। इसी रंगारंग माहौल में, धुलंडी के दिन शहर के परकोटे के भीतर एक बार फिर संगीत की सुमधुर धुन गूंजेगी। प्रसिद्ध श्लील गायक अपनी गायकी के जरिए शहरवासियों का मन मोह लेंगे।

शहर के पुष्करणा बाहुल्य क्षेत्र में, राजा मानसिंह के समय से चली आ रही इस परंपरा को शहर के विभिन्न गेर गायक जीवंत करेंगे। आतुजी, जवरसा, मूलसा, अशोक जी घेरवानी, दिनेश-नरेश, श्याम जी और मारवाड़ रत्न स्व. माईदास जी थानवी सहित गेर गायको ने समाज मे तत्कालीन बुराईयो व समाज मे व्याप्त विभिन्न कुरुतियो बाल विवाह, दहेज प्रथा सहित अन्य विषयो पर कटाक्ष किया बल्कि विभिन्न सरकारो को जाग्रत कर आमजन को लाभान्वित करने का प्रयास किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्लील गायक केशव थानवी 'सोहन फाग' के बैनर तले अपनी मधुर आवाज से शहर के रसिक श्रोताओ को गैर निकाल कर झूमने पर मजबूर करने के साथ ही प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद, कलमकार और विभिन्न रचनाओ के रचनाकार स्व.गुरू गोविंद कल्ला को भावभीनी श्रधांजलि देंगे।

सोहन फाग के संरक्षक हीरालाल जोशी और अध्यक्ष गुरुदत्त पुरोहित ने बताया कि श्लील गायन के रचयिता डॉ. धर्मदत्त पुरोहित (रॉबिन) और संगीतकार दीपक जोशी (बटुकड़ी) के निर्देशन में शहर के विभिन्न मंचों पर श्लील गायन की धूम रहेगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

मारवाड़ प्रेस क्लब 12 मार्च को मनाएगा आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग होली

प्रेम और सद्भावना से सराबोर होली मिलन समारोह में आप सभी को भावभरा विनम्र आमंत्रण

जोधपुरशहर से एक अनोखी पहल सामने आई है जहाँ मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकार इस वर्ष भी होली का त्योहार एक अलग ही अंदाज में मनाने जा रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी, वे 12 मार्च 2025, बुधवार को प्रातः 9:30 से 12:30 बजे तक पाल रोड, खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ होली का त्यौहार मनाएँगे।  यह आयोजन केवल रंगों के त्योहार का जश्न नहीं, अपितु सेवा और सद्भावना का प्रतीक है।

मारवाड़ प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और पत्रकार परिवार इस आयोजन के पीछे हैं। उनका उद्देश्य है कि होली के पावन पर्व पर वृद्धजनों को अकेलापन ना महसूस हो और उन्हें समाज का स्नेह और सम्मान मिले। पत्रकारों द्वारा वृद्धजनों की सेवा के साथ-साथ, रंगों से भरी होली का आयोजन भी किया जाएगा।

यह एक भावभीना आमंत्रण है, जहाँ आप सभी की उपस्थिति से वृद्धजनों का उत्साह और हर्ष दोगुना हो जाएगा। आपकी भागीदारी से उन्हें यह अहसास होगा कि होली जैसे पर्व पर भी उन्हें कोई याद कर रहा है, उनकी देखभाल कर रहा है। आस्था वृद्धाश्रम, खेमे का कुआं, पाल रोड, जोधपुर में आयोजित इस होली स्नेह मिलन समारोह में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।