Articles by "Fashion"
Fashion लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

140 प्रतिभागियों में से 25 ने जीता अगले दौर में जाने का मौका

जोधपुर के युवाओं ने दिखाई अपनी फैशन प्रतिभा

जोधपुर शहर में फैशन के प्रति उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब "मेगा कास्टिंग एजेंसी" द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित फैशन प्रतियोगिता "प्रेजेंस मेगा फैशन स्टार" के ऑडिशन का आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस ऑडिशन का आयोजन शहर के व्यस्ततम इलाके 12वीं रोड स्थित एक कैफे में किया गया। लगभग 140 युवा और प्रतिभाशाली मॉडल्स ने इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दर्ज कराई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ऑडिशन में एक प्रतिष्ठित जज पैनल मौजूद था जिसमें शामिल थे जाने-माने मॉडल और डिजाइनर अजय राव, मॉडल और प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट प्रिया वैष्णव और विशेष अतिथि के तौर पर मुंबई स्थित प्रसिद्ध मनीष कास्टिंग एजेंसी के प्रमुख मनीष व्यास। 

दो दिनों तक चली कड़ी प्रतिस्पर्धा और जजों की गहन समीक्षा के बाद, केवल 25 प्रतिभागियों को अगले दौर के लिए चुना गया है। ये चयनित प्रतिभागी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

"प्रेजेंस मेगा फैशन स्टार" का उद्देश्य नए चेहरों को राष्ट्रीय फैशन प्लेटफॉर्म पर लाना और उन्हें पेशेवर मार्गदर्शन प्रदान करना है। मेगा कास्टिंग एजेंसी ने जोधपुर के दर्शकों और प्रतिभागियों के उत्साहवर्धक प्रतिसाद के लिए आभार व्यक्त किया है। चयनित 25 प्रतिभागियों को जल्द ही अगले चरण की जानकारी दी जाएगी।