Articles by "उदयपुर"
उदयपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
उदयपुर। अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के समस्त आदरणीय बन्धुओं को जानकर हर्ष होगा कि हमारे समाज के अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव दिनांक 01.09.2024, रविवार व 02.09.2024 सोमवार को मोदरान, जिला जालोर, राज. में श्री अणदेश्वर वाटिका, भीमपुरा रोड में श्री अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा द्वारा गठित चुनाव समिति द्वारा सम्पन्न कराये जाएंगे। जिसके लिए दिनांक 23.06.2024 को चुनाव समिति की जयपुर में श्री रविन्द्र जी मंडोरा के यहां बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी श्री कुन्दन सिंह सोनी द्वारा की गई जिसमें चुनाव समिति द्वारा दिनांक 01.09.2024 व 02.09.2024 को होने वाले चुनाव के बारे में प्रस्ताव पास किये गये। जो दिनांक 23.06.2024 से ही इस अधिसूचना द्वारा जारी की जाकर लागू हो गये है।

1- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी के चुनाव से सम्बन्धित अधिसूचना जारी कर आचार संहिता लागू कर दी गई है। जो दिनांक 23. 06.2024 से प्रारम्भ होकर चुनाव सम्पन्न होने तक दिनांक 03.09.2024 तक जारी रहेगी।
2- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी के चुनाव से सम्बन्धित समस्त कार्य चुनाव समिति द्वारा ही सम्पन्न कराये जाएंगे।
3- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी के निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न होने तथा नये अध्यक्ष के शपथ ग्रहण तक कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेगें।
4- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए समस्त भारतवर्ष से / प्रादेशिक / स्थानीय सभाओं के अध्यक्षों / जहां स्थानीय सभाओं का गठन नही हुआ है वहां के सम्माननीय एवं लोकप्रिय समाज बन्धु द्वारा अपने अपने स्थान से प्रतिनिधि सभा हेतु प्रतिनिधियों को भेजा जाना है।
5- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए प्रतिनिधि की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होगी ।
6- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए स्थानीय सभा जहां से प्रथम 50 सदस्यों तक 2 प्रतिनिधि इससे आगे के प्रत्येक 50 सदस्यों के लिए 1 प्रतिनिधि के अनुसार प्रतिनिधि का नाम भेजा जायेगा लेकिन जहां जनसंख्या का घनत्व अधिक है वहां से भी अधिकतम 10 प्रतिनिधियों के नाम ही भिजवा सकेंगें।
7- यदि स्थानीय सभा/शहर से 10 से अधिक प्रतिनिधि के नाम भेजे गये तो 10 प्रतिनिधियों आगे के नाम को चुनाव समिति द्वारा अमान्य कर दिया जाएगा।
8- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए स्थानीय सभा/शहर से प्रतिनिधियों की सूची मुख्य चुनाव अधिकारी/सहायक चुनाव अधिकारी को अधिसूचना जारी होने से ही दिनांक 31 जुलाई 2024 तक भिजवाए जाना आवश्यक है। दिनांक 31 जुलाई 2024 के पश्चात स्थानीय सभा/शहर से प्राप्त प्रतिनिधि सूची को स्वीकार नही किया जाएगा।
9- स्थानीय सभा/शहर से प्राप्त प्रतिनिधियों की सूची प्राप्त होने पर उनकी जांच कर दिनांक 10.08.2024 तक प्रतिनिधियों की सूची प्रकाशित की जायेगी, इस प्रकाशित सूची में वर्णित प्रतिनिधि में से महासभा की कार्यकारिणी के लिये प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र भर सकेगें एवं मतदान करने का अधिकार होगा।
10- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए अध्यक्ष / उपाध्यक्ष-2/ महामंत्री/ संयुक्त मंत्री-4/ कोषाध्यक्ष / प्रचार मंत्री / संगठन मंत्री एवं कार्यकारिणी के सदस्य 17 के लिए नाम निर्देशन पत्र दिनांक 01.09.2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात सांयकाल 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की जांच की जाएंगी जांच करने के पश्चात वैध नाम निर्देशन पत्रों को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये जाएंगे, सायंकाल 5 बजे से 6 बजे तक कोई भी प्रत्याशी अपने नाम जिस पद/कार्यकारिणी सदस्य वापस लेना चाहे वापस ले सकेगा उसके पश्चात अंतिम सूची नोटिस बोर्ड चस्पा की जाएंगी। यदि किसी पद पर एक ही प्रत्याशी रहता है तो उसे निर्विरोध घोषित कर दिया जायेगा एक से अधिक प्रत्याशी होने पर मतदान की प्रक्रिया नियमानुसार अगले दिन की जाएंगी। एक प्रतिनिधि एक ही पद पर चुनाव के लिए खडा हो सकेगा।
11- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए अध्यक्ष/उपाध्यक्ष-2/ महामंत्री/संयुक्त मंत्री-4/ कोषाध्यक्ष/प्रचार मंत्री / संगठन मंत्री एवं कार्यकारिणी के सदस्य 17 के लिए दिनांक 02.09.2024 को प्रातः 10 बजे से लेकर 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया की जाएंगी।
12- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए अध्यक्ष / उपाध्यक्ष-2/ महामंत्री/संयुक्त मंत्री 4/ कोषाध्यक्ष / प्रचार मंत्री / संगठन मंत्री एवं कार्यकारिणी के सदस्य 17 के लिए मतदान पूर्ण होने के पश्चात मतगणना
दिनांक 02.09.2024 को सांयकाल 5 बजे से प्रारम्भ की जाएंगी मतगणना पूर्ण होने पर परिणाम घोषित किये जाएंगे। 
13- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के लिए चुनाव समिति द्वारा उक्त अधिसूचना जारी करने के पश्चात कोई भी प्रतिनिधि अथवा समाज का कोई भी सदस्य किसी भी प्रत्याशी के विरूद्ध किसी भी पूर्व एवं निर्वतमान पदाधिकारी / कार्यकारिणी के सदस्य के विरूद्ध किसी भी प्रकार की मानहानि/अभद्र व्यवहार/अभद्र भाषा/व्यक्तिगत आचरण के बारे में किसी प्रकार कोई मैसेज/व्हाटसअप मैसेज / विडियों/प्रकाशन/प्रचार नही करेगा यदि किसी भी व्यक्ति या प्रतिनिधि के विरूद्ध उक्त कृत्य की शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरूद्ध चुनाव समिति द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएंगा वह मान्य व बाध्यकारी होगा। 
14- अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के कार्यकारिणी चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की कोई आपत्ति / शिकायत होने पर चुनाव समिति द्वारा जो निर्णय लिया जाएंगा वह अंतिम निर्णय होगा। चुनाव समिति में हर विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा।