Articles by "Ajmer"
Ajmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
44 लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे परीक्षा, 2024 की तुलना में 23 दिन पहले जारी हुई डेट शीट।


अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। इस वर्ष लगभग 44 लाख छात्र-छात्राऐ परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी। यह पहली बार है कि परीक्षा की तिथियां परीक्षा शुरू होने से लगभग 86 दिन पहले जारी की गई हैं। पिछले वर्ष 2024 की परीक्षा की तिथियां जारी होने की तुलना में इस वर्ष की तिथियां 23 दिन पहले जारी की गई हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि डेट शीट में दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर रखा गया है। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखा गया है।

बोर्ड ने प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं समाप्त करने का प्रयास किया है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।

मूल्यांकन के दौरान, सभी विषयों के शिक्षक एक साथ और अधिक समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे। डेट शीट 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र द्वारा चुने गए दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न हों।