Articles by "राजस्थान"
राजस्थान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में कृष्ण जन्मोउत्सव समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम ने बताया कि अस्पताल में अस्पताल की महिला कार्मिकों के द्वारा बनाई गई झांकी का प्रदर्शन तीन दिन से किया जा रहा है। आज सुबह नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया उसके पश्चात अस्पताल कार्मिकों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया। इस बार के कार्यक्रम मुख्य थीम नारी का सम्मान व सुरक्षा पर आधारित रहे। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर बी. एस. जोधा सपत्नी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लव-कुश शिशु ग्रह के संचालक राजेंद्र परिहार भी बच्चों सहित उपस्थिति रहे। 
कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक से प्रारंभ किया गया जिसमें महाभारत काल के द्रोपदी के चीर हरण से आधुनिक समय में स्त्री के मान सम्मान को किस तरह से लज्जित किया जा रहा है, दर्शाया गया और बताया गया कि जब-जब नारी को लज्जित किया जाएगा। नारी की असुरक्षा होगी तो भगवान श्रीकृष्ण किसी भी रुप में अवतरित होकर नारी के समान की रक्षा करेंगे। उसके पश्चात अस्पताल के सभागार में नन्हे मुन्ने बच्चों से केक कटवाया गया। फिर बच्चों ने डांस, फैंसी ड्रेस एवं प्रश्नोत्तरी में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चों को गिफ्ट, टाफियां व अल्पाहार दिया गया। भगवान कृष्ण के जन्म समय रात्रि 12 बजे अस्पताल के मंदिर में पूजा अर्चना व आरती कर भगवान कृष्णा जन्म मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्त्री व प्रसुति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवाना शाहीन, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोरा, डॉ. कल्पना मेहता, डॉ. अंजू बोहरा, डा. दलपत राजपुरोहित, डॉ. विनय अभिचन्दानी, डॉ. नीलम मीना, डॉ. संदीप चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी रावल सहित अस्पताल के चिकित्सक, नर्सेंज, मंत्रालय कर्मचारी एवं अन्य कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उत्साह पूर्वक समारोह मनाया ।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। श्री नवकार जैन सेवा संघ के तत्वावधान में विभिन्न सेवाभावी लाभार्थी परिवारों द्धारा जीवों एवं गौ वंश जीवदया के साथ साथ मानव सेवा का अनुठा लाभ लिया जा रहा है। संघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि मानव सेवा व जीवदया भावना के उद्देश्य को लेकर संघ अध्यक्ष महावीर चंद सांखला के नेतृत्व में टीम द्वारा  विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय जोधपुर की चिकित्सा सेवाओं से प्रभावित होकर पीड़ित बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौ वंश हितार्थ के तहत करीब एक लाख साठ हजार  रुपये की मेडिकल दवाईयां भेंट कर गौवंश का आर्शिवाद लिया गया। इस अवसर पर विश्व स्तरीय चिकित्सालय ट्रस्टीगणों द्धारा अनुठी सेवा कार्यो हेतु संघ के पदाधिकारियों की अनुमोदना करते अभिनंदन किया गया। सांखला व विनायकिया ने सभी का आभार जताया।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुरमाननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ दुर्ग पहुंचे। उन्होंने मेहरानगढ़ के स्थापत्य और शिल्प सौंदर्य की सराहना की। वहां पहुंचने पर उनका "केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस…" की धुन के साथ स्वागत किया गया। 


मेहरानगढ़ से उन्होंने जोधपुर के विहंगम दृश्य को निहारा और वहां के संग्रहालय को भी देखा। उन्होेने दुर्ग के सौंदर्य को अनुपम बताते हुए कहा कि इतिहास की यह महती सौगात है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन परिसर में महिला पुलिस बैरेक और महिला पुलिस कैंटीन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उनकी जोधपुर की वह पुरानी यादें भी ताजा हो गई जब वे यहां पर पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त थे। उसके बाद जोधपुर में उनकी कोई पोस्टिंग नहीं हो पाई, इसलिए बरसों बाद जब पुलिस महानिदेशक के रूप में पहुंचे तो पुलिस लाइन परिसर को देखकर अपनी कुछ यादों को साझा किया। इस दौरान वहां पर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार के अलावा पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित पुलिस महकमे के अधिकारी और समाजसेवी श्याम कुंभट, निर्मल गहलोत, महेंद्र सिंह राठौड़ और जितेंद्र लोढ़ाभी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजसेवियों के सहयोग से पुलिस लाइन परिसर में इस तरह के नवाचार होने से पुलिस के जवानों और अधिकारियों का हौसला भी मजबूत होता है और यह महसूस होता है कि 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के साथ समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा भी खड़ा है। महिला कैंटीन और महिला बैरेक के उद्घाटन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं की संख्या पुलिस में इतनी ज्यादा नहीं होती थी, मगर अब जिस तरह से संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से सुविधाओं को भी विस्तार करने की जरूरत है। भिवाड़ी की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए वहां भेजा गया है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news

जोधपुर। श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जोधपुर में आयोजित विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 789 लोगों ने विभिन्न ज्योतिष सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपनी समस्या का समाधान पाया। लोगों ने बीमारी और कर्ज से मुक्ति, बेटे - बेटी की शादी, मकान निर्माण, अपने करियर और नौकरी, तलाक का फैसला, जायदाद में हिस्सा आदि के बारे में प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। लोगों ने वैदिक जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्त रेखा, मस्तिक रेखा, वास्तु शास्त्र, न्यूमेरोलॉजी, रमण, केपी पद्धति आदि विधाओं से अपनी समस्या का ज्योतिषीय परामर्श लिया। 

शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने बताया कि आम आदमी अपनी कई समस्याओं से ग्रस्त हैं। समाधान के लिए उसे विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य नहीं मिल पाता। ऐसे में शीतला माता ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान ने अपने जन-सरोकारों से जुड़े रहने का कर्तव्य पालन किया और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। शिविर प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक अनवरत जारी रहा। शिविर में भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने 267 लोगों की जन्मकुंडली के माध्यम से ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान किया। शिविर में ज्योतिष विज्ञान की विभिन्न  विधाओं के 15 से अधिक विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने लोगों की समस्याओं का समाधान दिया। शिविर में जयपुर के अलावा अजमेर, जोधपुर,  उदयपुर,  कोटा, नई दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, सूरत और मुंबई के ज्योतिषाचार्यों ने अपनी सेवाएं दी।

इससे पहले ट्रस्ट के पदाधिकारी और ज्योतिषाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र सिर्फ शास्त्र ही नहीं बल्कि पूर्ण विज्ञान है। उन्होंने कहा कि भूतकाल एक सपना होता है जो गुज़र चुका है और भविष्य भी एक सपना है जो हमारे वर्तमान में किए गए कर्मों से जुड़ा है। 

शीतला माता ट्रस्ट के महासचिव देवेश कच्छवाह ने बताया कि विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, पंडित अभिषेक जोशी, पंडित डॉ अनीष व्यास, भैरू प्रकाश दाधीच, खींवराज शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, सुकांत पांडे, सपना सारस्वत, नितिका शर्मा, नीता शर्मा, संकेत भारद्वाज, नीतू जोशी प्रकाश गौड़, सुरेश दवे, विनोद कानूनगो सहित अन्य ज्योतिषी ने अपनी सेवाएं दी। सभी ज्योतिष विद्वानों ने मिलकर लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और सरल उपाय के माध्यम से समाधान देखकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता अनीष व्यास में बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की ओर से जोधपुर की जनता के लिए 15 सितंबर को एक बार फिर विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित कर रहा है। आगामी महीनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा, अलवर में निःशुल्क परामर्श ज्योतिष शिविर रखे गए हैं।

श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट के कार्यालयाधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि शिविर के समापन पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से सभी ज्योतिषी विद्वानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नक्षत्र लोक ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक जोशी की ओर से सभी विद्वानों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर में पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने सभी विद्वानों और ट्रस्ट के पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ज्योतिष आमजन के लिए है और सरल उपाय के माध्यम से जब लोगों को समस्याओं का समाधान मिलता है तो उनका ज्योतिष के प्रति विश्वास बढ़ता है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के भविष्यवक्ता पंडित डॉ अनीष व्यास ने कहा कि ज्योतिष डराने के लिए नहीं डर को भगाने का अचूक अस्त्र है और समस्या या परेशानी कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो उसका निवारण उससे अधिक ताकतवर होता है। ज्योतिष में समस्याओं का अंतिम पड़ाव है बस समय पर उपाय करने की आवश्यकता है।

https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल शुक्रवार को पाल रोड पर हुए दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को देखने के लिये उम्मेद अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अफज़ल हाकिम सहित अन्य चिकित्साधिकारियों से बच्ची की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहा उपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों को बच्ची का बेहतर उपचार करने एवं हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्साधिकारियों सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बच्ची के स्वास्थ्य एवं भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्ची के अभिभावक को बच्ची की पढ़ाई, हर प्रकार से सुरक्षा और सहायता का भरोसा दिलाया। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उम्मेद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों और चिकित्सा अधिकारियों से अस्पताल की सुरक्षा को कैसे और बेहतर किया जा सकता है आदि अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के आस-पास एवं पीछे बने हॉस्टल तक अंधेरे वाले स्थान को चिन्हित कर उन स्थानों की लाईटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल सिक्योरिटी स्टाफ का पूर्ण पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान श्री अग्रवाल ने पुलिस की चौबीस घंटे पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिये। 

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी उत्तर श्री पंकज कुमार जैन, विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग डॉ. रिजवाना, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ. बी. एल. सारस्वत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश चौहान, अन्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जयपुर। मानसून ट्रफ लाइन ने एक बार फिर दिशा बदल ली है। ऐसे में राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। पूर्वी राजस्थान में आज से एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में एक घंटे में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, वागन बांध पर ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहाबाद के उपरी क्षेत्र में करीब एक घंटे हुए अच्छी बरसात के चलते कुनू नदी में पानी की आवक हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश हुई।

मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा

उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ बारिश होगी।

इन संभागों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। कोटा व उदयपुर व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5 से 6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाली वीवीआईपी विजिट व वायुसेना स्टेशन जोधपुर में बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति-2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में ड्रोन एवं किसी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन, उपयोग पर रोक संबंधी निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है। 

आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में ड्रोन एवं किसी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन, उपयोग नहीं करेगा। जोधपुर आयुक्तालय के सम्पूर्ण क्षेत्र में ड्रोन एवं किसी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट का संचालन व उपयोग करने से पूर्व सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी। 
यह आदेश 23 अगस्त 2024 को सांय 5 बजे से 21 सितंबर 2024 को सांय 5 बजे तक या इससे पूर्व निरस्त किये जाने पर उस दिनांक तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश की अवहेलना या उल्लघंन करने वाले व्यक्ति या संचालन, प्रबन्धन करने वाले व्यक्तियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। श्री काया पलट जन सेवा समिति जोधपुर
महानगर  की मीटिंग सिवांची गेट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई प्रदेश अध्यक्ष आनंद दवे ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चित्रेश बोहरा को श्री काया पलट का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया और उन्हें दो सह-मीडिया प्रभारी बनाने के निर्देश दिये। चित्रेश श्री काया पलट जन सेवा समिति के कार्यो की रिपोर्ट हर महीने समिति को पेश करेंगे।

इस अवसर पर विशाल वैष्णव, नवीन सैन, जय किशन, सुमित चौहान,  विक्रम सिंह, नंदू चौहान, जयेश चौहान, जितेंद्र दवे व गुमान जानी आदि सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे। 
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। हंसमुख, सरल स्वभाव, सदैव जरुरतमंदो की मदद के लिए तैयार रहने वाले शहर के साहसी, जाबांज और होनहार पुलिस निरीक्षक अमित सिहाग का मंगलवार को हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। डी.पी.एस. सर्कल के पास स्थित उनके मकान में मंगलवार शाम को उन्हें हृदयाघात (हार्टअटैक) आया था। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय, बीच रास्ते में, अशोक उद्यान के पास ही, उन्होंने अंतिम सांस ली। निजी अस्पताल ले जाने के पश्चात डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया। 

अमित सिहाग जोधपुर शहर के दबंग पुलिस अधिकारी रहे थे। वे उदयमंदिर, शास्त्रीनगर व कुड़ी भगतासनी जैसे कई महत्वपूर्ण थानों में थानाधिकारी रह चुके हैं।

अमित सिहाग बहुत ही सरल स्वभाव व मृदुलभाषी थे। वे अपने मित्रों तथा अपने परिचितों को 'भाई जी' के नाम से ही संबोधित करते थे। गौरतलब है कि हत्या के मामलों में उत्कृष्ट अनुसंधान करने के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें पदक से सम्मानित भी किया गया था। इससे पूर्व भी कई पुलिस पदक से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

मूलतः चूरू जिले के रहने वाले अमित सिहाग ने 1999 में पुलिस विभाग जॉइन किया था। वर्तमान में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की लीगल सेल में कार्य देख रहे थे। उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री हैं। अमित सियाग के पार्थिक शव को उनके पैतृक गांव सुजानगढ़ ले जाया गया। वही पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट, जोधपुर और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 25 अगस्त को जोधपुर में विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में वैदिक जन्म कुंडली, लाल किताब, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, केपी पद्धति और मंत्र ज्योतिष आदि विधाओं से ज्योतिषीय परामर्श दिया जायेगा। 

शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाह ने बताया कि रविवार 25 अगस्त को नागोरी गेट के बाहर स्थित शीतला माता का मंदिर कागा में सुबह 10:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैदिक, जन्मकुंडली, हस्त रेखा, मस्तिष्क रेखा, वास्तु, अंकगणित, टैरो कार्ड, लाल किताब, केपी और मंत्र ज्योतिष चिकित्सा सहित अन्य विधाओं के विद्वान ज्योतिषाचार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। ज्योतिष परामर्श शिविर में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास जन्मकुंडली के माध्यम से लोगों की ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

शीतला माता ट्रस्ट के महासचिव देवेश कच्छवाह ने बताया कि विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 15 से अधिक विद्वान, ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे। इसमें पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, पंडित अभिषेक जोशी, पंडित डॉ. अनीष व्यास, भैरू प्रकाश दाधीच, खींवराज शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, सुकांत पांडे, सपना सारस्वत, नितिका शर्मा, शिवानी गौतम, नीता शर्मा, साकेत भारद्वाज, नीतू जोशी, प्रकाश गौड़, विनोद कानूनगो सहित अन्य ज्योतिषी अपनी सेवाएं देंगे। निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में जोधपुर के अलावा जयपुर, उदयपुर, कोटा, नई दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, सूरत व मुंबई के विद्वान ज्योतिषाचार्य अपनी सेवाएं देंगे।

यह ख़बर भी पढ़े
 https://www.swarnadeepreporter.live/2024/08/blog-post_17.html?m=1

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष पर आमजन का विश्वास बना रहे, इसी उद्देश्य से पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान प्रत्येक माह में विभिन्न शहरों में दो निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित कर रहा है। 11 अगस्त को अजमेर के पश्चात, अब 25 अगस्त को जोधपुर में विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा। आगामी महीनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा व अलवर में निःशुल्क परामर्श ज्योतिष शिविर रखे गए हैं।

श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट के कार्यालयाधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि 25 अगस्त को आयोजित नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक मोबाइल नंबर 8239987201 पर करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, जन्म स्थान और जन्म समय बताएं। जिनके पास जन्मतिथि या जन्म स्थान नहीं है। वे हस्तरेखा, टैरो कार्ड और प्रश्न कुंडली के माध्यम से अपना भाग्य जान सकते हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। मानव मात्र की सेवा को समर्पित हिंदू सेवा मंडल की ओर से बाबा रामदेव के जातरुओं की सेवार्थ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
शिविर संयोजक राकेश गौड़, मदन सैन व दिनेश रामावत ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 3 सितंबर से 14 सितंबर तक बाबा रामदेव मेला शिविर 2024 का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन हजारों जातरुओं को टेबल-कुर्सी पर बैठाकर निशुल्क भोजन करवाया जाएगा। साथ ही जातरुओं की सेवार्थ चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा। शिविर संबंधी पेम्पलेट का विमोचन समाजसेवी व उद्योगपति जे.एम. जोशी व समाजसेवी सुनीता जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू सेवा मंडल के सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही शिविर व सिवांची गेट स्वर्गाश्रम में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर प्रधान महेश कुमार जाजड़ा, प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति, उपाध्यक्ष भैरुप्रकाश दाधीच, प्रेमराज खींवसरा, हेमेंद्र जाजड़ा, सत्यनारायण जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व मंडल पदाधिकारियों ने जी.एम. जोशी व सुनीता जोशी का भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर शॉल व साफा ओढ़ाकर भोगीशैल परिक्रमा में सहयोग के लिए आभार जताया। 

प्रधान महेश कुमार जाजड़ा व प्रधानमंत्री विष्णुचंद प्रजापति ने बताया कि शिविर में भोजन व्यवस्था में  लखमीचंद किशनानी के नेतृत्व में तुलसीदास वैष्णव, प्रेमराज खींवसरा, सोहन सैन, महेंद्र सिंह तंवर, नरेंद्र सिंह गहलोत, श्यामलाल टाक, घनश्याम चौधरी, सुरेंद्र सिंह सांखला, गौरीशंकर वैष्णव, हेमेंद्र सांखी, लीला सैन, मांगी बाई व भगवती सैन सहयोगी होंगे। कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू ने बताया कि कैंप व्यवस्था में डॉ. भैरुप्रकाश दाधीच के नेतृत्व में एडवोकेट एन.डी. नींबावत, ताराचंद शर्मा, सुरेश पारीक, सुरेश सैन, एडवोकेट यतिंद्र प्रजापत, महादेव गुरवानी, हेमेंद्र जाजड़ा, हनवंतराज गांच्छा, राजेंद्र जाजू, कन्हैयालाल सांखी, ओमप्रकाश जांगिड़, गोविंदसिंह राठौड़स बेबी पंवार सहयोगी रहेंगे।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भव्य तिरंगा बाइक रैली को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि आभार। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छावाहा ने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के बावजूद इतनी विशाल संख्या में फोटोग्राफर्स भाइयों ने आकर, जो प्यार जताया है, उसे भविष्य में भी बनाएं रखने की अपील की एवं सभी फोटोग्राफर्स भाइयों का आभार जताया।

ये ख़बर भी पढ़े...
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की भव्य तिरंगा बाइक रैली 15 अगस्त को | https://www.swarnadeepreporter.live/2024/08/15.html

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने कहा कि समस्त फोटोग्राफर्स मेरे भाई, मेरे पिता तुल्य एवं मेरे युवा साथी है। आज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भव्य तिरंगा वाहन रैली को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए (भारी बारिश के बावजूद) पधारे हुए, सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय की गहराइयों से कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। शहर के राजबाग, सूरसागर क्षेत्र में रहने वाली मेहंदी कलाकार रेणु भदरार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष थीम मेहंदी डिजाइन बनाकर लोगों में देश भक्ति का संदेश दिया हैं। रेणू भदरार ने यह थीम मेहंदी लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष मोना हरवानी, हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम पोहानी, शिक्षिका कांता परिहार व स्टूडेंट सुशीला के हाथों पर स्वतंत्रता दिवस थीम पर आधारित मेहंदी डिजाइन बनाकर देश भक्ति का संदेश दिया है। जिसमें भदरार ने इस बार की थीम हर घर तिरंगा, भारत माता, तिरंगा, देश के वीर जवानों के चित्र व स्लोगन लिखे हैं। 
78वें स्वतंत्रता दिवस पर विशेष थीम मेहंदी डिजाइन

गौरतलब है कि मेहंदी कलाकार रेणु भदरार करीब चार सालों से विशेष त्यौहार, विशेष दिवस व जागरूकता संदेश देने वाले थीम पर हाथों में मेहंदी डिजाइन बनाकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करती हैं।
स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के साथ ही कोरोनाकाल में भी रेणू ने मेहंदी के जरिए सकारात्मक संदेश दिया तथा कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की थी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर युवाओं में उत्साह के साथ ही कुछ अलग करने की भावना को लेकर योग दिवस पर भदरार ने योग मुद्राएं दिखाने के लिए अपने हुनर का इस्तेमाल किया। रेणु ने अपनी भाभी के हाथों पर योग की सभी प्रमुख मुद्राएं रचाने की ठानी। इसके लिए उन्होंने भाभी को पूरे 2 घंटे तक बिना हिले-डुले बिठाए रखा। पूरे मनोयोग से मेहंदी द्वारा योग के सारे आसन हाथ में रचा दिए। 

ज्ञात रहे कि रेणु भदरार ने नगर निगम द्वारा आयोजित जोधपुर सावन महोत्सव 2018 में प्रथम पुरस्कार, 2019 में भी प्रथम पुरस्कार हासिल किया हैं। इसी के साथ मारवाड़ समारोह 2019 में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया हैं।
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाहा ने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से निवेदन किया है कि 15 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी फोटोग्राफर्स भाइयों से समय पर आने की अपील की।

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को बरकततुल्लाह खान स्टेडियम, मैन गेट के सामने से दोपहर 12:00 से भव्य तिरंगा बाइक रैली रवाना होकर जलजोग चौराहा, सरदारपुरा 'सी' रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट व सोजती गेट होते हुए पावटा स्थित महावीर उद्यान पर आकर संपन्न होगी।

जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी ने सभी फोटोग्राफर्स साथियों से अपील कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से साथ रहकर इस आयोजन को सफल बनाएं और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की अलख जगाएं एवं जोधपुर शहर को जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की एकता का परिचय दें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी फोटोग्राफर्स हेलमेट या साफा एवं व्हाइट शर्ट पहन कर आए और ज्यादा से ज्यादा दुपहिया वाहन (बाइक) लेकर ही पधारे व इस भव्य आयोजन को सफल बनायें।