Articles by "Barmer"
Barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

ग्रामीणों की बिजली शिकायतों पर फटकार, फोन न उठाने और मौके पर न पहुंचने पर लताड़।

बाड़मेर। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार को गडरा रोड सर्किल के बालेबा ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों की बिजली संबंधी शिकायतें सुनीं और जूनियर इंजीनियर (जेईएन) रामकेश मीणा को जमकर फटकार लगाई।

विधायक ने जेईएन से कहा, "तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है? लोग तुझे बुलाते हैं, तू फोन नहीं उठाता, आता नहीं।" जेईएन ने सफाई दी कि वह नियमित रूप से आते हैं, लेकिन विधायक ने उन्हें चुप करा दिया।

विधायक ने कहा, "तुझे आना भी पड़ेगा और फोन भी उठाना पड़ेगा।" उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से बातचीत की और पूछा कि एफआरटी टीम कहां है। उन्होंने अधिकारियों से गांव में बिजली की लाइनें बदलने के लिए चिट्‌ठी लिखने के निर्देश दिए। विधायक ने जेईएन के साथ हुई बातचीत के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों पर भी ध्यान दिया। ग्रामीणों ने लाइट कटौती और डिस्कॉम अधिकारियों के लापरवाह रवैये की शिकायत की। 

इस घटना के बाद जेईएन रामकेश मीणा ने पुलिस में चार नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की।

जूनियर इंजीनियर से बदसलूकी, मामला दर्ज

गिराब थाना अधिकारी देवीसिंह ने बताया- जूनियर इंजीनियर रामकेश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें चार नामजद आरोपी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जूनियर इंजीनियर का मेडिकल भी करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने जेईएन को घेर कर बदसलूकी और धक्का-मुक्की की, जिसमें वह घायल हो गया।

दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और बिजली की समस्याएं एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं। ग्रामीण कई बार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।


https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

बाड़मेर विजयादशमी पर्व पर बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में शनिवार शाम को रावण दहन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भव्य रामलीला, गरबा नृत्य और आतिशबाजी का मनमोहक नजारा देखने को मिला।

3 मिनट में जलकर राख हुआ रावण

करीब 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले को भगवान राम ने अपने अग्निबाण से प्रहार किया, जिससे महज 3 मिनट में पुतला धाराशायी हो गया। साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी क्रमश: 2-2 मिनट में जलकर राख हो गए।

आतिशबाजी ने आसमान को किया रोशन 

आकाश में छाई आतिशबाजी की रंग-बिरंगी और आकर्षक छटा ने मौजूद भीड़ को रोमांचित कर दिया। नगर परिषद ने इस बार आतिशबाजी पर 7.50 लाख रुपए का खर्च किया।

भव्य रामलीला और गरबा का मंचन 

रावण दहन से पहले रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया गया। इसके बाद गरबा डांस का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

उच्च अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भीड़ के जयकारों से गूंजा स्टेडियम

स्टेडियम में हजारों की भीड़ ने रावण दहन का नजारा लिया। रामलीला, गरबा और आतिशबाजी का आनंद लेने आए लोगों ने जय श्रीराम के नारे बुलंद किए और विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।

आयोजन का श्रेय रामलीला कमेटी को...

इस भव्य आयोजन के लिए रामलीला कमेटी की प्रशंसा की गई, जिन्होंने विजयादशमी पर्व को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार के रावण दहन में सबसे खास बात थी आतिशबाजी की भव्यता, जिसने आकाश को रंगीन पटाखों से भर दिया। भीड़ ने इस नजारे का भरपूर आनंद लिया और जय श्रीराम के नारे लगाए।

बाड़मेर में रावण दहन का यह भव्य आयोजन भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना।