Articles by "Bihar"
Bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

24 साल की महिला ने छोड़ा पति, भतीजे संग रचाई शादी; 3.5 साल की बेटी अब पिता के साथ रहेगी

जमुई जिले (बिहार) में घटी हैरान करने वाली घटना, चाचा ने भी दी शादी को हरी झंडी

बिहार/जोधपुरबिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक 24 साल की शादीशुदा महिला ने अपने ही भतीजे से शादी कर ली है। यह घटना सिकरहीया गांव में हुई है जहाँ आयुषी कुमारी नाम की महिला ने अपने पति विशाल कुमार दुबे को तलाक देकर अपने भतीजे सचिन दुबे से मंदिर में शादी कर ली। 

आयुषी की शादी वर्ष 2021 में विशाल कुमार दुबे से हुई थी।  दोनों की एक साढ़े तीन साल की बेटी भी है। लेकिन एक साल पहले आयुषी का दिल अपने भतीजे सचिन पर आ गया। दोनों के बीच फोन और आमने-सामने बातचीत होने लगी। इस नाजायज रिश्ते का पता विशाल को चल गया और मामला तलाक तक पहुँचा। हैरानी की बात यह है कि तलाक के बाद विशाल ने ही अपनी पत्नी की शादी अपने भतीजे से करवा दी।

आयुषी का कहना है कि वह अब सचिन के साथ ही जीवन बिताना चाहती है और अपनी बेटी को उसके पिता के साथ रहने देगी। इस घटना ने पूरे गाँव में हड़कंप मचा दिया है। यह मामला रिश्तों के पारंपरिक ढाँचे को चुनौती देता है और समाज में व्याप्त जटिल सामाजिक मानदंडों पर बहस छेड़ता है।