Articles by "Balotra"
Balotra लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

1.49 किलो डोडा-पोस्त, 40 पव्वे शराब और 9 बीयर की बोतलें बरामद

जसोल पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत की कार्रवाई

बालोतराजिले के जसोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। ऑपरेशन संपोलिया के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल संचालक मूलाराम पुत्र चैनाराम निवासी भुरटिया को गिरफ्तार किया है। होटल से 1.490 किलो डोडा-पोस्त, 40 पव्वे देशी शराब और 9 बीयर की बोतलें बरामद की गई हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तेमावास ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में अवैध मादक पदार्थ और शराब का कारोबार हो रहा है। इस सूचना पर जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और होटल पर छापा मारा। तलाशी के दौरान होटल में छिपाया गया डोडा-पोस्त और शराब बरामद हुआ। बरामदगी में 1 किलो 490 ग्राम डोडा-पोस्त, 40 पव्वे देशी शराब और 9 बीयर की बोतलें शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी मूलाराम के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ और शराब की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में जसोल थाने के एएसआई मांगीलाल, कांस्टेबल चंद्र पालसिंह, नंदूसिंह और मनोहरदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।