Articles by "Education"
Education लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में राजेश शर्मा ने निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय का पदभार ग्रहण किया

शिक्षकों ने उठाईं समस्याएं, निदेशक ने दिया आश्वासन

जोधपुर तकनीकी शिक्षा निदेशालय के नव नियुक्त निदेशक राजेश शर्मा का पॉलिटेक्निक शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जोधपुर इकाई ने जोरदार स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों ने निदेशक शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और उनका हार्दिक स्वागत किया।

जोधपुर इकाई के प्रमुख डॉ. चंद्रेश शर्मा ने बताया कि सह- प्रमुख शांतनु चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. रमेश परिहार और अन्य प्रवक्ताओं ने निदेशक शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने विभाग में कैरियर एडवांसमेंट, उच्च शिक्षा और गुणवत्ता सुधार योजनाओं से जुड़ी कई समस्याओं पर निदेशक का ध्यान आकर्षित किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि निदेशक शर्मा ने इन समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया है।

संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि निदेशक शर्मा का प्रशासनिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और नवाचार की क्षमता राज्य की तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी। इससे शिक्षकों और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

निदेशक राजेश शर्मा ने सभी प्रवक्ताओं के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि निदेशालय सभी की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और शैक्षणिक वातावरण के उत्थान के लिए पूरी कोशिश करेगा।

इस अवसर पर डॉ. चंद्रेश शर्मा के साथ विभागाध्यक्ष राजेश विश्नोई, ओपी बाहेती, हरलाल, वीरेंद्र सैनी और अन्य प्रतिनिधियों जैसे लोकेंद्र चौधरी, डॉ. अमित पुरोहित, पुनीत हीरानन्दानी, अनिल विश्नोई ने भी निदेशक का स्वागत किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" के अनुरूप हुआ आयोजन

जोधपुर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में शनिवार को "हरित योग" अभियान के तहत एक बड़ा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने मुख्य भूमिका निभाई।

मीडिया प्रभारी प्रो. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आंगिक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेस के परिसर में 101 से ज़्यादा औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिसमें नीम के पौधे भी शामिल हैं। इस पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ औषधीय पौधों के महत्व को रेखांकित करना था।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समन्वयक डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" के अनुरूप, योग के माध्यम से मानव स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ वृक्षारोपण के माध्यम से पृथ्वी के स्वास्थ्य की रक्षा भी संभव है।

इस अवसर पर प्रो. गोविंद प्रसाद गुप्ता, डॉ. विजयपाल त्यागी, डॉ. दिनेश चंद्र राय, डॉ. नरेंद्र राजपुरोहित, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पूर्विया, डॉ. गौरव नागर, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. राजेश कुमावत, डॉ. विक्रांत त्रिपाठी, डॉ. मार्कण्डेय बहरठ, डॉ. अजीत सिंह चारण और डॉ. मोनू परिहार सहित अनेक फैकल्टी सदस्य और बीएनवाईएस के छात्र-छात्राएं जैसे हिमाशी, बलदेव, परदीप, डिंपल आदि उपस्थित रहे।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

रंगारंग कार्यक्रमों से छा गया पॉलिटेक्निक कॉलेज, विद्यार्थियों में दिखा खासा उत्साह

दो दिवसीय समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

जोधपुरराजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में आज वार्षिकोत्सव "सृजन-2025" का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव के पोस्टर का विमोचन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करने का एक मंच होगा। 

डॉ. माथुर ने बताया कि "सृजन-2025" में विद्यार्थियों के लिए कई रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इनमें रंगोली, निबंध लेखन, एकल और समूह गायन, तथा एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। विद्यार्थियों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और वे अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय में विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं। इन समितियों का मार्गदर्शन टी.आर. राठौड़, डॉ. चन्द्रेश शर्मा और कन्हैयालाल सुखवानी कर रहे हैं, जो कार्यक्रम के मुख्य सांस्कृतिक प्रभारी हैं। 

यह वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक-दूसरे से सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।  सभी विद्यार्थियों और महाविद्यालय के स्टाफ को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की शोध समिति की बैठक में आठ शोधार्थियों ने प्रस्तुत किए अपने शोध कार्य

छह महीने की प्रगति, शोध एवं विकास की शाखा को भेजी गई रिपोर्ट

जोधपुर/राजस्थानजयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय शोध समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर किशोरीलाल रैगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 8 पीएचडी शोधार्थियों ने अपने शोध कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. किशोरीलाल रैगर के साथ बाह्य सदस्य प्रो. कौशलनाथ उपाध्याय, शोध निर्देशक प्रो. श्रवणकुमार मीना, प्रो. महीपाल सिंह राठौड़, डॉ. कुलदीप सिंह मीना एवं डॉ. भरत कुमार शोध निर्देशक उपस्थित रहे।

शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। समिति ने इन शोध कार्यों का गहन मूल्यांकन किया और आवश्यक सुझाव दिए।

शोध समिति द्वारा आठों शोधार्थियों के शोध कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के बाद, उनकी संस्तुति के साथ छह महीने की प्रगति प्रतिवेदन शोध एवं विकास शाखा को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, बैठक में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय शोध समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

विश्वविद्यालय की 51 हजार 402 उपाधियों का अनुमोदन, 60 गोल्ड मेडल व 187 पीएचडी की उपाधि प्रदान

राज्यपाल ने युवाओं से समृद्ध भारत निर्माण में योगदान का किया आह्वान

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर का 21वाँ दीक्षांत समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कुल 51,402 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान कीं। इनमें 46,188 स्नातक और 5,214 स्नातकोत्तर उपाधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, 60 गोल्ड मेडल (53 स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक, चार डोनर पदक और दो अन्य पदक) और 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। विशेष रूप से, 55 स्वर्ण पदकों में से 38 पदक बेटियों ने प्राप्त किए, जिस पर कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त की।

राज्यपाल बागडे ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी से समय का सदुपयोग करने और समृद्ध भारत के निर्माण में समर्पण भाव से योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समग्र जीवन दृष्टि का विकास होता है और यह लोक कल्याण का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं को रोजगार चाहने के बजाय रोजगार दाता बनने के लिए प्रेरित किया और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के उपयोग में सावधानी बरतने पर ज़ोर दिया।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्चुअल माध्यम से समारोह में भाग लिया और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से देश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने समारोह की अध्यक्षता की और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से, शिक्षा से अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज और मानवता के कल्याण के लिए करने का आग्रह किया। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल और जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की कुलसचिव हरितिमा ने समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा, दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता का हुआ सम्मान

जोधपुर में हुआ भव्य समारोह, कर्नल चौधरी ने दी स्कूल को 11000 रूपये की भेंट

जोधपुरश्री विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के तत्वावधान में श्री विश्वकर्मा पब्लिक सैकेंडरी स्कूल ने अपना 20वाँ वार्षिक उत्सव, ग्रैंडपेरेंट्स डे और विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। शास्त्री नगर सेक्टर 'ए' स्थित श्री पंचायत भवन के सभागार में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

श्री विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष डी.पी. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा ने की। मुख्य अतिथि कर्नल ओ.पी. चौधरी, समाजसेवी दिनेश चांडक, डॉ. मोनिका आर. करल, मीना शर्मा, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, श्री विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक मदन गोपाल बरड़वा, उपाध्यक्ष डी.पी. शर्मा, सचिव एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपी किशन जांगिड़, सदस्य एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, रामेश्वर करल और स्कूल प्रिंसिपल प्रियंका उत्तम ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों ने अतिथियों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मंच संचालन निधी सैनी और प्रियंका सुथार ने किया।

अतिथियों ने बच्चों और शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की खूब सराहना की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल प्रियंका उत्तम ने अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने और उन्हें संस्कारवान बनाने का आह्वान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन, विज्ञान प्रदर्शन, खेल और नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विवेक शर्मा द्वारा किया गया एयर शो कार्यक्रम की खास आकर्षण का केंद्र रहा। कर्नल ओ.पी. चौधरी ने स्कूल को 11000/- रुपये का चेक भेंट किया, जबकि समाजसेवी दिनेश चाड़क ने बच्चों को चांदी की मूर्तियां भेंट कीं। स्कूल ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और दादा-दादी, नाना-नानी तथा माता-पिता का भी सम्मान किया गया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

उत्साह और रचनात्मकता से भर गया निफ्ट का वार्षिक उत्सव

एम्स निदेशक गोवर्धन दत्त पुरी रहे मुख्य अतिथि

जोधपुरराष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 'स्पेक्ट्रम 25' का भव्य शुभारंभ हुआ। 'सिनेस्थेसिया' थीम पर आधारित इस फैशन शो में निफ्ट के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कला, रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा डिज़ाइन किए गए अनोखे परिधानों और स्टाइलिश प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

मुख्य अतिथि के रूप में एम्स जोधपुर के निदेशक, गोवर्धन दत्त पुरी ने शिरकत की। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि "निफ्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित स्पेक्ट्रम कार्यक्रम देशभर के विद्यार्थियों को अपनी कला और रचनात्मकता को निखारने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है।"

'स्पेक्ट्रम 25' केवल एक फैशन शो तक सीमित नहीं रहा। इस वार्षिक उत्सव में मिनी एडवेंचर, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, बॉलीमानिया, फेस पेंटिंग और विभिन्न रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत एक ऊर्जावान वॉकथॉन से हुई, जिसमें फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और कला कौशल को और निखारने में भी सहायक सिद्ध हुआ। दो दिवसीय उत्सव में अनेक प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।