शहर के कृष्ण मंदिरों में धार्मिक आयोजनों का हुआ आयोजन, पाण्ड्य नृत्य ने खींचा भक्तों का ध्यान
केसर होली और पाण्ड्योजी नृत्य ने रंगपंचमी को बनाया खास
जोधपुर। शहर में चैत्र कृष्णा पंचमी के पावन अवसर पर बुधवार को रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। होली के पांच दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व पर शहर के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भीतरी शहर के प्रसिद्ध गंगश्याम जी मंदिर में तो उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भक्तों ने एक दूसरे पर रंगों की बौछार कर होली खेली और पर्व का जश्न मनाया।
रंगों के त्यौहार पर फ़ोटोग्राफर्स भाइयों ने बढ़ाया आपसी भाईचारा, लिया बेहतर सेवा देने का संकल्प
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने खेली फूलों की होली, स्वादिष्ट भोज और आपसी स्नेह ने किया कार्यक्रम खास
जोधपुर। JPA (जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन) ने होली के पावन पर्व पर एक भव्य होली स्नेह मिलन एवं साधारण सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बड़े उमंग-हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें जोधपुर शहर के तमाम फोटोग्राफरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन ने फोटोग्राफी समुदाय में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।
महामंदिर शिवबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों की रही भारी उपस्थिति
जोधपुर। शहर में महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से देर रात तक महामंदिर शिवबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समग्र विकास एवं सेवा संस्थान, महामंदिर जोधपुर के अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली और सचिव मधुसुदन दवे ने बताया कि इस आयोजन में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
80 साल पुरानी परंपरा का जीवंत प्रदर्शन, दो दिग्गजों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
चंचल कुमार दवे और स्व. विश्वेश्वर दत्त व्यास सम्मानित
जोधपुर। होली के पावन पर्व पर जोधपुर के श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित इस होली स्नेह मिलन समारोह में 'श्लील गाली गायन' की 80 साल पुरानी परंपरा का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी ने नई गालियों का संगीतबद्ध समावेश कर इस परंपरा को एक नया आयाम दिया।
बाबा खाटू श्याम जी की भव्य झांकी ने खींचा लोगों का ध्यान, 151 किलो फूलों की वर्षा से खेली होली
नवयुवक मंडल के आयोजन में शामिल हुए सैकड़ों लोग
जोधपुर। शहर के भीतरी परकोटे स्थित पुंगलपाड़ा में होली के रंगों ने चार चाँद लगा दिए। नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य फागोत्सव ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस खास मौके पर श्री महेश सुंदर कांड भजन मंडली ने सुंदरकांड की मनमोहक प्रस्तुति दी। रामस्नेही संत श्री अमृतराम महाराज जी का मोहल्लेवासियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा खाटू श्याम जी की भव्य झांकी रही, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
राधा-कृष्ण झांकी और पारंपरिक गेर से सजी रंगारंग होली
फूलों की होली और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
स्वर्णदीप रिपोर्टर परिवार की ओर से प्रदेश-देश-विदेश में रहने वाले सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएँ
रंगों के त्योहार पर जीवन भर खुशियों से रंगीन रहें आपका परिवार
जोधपुर (राजस्थान)। आज है रंगों का त्योहार, होली! पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। स्वर्णदीप रिपोर्टर परिवार की ओर से हम आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं। यह रंगों का पर्व न केवल आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे, बल्कि आपके परिवार में प्रेम, सौहार्द और समृद्धि का संचार करे।
होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार हमें एक दूसरे के साथ प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी एक-दूसरे को गले लगाएँ और अपने जीवन को खुशियों से भर दें।
आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया होली का त्योहार, जिला कलेक्टर और पूर्व न्यायाधीश रहे शामिल
राजस्थानी लोक कलाकारों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियाँ, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी की सराहना।
मारवाड़ प्रेस क्लब के प्रयासों को बताया प्रेरणादायी, बुजुर्गों को दी शुभकामनाएँ
पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और लोक कलाकारों ने मिलकर मनाया होली पर्व
जोधपुर। शहर में मारवाड़ प्रेस क्लब ने एक अनूठी पहल करते हुए होली का त्योहार बेहद ही खास अंदाज में मनाया। पत्रकारों ने पाल रोड, खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करते हुए उनके साथ होली का पर्व मनाया। यह आयोजन आस्था वृद्धाश्रम के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार और उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।
80 साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा पीढ़ी करेगी "श्लील गाली गायन" की प्रस्तुति
चंचल कुमार दवे और स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त व्यास को मिलेगा लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा एक अनोखे आयोजन की तैयारी की जा रही है। 15 मार्च 25 शनिवार को शिवबाड़ी स्थित समाज भवन (चांदपोल के बाहर) में "श्लील गाली गायन" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम मारवाड़ की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उत्साह और उल्लास से सराबोर रहा LIC आवासीय परिसर, भजनों और होली के रंगों ने बांधा समा
जोधपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मंडल कार्यालय के आवासीय कॉलोनी परिसर में सोमवार शाम 6 से 9 बजे तक एक भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजीव गोसाई, विपणन प्रबंधक विजय सतपाल और तथागत तंवर, दावा प्रबंधक नौरतमल और नव व्यवसाय प्रबंधक सविता कौशिक बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
शहर के परकोटे में राजा मानसिंह के समय से चली आ रही परंपरा का होगा जीवंत प्रदर्शन
केशव थानवी 'सोहन फाग' के बैनर तले देंगे प्रस्तुति
जोधपुर। फाल्गुनी पवन और होली के त्योहार का माहौल जोश से भर गया है। इसी रंगारंग माहौल में, धुलंडी के दिन शहर के परकोटे के भीतर एक बार फिर संगीत की सुमधुर धुन गूंजेगी। प्रसिद्ध श्लील गायक अपनी गायकी के जरिए शहरवासियों का मन मोह लेंगे।
मारवाड़ प्रेस क्लब 12 मार्च को मनाएगा आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों संग होली
प्रेम और सद्भावना से सराबोर होली मिलन समारोह में आप सभी को भावभरा विनम्र आमंत्रण
जोधपुर। शहर से एक अनोखी पहल सामने आई है जहाँ मारवाड़ प्रेस क्लब के पत्रकार इस वर्ष भी होली का त्योहार एक अलग ही अंदाज में मनाने जा रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी, वे 12 मार्च 2025, बुधवार को प्रातः 9:30 से 12:30 बजे तक पाल रोड, खेमे के कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ होली का त्यौहार मनाएँगे। यह आयोजन केवल रंगों के त्योहार का जश्न नहीं, अपितु सेवा और सद्भावना का प्रतीक है।