जोधपुर। माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ दुर्ग पहुंचे। उन्होंने मेहरानगढ़ के स्थापत्य और शिल्प सौंदर्य की सराहना की। वहां पहुंचने पर उनका "केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस…" की धुन के साथ स्वागत किया गया।
मेहरानगढ़ से उन्होंने जोधपुर के विहंगम दृश्य को निहारा और वहां के संग्रहालय को भी देखा। उन्होेने दुर्ग के सौंदर्य को अनुपम बताते हुए कहा कि इतिहास की यह महती सौगात है।
जोधपुर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन परिसर में महिला पुलिस बैरेक और महिला पुलिस कैंटीन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उनकी जोधपुर की वह पुरानी यादें भी ताजा हो गई जब वे यहां पर पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त थे। उसके बाद जोधपुर में उनकी कोई पोस्टिंग नहीं हो पाई, इसलिए बरसों बाद जब पुलिस महानिदेशक के रूप में पहुंचे तो पुलिस लाइन परिसर को देखकर अपनी कुछ यादों को साझा किया। इस दौरान वहां पर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार के अलावा पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित पुलिस महकमे के अधिकारी और समाजसेवी श्याम कुंभट, निर्मल गहलोत, महेंद्र सिंह राठौड़ और जितेंद्र लोढ़ाभी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजसेवियों के सहयोग से पुलिस लाइन परिसर में इस तरह के नवाचार होने से पुलिस के जवानों और अधिकारियों का हौसला भी मजबूत होता है और यह महसूस होता है कि 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के साथ समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा भी खड़ा है। महिला कैंटीन और महिला बैरेक के उद्घाटन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं की संख्या पुलिस में इतनी ज्यादा नहीं होती थी, मगर अब जिस तरह से संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से सुविधाओं को भी विस्तार करने की जरूरत है। भिवाड़ी की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए वहां भेजा गया है।
शीतला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने बताया कि आम आदमी अपनी कई समस्याओं से ग्रस्त हैं। समाधान के लिए उसे विश्वसनीय ज्योतिषाचार्य नहीं मिल पाता। ऐसे में शीतला माता ट्रस्ट और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान ने अपने जन-सरोकारों से जुड़े रहने का कर्तव्य पालन किया और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। शिविर प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक अनवरत जारी रहा। शिविर में भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने 267 लोगों की जन्मकुंडली के माध्यम से ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान किया। शिविर में ज्योतिष विज्ञान की विभिन्न विधाओं के 15 से अधिक विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने लोगों की समस्याओं का समाधान दिया। शिविर में जयपुर के अलावा अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, नई दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, सूरत और मुंबई के ज्योतिषाचार्यों ने अपनी सेवाएं दी।
इससे पहले ट्रस्ट के पदाधिकारी और ज्योतिषाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र सिर्फ शास्त्र ही नहीं बल्कि पूर्ण विज्ञान है। उन्होंने कहा कि भूतकाल एक सपना होता है जो गुज़र चुका है और भविष्य भी एक सपना है जो हमारे वर्तमान में किए गए कर्मों से जुड़ा है।
शीतला माता ट्रस्ट के महासचिव देवेश कच्छवाह ने बताया कि विशाल निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, पंडित अभिषेक जोशी, पंडित डॉ अनीष व्यास, भैरू प्रकाश दाधीच, खींवराज शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, सुकांत पांडे, सपना सारस्वत, नितिका शर्मा, नीता शर्मा, संकेत भारद्वाज, नीतू जोशी प्रकाश गौड़, सुरेश दवे, विनोद कानूनगो सहित अन्य ज्योतिषी ने अपनी सेवाएं दी। सभी ज्योतिष विद्वानों ने मिलकर लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और सरल उपाय के माध्यम से समाधान देखकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता अनीष व्यास में बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की ओर से जोधपुर की जनता के लिए 15 सितंबर को एक बार फिर विशाल निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित कर रहा है। आगामी महीनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, भीलवाड़ा, अलवर में निःशुल्क परामर्श ज्योतिष शिविर रखे गए हैं।
श्री शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट के कार्यालयाधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि शिविर के समापन पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से सभी ज्योतिषी विद्वानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नक्षत्र लोक ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक जोशी की ओर से सभी विद्वानों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर में पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने सभी विद्वानों और ट्रस्ट के पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ज्योतिष आमजन के लिए है और सरल उपाय के माध्यम से जब लोगों को समस्याओं का समाधान मिलता है तो उनका ज्योतिष के प्रति विश्वास बढ़ता है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के भविष्यवक्ता पंडित डॉ अनीष व्यास ने कहा कि ज्योतिष डराने के लिए नहीं डर को भगाने का अचूक अस्त्र है और समस्या या परेशानी कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो उसका निवारण उससे अधिक ताकतवर होता है। ज्योतिष में समस्याओं का अंतिम पड़ाव है बस समय पर उपाय करने की आवश्यकता है।