https://www.swarnadeepreporter.blogspot.com we provide informative content like politics, national, jobs, trade, entertainment & crime hindi news
आबुरोड। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं सिरोही जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, जिला सह संयोजक मनीष लखारा के निर्देशानुसार आबूरोड मंडल में मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई एवं नगर पालिका अध्यक्ष, मगदान चारण की अगुवाई में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम रीको कार्यालय ईएसआई में रखा गया। "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया है। यह एक महत्वपूर्ण अभियान है, इस अभियान से पर्यावरण की रक्षा होगी और पूरे भारत में वृक्षारोपण होगा। जिससे प्रकृति को बहुत बड़ा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। इस वर्ष पड़ी तेज गर्मी के चलते आगामी दिनों में और भी स्थिति खराब होगी इसलिए हम सबको मिलकर पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा एक-एक पेड़ लगाया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, कार्यक्रम जिला सहसंयोजक मनीष लखारा, नगर पालिका अध्यक्ष मगदान चरण, मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई, वरिष्ठ नेता बाबू भाई पटेल, जिला उपाध्यक्ष सतीश सेठी, जिला मंत्री अनुराधा जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, मंडल सह संयोजक प्रेम लोधा, भाजपा नेता राधेश्याम शाख्य, रितीश सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेखा मोदी, लक्ष्मण देवासी, इम्मामुदिन, अजय ढाका, भूपेंद्र सांभरीय, राजेंद्र, मदन कोली, दुर्गेश शर्मा, राजा बंजारा, तपेश सैन, हिमांशु मिश्रा, आकाश माली, दीपेश अग्रवाल, गणेश आचार्य, हरेंद्र सिंह, शेखर माथुर, नटवर सिंह, तुषार त्रिवेदी, सुशीला गहलोत, संगीता शर्मा, दीपक, अलका मोदी, बृजेश्वरी, गोविंद, सागर, निलेश, राहुल, शिवम, प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मंडल संयोजक रवि शर्मा और सह संयोजक प्रेम सिंह लोधा ने सभी का आभार व्यक्त किया।