Articles by "मंदसौर"
मंदसौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
मंदसौर। अखिल भारतीय मेढ क्षत्रिय समाज की बैठक पुष्कर जी तीर्थ में संपन्न हुई। बैठक में देश भर से स्वर्णकार मेढ क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे। मंदसौर से अखिल भारतीय मेढ क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी भी सम्मिलित हुए।
श्री कारूलाल सोनी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दो प्रस्ताव पारित किए गए।
1. हर परिवार में एक सदस्य को जो स्वर्णकारी कार्य करते हैं, उन्हें बंगाली काम सीखना चाहिए।
2. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का कोई परिवार प्री-वेडिंग शूटिंग नही करायेगा।
यदि समाज का कोई परिवार प्री-वेडिंग शूटिंग करवाते है एवं विवाह के समय सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करते हैं, तो ऐसे विवाह का हर समाज बन्धु विरोध करेगा और ऐसे विवाह आयोजन में सम्मिलित नहीं होगा। श्री सोनी ने बताया कि पुष्करजी महातीर्थ में स्वर्णकार समाज का एक बहुत बडा भवन निर्माणाधीन है। जिसमें 100 कमरे बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से 45 कमरे बनकर तैयार हो चुके है। वहीं इस भवन में भगवान अजमीढ जी का मंदिर भी बनाया जा रहा है एवं भोजनशाला का निर्माण कार्य भी चल रहा है।